गोंडा : पिता का पता न बताने पर युवक ने की मारपीट, मामला दर्ज

परसपुर (गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदिहा सपौर में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने एक व्यक्ति से मारपीट कर दी। घटना 26 मई 2025 को दिन में लगभग 11 बजे की है जिसकी सूचना प्रार्थी ने उसी दिन थाना परसपुर में दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।गांव निवासी प्रार्थी रामू लोनिया पुत्र सन्त लाल लोनिया ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि विपक्षी अनिल लोनिया पुत्र नरायन के पिता 25 मई को प्रार्थी के साथ बैठा हुआ था। अगले दिन 26 मई को करीब 11 बजे विपक्षी अनिल प्रार्थी के पास आया और पूछा कि उसके पिता कहां हैं। प्रार्थी द्वारा यह कहे जाने पर कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है तब विपक्षी भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। इसी बात को लेकर विपक्षी ने प्रार्थी को लाठी-डंडा, मुक्के व थप्पड़ से पीटा और जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से चला गया। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित रामू लोनिया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।