
➡लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में होटल में हुए विवाद के बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक के शरीर से 3 गोलियां निकाली गईं। घायल युवक बाराबंकी के कुर्सी इलाके का रहने वाला है और RML में उसका इलाज जारी है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भागते हुए नजर आए। पुलिस की 4 टीमें हमलावरों की तलाश में लगी हैं।
➡लखनऊ: निजी स्कूलों की फीस वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन। GPO पार्क में चाय और पंचर की दुकान लगाकर जताया विरोध। कार्यकर्ताओं ने फीस रेगुलेशन बिल की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। लगातार बढ़ रही फीस पर रोक लगाने की उठी मांग।
➡लखनऊ: राजधानी में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने होटल में विवाद के बाद गोली चलाई। घायल युवक के शरीर से 3 गोलियां निकाली गईं। गंभीर हालत में युवक का RML अस्पताल में इलाज जारी है। सीसीटीवी में स्कॉर्पियो सवार बदमाश भागते हुए देखे गए। घायल युवक बाराबंकी के कुर्सी का रहने वाला है। मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का है।
➡लखनऊ-निजी स्कूलों की फीस वृद्धि को लेकर विरोध, GPO पार्क में चाय,पंचर की दुकान लगाकर प्रदर्शन, फीस रेगुलेशन बिल के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया, लगातार फीस वृद्धि को लेकर जताया गया विरोध, राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
➡लखनऊ-लखनऊ में दो गैंग के बीच भयानक गोलीबारी, एक गुट का बदमाश का गोली लगने से घायल, राजधानी में पुलिस व्यवस्था को बदमाशों ने रौंदा, एक गैंगस्टर ने दूसरे गैंग पर अटैक कर दिया, एक बदमाश ने होटल में छिपने की कोशिश की, स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने घुसकर गोली मारी, इंदिरानगर में चौथ वसूली,जमीन कारोबार पर गैंगस्टर हावी , पुलिस की खामोशी या मिलीभगत कुछ सवाल खड़े करती है, स्कॉर्पियो से आए बदमाशों का सीसीटीवी वीडियो वायरल
➡लखनऊ-बीजेपी जिला अध्यक्ष अमरकिशोर को नोटिस जारी, वायरल वीडियो को बीजेपी नेतृत्व ने लिया संज्ञान, महिला के साथ वीडियो वायरल हुआ था, गोंडा जिला अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी, अमरकिशोर से 7 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने नोटिस भेजा
➡लखनऊ-राजधानी में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गोली मारी, होटल में विवाद के बाद बदमाशों ने गोली मारी, घायल युवक के शरीर से 3 गोलियां निकाली गई, गंभीर घायल युवक का RML में इलाज जारी, सीसीटीवी में स्कॉर्पियो सवार भागते दिखाई दिखे, बाराबंकी के कुर्सी का रहने वाला है घायल युवक, हमलावरों की तलाश में 4 पुलिस टीमें लगाई गई, लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡एटा: बाइक पर सवार 3 लोगों पर अचानक पेड़ गिर गया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पेड़ गिरने से रोड पर जाम लग गया। घटना थाना बागवाला क्षेत्र की है।
➡सोनभद्र: जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए विशेष सचिव वित्त जयशंकर दुबे मधुमक्खियों के हमले में मामूली रूप से घायल हो गए। उनके चेहरे पर 5-6 जगह डंक लगे हैं। वे जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे और जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। चोपन सीएचसी में उनका इलाज किया गया। जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
➡फिरोजाबाद:डबल मर्डर की घटना से मचा हड़कंप, पूर्व प्रधान और उसके बेटे की निर्मम हत्या। हत्या का कारण 14 बीघा जमीन के विवाद को बताया जा रहा है। जमीनी विवाद की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
➡सीतापुर: गल्ला मंडी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर। गिरफ्तार युवक पर लखनऊ में बाइक चोरी का मुकदमा था दर्ज। आरोपी कोतवाली नगर पुलिस के हवाले किया गया।
➡फतेहपुर: एसपी ने लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह, पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल सुभाष और किशनपुर थाने की PRV में तैनात सिपाही रोहित को निलंबित किया गया है। विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं।
➡मऊ में साप्ताहिक बंदी का असर देखने को मिला। शासनादेश के बाद रविवार को बाजारों में दुकानें बंद रहीं और साप्ताहिक बंदी का पूरी तरह से अनुपालन कराया गया। प्रशासन की सख्ती के चलते व्यापारियों ने नियमों का पालन किया। आदेश के मुताबिक, बंदी के चलते कर्मचारियों को पूरे माह का वेतन देना अनिवार्य होगा।
➡प्रतापगढ़ में एक सड़क हादसे में युवक को कार ने रौंद दिया। हादसे के बाद युवक गाड़ी में फंस गया और कार ने उसे दूर तक घसीटा। आसपास के लोगों ने कार का पीछा कर उसे रोकवाया। घायल युवक को लोगों ने कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। युवक की मां ने इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की है। यह मामला नगर कोतवाली के सैंया बांध इलाके का है।
➡गोंडा में सोशल मीडिया पर बीजेपी जिला अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में जिला अध्यक्ष महिला के साथ आलिंगन मुद्रा में दिखे हैं। बताया गया है कि रात 9:30 बजे महिला को कार से जिला अध्यक्ष ने लाया था। यह घटना जिला बीजेपी दफ्तर के सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों में भी देखी गई। वीडियो करीब 1 महीने 13 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिला अध्यक्ष अमरकिशोर बम बम ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि वायरल वीडियो उनका ही है और यह 12 अप्रैल का है। उन्होंने बताया कि महिला कार्यकर्ता की तबीयत उस दिन खराब थी, चक्कर आने पर उन्होंने महिला को सहारा दिया था।
➡संभल में एक किसान को एक दिन पूर्व सांप ने काट लिया था। किसान के परिजन पहले उसे झाड़-फूंक कराते रहे, लेकिन आज उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। यह घटना बहजोई कोतवाली क्षेत्र की है।
➡संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र में बिजली घर में बिजली नहीं आने को लेकर विवाद हो गया। आंधी आने के बाद बिजली व्यवस्था चरमरा गई, जिससे नाराज ग्रामीणों ने संविदा कर्मियों से जमकर मारपीट की। इसके साथ ही उन्होंने बिजली घर में कुर्सी और मेज भी तोड़ दी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस घटना की तहरीर पुलिस को दी है। मामला फिलहाल जांच के दायरे में है।
➡पीलीभीत में खेत में काम कर रही एक महिला पर बाघ ने हमला कर उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में काफी हंगामा और आक्रोश फैल गया। बाघ के हमलों को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। वन विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए। यह घटना पीटीआर की हरीपुर रेंज से सटे खिरकिया बरगदिया क्षेत्र की है।
➡फिरोजाबाद- संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आयोजित कांग्रेस की बाइक रैली को रसूलपुर पुलिस प्रशाशन ने गाँव मोडा चौराहे पर रोका इस दौरान जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव,जिला प्रभारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई
➡रायबरेली में हरचंदपुर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर नाबालिग के अपहरण का गंभीर आरोप है। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को कानून के तहत न्यायालय के समक्ष पेश किया। मामला फिलहाल जांच के दायरे में है।
➡बस्ती- एसपी के निर्देशन पर कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग, थाने के हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर कराया गया सत्यापन
➡बिजनौर- मन की बात कार्यक्रम के 122वें संस्कृण में पीएम मोदी ने खेलो इंडिया के खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन, बिजनौर के रहने वाले वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी का का नाम लेकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
➡आगरा -चांदी लूट की कोशिश का CCTV वायरल मामला, DCP सिटी ने मामले का लिया संज्ञान, जांच के आदेश, चांदी से भरे थैले को युवक से लूटने की कोशिश का CCTV, प्रमुख सर्राफा बाजार पीपल मंडी का बताया जा रहा था CCTV, घटना के बाद किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, वायरल वीडियो में एक युवक थैला लेकर जाता दिख रहा, इसी बीच एक युवक उस पर झपट्टा मारता दिख रहा, युवक ने नहीं छोड़ा थैला, गली के कुत्ते ने आरोपी को दौड़ाया, थैला छीनने वाले की शिनाख्त के प्रयास में लगी पुलिस, सर्राफा बाजार पीपल मंडी क्षेत्र का बताया जा रहा सीसीटीवी, थाना छत्ता क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल सीसीटीवी
➡सीतापुर-शातिर बाइक चोर चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ा, पुलिस ने गल्ला मंडी के पास से किया गिरफ्तार, लखनऊ से बाइक चोरी का मुकदमा था दर्ज, सीतापुर के कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला
➡बहराइच में अजब प्रेम की गजब कहानी, प्रेमी के शौक पूरा करने के लिए प्रेमिका बनीं चोर, सोने,चांदी के आभूषण, 40 हजार कैश चोरी किया, प्रेमिका द्वारा की गई 6 से 7 लाख की बड़ी चोरी, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को हिरासत में लिया, जिस घर में करती थी काम, उसी घर में चोरी की , चोरी के पैसों से प्रेमी को दिलवाई बाइक, बाइक समेत कैश,सोने चांदी के आभूषण बरामद,चोरी का सोना खरीदने वाला सुनार गिरफ्त में, शहर के काजीपुरा स्थित घर में की थी चोरी, बहराइच के कोतवाली नगर इलाके का मामला
➡बाराबंकी -तिरंगा यात्रा में पहुंचे मंत्री सतीश शर्मा, भगत सिंह पार्क से शुरु हुई तिरंगा यात्रा. नगर पंचायत कार्यालय तक निकाली तिरंगा यात्रा ,टिकैत नगर नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
➡अलीगढ़ -अलहदादपुर पर मारपीट मामले में पुलिस का एक्शन, मारपीट करने वाले 3 नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, विजय गुप्ता, विजय बजरंगी, और लव कुश गिरफ्तार, गोमांस के आरोप के 4 व्यक्तियों के साथ की थी मारपीट, 13 नामजद,20-25 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया था केस, 3 की गिरफ़्तारी के बाद अन्य की तलाश कर रही पुलिस, थाना हरदुआगंज पुलिस ने की गिरफ़्तारी
➡आगरा -हॉन्गकॉन्ग से साइबर ठग बना रहे निशाना, साइबर ठग आगरा के लोगों को बना रहे निशाना, डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह का सदस्य अरेस्ट, हॉन्गकॉन्ग में बैठे कई सदस्यों की डिटेल हाथ लगी, मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर करते थे ठगी, CBI, ED, SC, पुलिस के अफसर बनकर करते थे कॉल, गिरफ्तारी वॉरंट दिखाकर ठग करते थे डिजिटल अरेस्ट, महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 16,20,000 रुपए, ठग के मोबाइल नंबर,बैंक डिटेल से मिले थे अहम सुराग, रविन्द्र प्रसाद वर्मा निवासी धींगपुर गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त अपना कमीशन लेता था, थाना साइबर क्राइम टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
➡मध्यप्रदेश-बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ गिरफ्तार हुआ, महिला के साथ खुलेआम अश्लीलता की थी, एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ अश्लीलता की थी, वीडियो वायरल के बाद मंदसौर पुलिस ने पकड़ा, मंदसौर पुलिस ने CCTV में दिख रही गाड़ी जब्त की, महिला की भी मंदसौर पुलिस कर रही तलाश
➡गोंडा-गोंडा के बीजेपी जिलाध्यक्ष एक नया वीडियो वायरल, कांड के पहले कैसे महिला नेता को लेकर पहुंचे थे, महिला नेता को लेकर पार्टी ऑफिस पहुंचे जिलाध्यक्ष, सीसीटीवी में साफ दिख रहा है अमर किशोर कश्यप, खुद ही गेट कीपर, खुद ही रास्ता क्लियर करवाया, महिला नेता को पार्टी ऑफिस में आराम करवाने ले गए , गाड़ी से उतार कर पार्टी ऑफिस में ले गए जिलाध्यक्ष, BJP प्रदेश मुख्यालय की तरफ से जिलाध्यक्ष को नोटिस