GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सहन दरवाजे के सामने जलजमाव वाले गड्ढे में गिरने से मासूम बच्ची की मौत, गांव में पसरा मातम

परसपुर (गोंडा) : थाना क्षेत्र परसपुर के मरचौर गांव के पुरवियन पुरवा में एक दर्दनाक हादसे में चार वर्षीय मासूम की जान चली गई। सहन दरवाजे के सामने खेल रही बच्ची मान्या मिश्रा पानी से भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुमन मिश्रा पत्नी नीरज मिश्रा ने थाना परसपुर को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री मान्या सहन दरवाजे के सामने खेल रही थी। खेलते-खेलते वह नल के पास बने जलजमाव वाले गड्ढे में गिर गई, जो बारिश के पानी से भरा हुआ था। डूबने के कारण मासूम की मौत हो गई।थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोंडा भेजा गया है। हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया । वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखी है।

Related Articles

Back to top button