
➡लखनऊ-28 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर, अंशु जैन सीओ बागपत, गौरव शर्मा सीओ फतेहपुर, अवधेश कुमार पांडेय सीओ तकनीकी सेवाएं यूपी, सुधांशु शेखर सीओ एसटीएफ लखनऊ, अजीत चौहान सीओ हरदोई, सुरेश कुमार सीओ कन्नौज, अजय त्रिवेदी सीओ एसीओ मुख्यालय लखनऊ, सुनील कुमार वर्मा सीओ यूपीपीसीएल अलीगढ़, अभयनाथ मिश्र सीओ संतकबीरनगर बनाए गए, देवेंद्र कुमार सेकेंड सीओ चंदौली, श्वेता आशुतोष ओझा सहायक सेनानायक 20वीं वाहिनी PAC, मनोज कुमार सिंह CO झांसी,अजय सिंह CO आजमगढ़, राजीव कुमार सिसोदिया सीओ रेलवे सहारनपुर बने, सतीश चंद्र शुक्ला CO भदोही, अमित सक्सेना ACP गाजियाबाद, रजनीश यादव CO बलिया, हरिराम यादव CO देवरिया, विनीत कुमार मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़, विनीत सिंह ACP लखनऊ, प्रीमत पाल सिंह CO मथुरा, जितेंद्र परिहार CO खीरी, अपेक्षा निम्बाडिया CO शामली, सृष्टि सिंह सीओ औरैया, राजेश कुमार राय सीओ सोनभद्र, नागेंद्र कुमार चौबे सीओ सीतापुर, अभय राय सीओ इटावा
➡लखनऊ-सुभासपा के दो नेताओं ने दिया इस्तीफा, प्रदेश संगठन मंत्री युवा मोहम्मद यासिर का इस्तीफा, प्रदेश सचिव युवा अभय सिंह का इस्तीफा
➡लखनऊ-बिजली कर्मियों के हड़ताल के एलान के बाद बैठक, जलकल विभाग में अफसरों की बैठक, जलापूर्ति बनी रहे इसको लेकर बुलाई गई बैठक, बिजली कर्मियों का 29 मई को प्रस्तावित कार्य बहिष्कार, जलकल MD कुलदीप सिंह ने बैठक की
➡लखनऊ -लोकभवन में SSF बटालियन की मॉकड्रिल, आतंकवादी हमले को देखते हुए की मॉकड्रिल , लोकभवन में है CM योगी का कार्यालय, अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय भी हैं परिसर में
➡लखनऊ-मुख्य अग्निशमन अधिकारियों का तबादला, विजय कुमार सिंह सीएफओ रामपुर बने, मंगेश कुमार सीएफओ कौशाम्बी बने
➡नोएडा -20 हज़ार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, पुलिस ने बदमाश विकास को किया गिरफ्तार, थाना फेस 1 पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई
➡आगरा में निकाली गई तिरंगा यात्रा, सेना के सम्मान में निकाली गई यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद निकाली गई यात्रा, सांसद नवीन जैन ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ
➡रामपुर -डंपर की नम्बर प्लेट पर कालिख पोती गई, कालिख पोतकर लाया जा रहा कलेक्ट्रेट में रेत, सरकारी भवन के निर्माण के लिए लाया गया रेत
➡गोरखपुर-पत्नी की बेवफाई से नाराज व्यक्ति टावर पर चढ़ा, एयरटेल के ऊंचे टावर पर चढ़ा एक व्यक्ति, व्यक्ति ने एक युवती से की थी लव मैरिज शादी, युवती को उसने मेहनत कर शहर में पढ़ाया, युवती शहर में 1 निजी फर्म में करने लगी कार्य, पत्नी का संबंध अन्य व्यक्ति से हो गया-पति, एक बार शिकायत पर पुलिस चौकी पर बातचीत, सुधार न होने पर पीड़ित व्यक्ति चढ़ा टावर पर, पत्नी से सामान वापस करने की कर रहा मांग, पत्नी को बुलाकर सामान वापस करने की मांग, SHO व्यक्ति को उतारने का कर रहे हैं प्रयास, गोला क्षेत्र के बघौरा चौराहे का मामला
➡महोबा -लाठी से पीटकर युवक की हत्या, हत्या कर मौके से हमलावर फरार ., एक महिला,एक युवक ने मिलकर हत्या की, मौके पर मृतक की बाइक व लाठी बरामद, कबरई थाना क्षेत्र के रास पहाड़िया की घटना
➡पटना-तेज प्रताप यादव ने अपने रिश्ते को लेकर पोस्ट किया…”, 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हूं, हम दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, तेज प्रताप ने निजी जीवन को लेकर बड़ा खुलासा किया, RJD नेता तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर पोस्ट किया
➡अयोध्या -धार्मिक प्रतीक के रूप में कलश स्थापित, एयरपोर्ट चौराहे पर स्थापित हुआ कलश, अयोध्या विकास प्राधिकरण ने स्थापित कराया
➡कानपुर-डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कार, बाइक से टकराया, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, घाटमपुर के पतारा इलाके का मामला
➡कौशाम्बी -निजी विद्यालय में लगी भीषण आग, पांच कमरों में आग लगने से हड़कंप, क्लासरूम में रखा फर्नीचर जलकर राख, मंझनपुर तहसील इलाके का मामला
➡अमेठी-जगदीशपुर में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में शौर्य तिरंगा यात्रा, MLA सुरेश पासी और बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
➡अयोध्या-राम सरस्वती मेडिकल सेंटर अरकुना पर छापा, सीएमओ सुशील कुमार बालियान ने मारा छापा, मौके पर मिली खामियां ओटी, दवा स्टोर सीज
➡दिल्ली -एनडीए की कल एक दिवसीय विचार मंथन बैठक, पीएम नरेंद्र मोदी बैठक की अध्यक्षता करेंगे, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल, गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल होंगे, एनडीए के सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे हिस्सा, सुशासन और सर्वोत्तम प्रथाओं पर सभी चर्चा करेंगे
➡संभल -यौन शोषण को लेकर 2 और आरोपी गिरफ्तार, युवतियों को झाड़ फूंक कर पैसों का लालच देते थे, धन वर्षा का लालच देकर करते थे यौन शोषण, मार्च में गैंग के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, इस गिरफ़्तारी से पूर्व दर्जनों लोग जा चुके हैं जेल, थाना धनारी क्षेत्र का मामला
➡बाराबंकी -बिहार के मार्फिन तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्कर को बदोसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार, 100 ग्राम मार्फिन व नगदी भी बरामद की गई, कोतवाली बदोसराय के मरकामऊ चौराहे का मामला
➡सहारनपुर-छात्र की गोली मारकर हत्या का मामला, हत्या करने वाले अभियुक्त के साथ मुठभेड़, छात्रों के दो गुटों में हुआ था खूनी संघर्ष, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार , अवैध असलहा,घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद, थाना नागल क्षेत्र का मामला
➡शाहजहांपुर-ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत, घर के बाहर खेल रहा था मासूम बच्चा, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार, थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम लखनापुर की घटना
➡सीतापुर-अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर, नगर कोतवाली क्षेत्र के महिला थाने का मामला
➡सोनभद्र-साड़ी का फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या, जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम चतरवार की घटना
➡हरदोई-संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक युवती की मौत, परिजनों ने मौत के कारणों से जताई अनभिज्ञता, संडीला कस्बे के तरफ मंडई अतरौली रोड का मामला
➡बिजनौर-व्यापारी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस गाड़ी की वीडियो भी बनाकर की वायरल, थाना चांदपुर पुलिस के सीतामठ चौकी का मामला
➡अम्बेडकरनगर-BJP विधायक धर्मराज निषाद की तबियत बिगड़ी, सपा विधायक राम अचल राजभर की तबियत खराब, इलाज कराने पहुंचे जिला अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों विधायक स्वस्थ्य
➡जालौन-जन्म प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही का मामला, लापरवाही पर ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई, ग्राम पंचायत अधिकारी इंद्रजीत सिंह राणा निलंबित, डीएम राजेश कुमार पांडेय ने किया निलंबित, ग्रामीण ने थाना समाधान दिवस में की थी शिकायत, कालपी तहसील क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज-एसआरएन अस्पताल पर इलाहाबाद HC की टिप्पणी, एसआरएन पर तीखी टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन, डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने किया शाम को निरीक्षण, हाईकोर्ट की नाराजगी और फटकार के बाद निरीक्षण, डीएम को निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियां, हाईकोर्ट के आदेश का किया जाएगा अनुपालन-DM, सरकारी डॉक्टरों के द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में प्रैक्टिस, प्रैक्टिस करने के मामले में LIU से कराई जाएगी जांच, मरीजों को बाहर की दवा न लिखने के लिए कहा जाएगा, माफियाओं के चंगुल में है एसआरएन अस्पताल- कोर्ट
➡सिद्धार्थनगर-बानगंगा नदी में नहाने गए 2 किशोर लापता, मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद, अब तक दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं, जिला मुख्यालय के बेलसर की