उत्तरप्रदेश
Trending

अपरहण या गुमसुदगी में उलझी पारा पुलिस परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई*

नीरज मिश्रा लखनऊ

बीती शनिवार की रात दुकान से घर आ रहा युवक रास्ते से लापता या अपरहण हुआ ! गुट्ठी उलझी /

काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम चकौली का रहने वाला
युवक राहुल रावत उम्र करीब 20 वर्ष जो कि 24/ 5/ 2025 की रात 11 बजे करीब घर जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में गयाब हो गया माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया है*
गयाब हुए युवक के परिजनों ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से चाय की दुकान से घर वापस आ रहा था जब काफी देर रात तक घर नही पहुंचा फोन बंद जाने लगा तो खोज बीन शुरू हुई तो पता चला कि राहुल रास्ते से कहीं लापता हो गया परिजनों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन युवक का कहीं कोई अता-पता नहीं लगा !*
काफी ढूंढने के बाद पीड़ित परिवार ने पारा थाने में दिया लिखित शिकायती पत्र दिया जो गुमशुदगी दर्ज की गई हैं !वही काकोरी थाने में भी गुमसुदगी दर्ज कराई गई है। परिजनों ने बदमाशों द्वारा अपरहण की आशंका जताई है कि राहुल के खाते से 5 लाख रुपये निकाले गए हैं और उसका फोन दो तीन बार खुला है कहीं अपरहण करने वाले बदमाश उसके फोन से पैसे ट्रांसफर करा रहे रहे हैं। पीड़ित परिवार के लोग बैंक जाकर खाते लेनदेन रुकवाया। राहुल के साथ गयाब हुई अन्य समान
1 ( युवक की गाड़ी स्प्लेंडर, नंबर UP 33 HQ 6435 )

2( युवक का मोबाइल नंबर 8303050226 )
*(5 लाख रुपये सोमवार को ट्रांसफार्मर हुए हैं बदमाशों के के खाते में )
*पीड़ित परिवार मोबाइल नंबर ☎️ 7755838972 8810944766*

Related Articles

Back to top button