उत्तरप्रदेश
Trending

अभी तक की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ में नेपाल से घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी संदिग्धों की गतिविधि को लेकर बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर की सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसएसबी ने 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है। लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या को संभावित निशाना बताया जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ का प्रयास कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार करीब 37 संदिग्ध नेपाल में हैं और वे किसी तरह भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं।

➡लखनऊ में भिखारी गिरोह की निगरानी अब AI कैमरों से की जाएगी। स्मार्ट सेफ सिटी कंट्रोल रूम में DM ने 19 चौराहों पर निगरानी के लिए टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, टेढ़ी पुलिया और सीतापुर रोड जैसे बाहरी इलाकों में भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही बाल भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

➡लखनऊ में राज्य सरकार ने न्यूनतम 2000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पार्क बनाने का निर्देश दिया है। नगर निगमों में 20 लाख से 3 करोड़ रुपए की लागत से पार्क बनाए जाएंगे, जबकि पालिका परिषदों में 20 लाख से 75 लाख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण होगा। इन पार्कों में 75% क्षेत्रफल में पौधारोपण कर हरियाली विकसित की जाएगी।

➡लखनऊ के राजकीय आईटीआई अलीगंज ने टाटा मोटर्स के साथ एमओयू किया है। इसके तहत 16 तकनीकी व्यवसायों के छात्रों को टाटा प्लांट में प्रशिक्षण मिलेगा। पढ़ाई के साथ 6 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को हर महीने 10,100 रुपए का मानदेय (स्टाइपेंड) दिया जाएगा। इसके अलावा, छात्रों को मुफ्त कैंटीन और बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

➡लखनऊ के लोहिया संस्थान को जल्द 338 नए डॉक्टर मिलेंगे। इसमें प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत स्थायी डॉक्टर शामिल होंगे। जून तक डॉक्टरों की तैनाती होने की उम्मीद है।

➡लखनऊ में अब मदरसों में कामिल और फ़ाज़िल डिग्री वाले शिक्षक नहीं बन सकेंगे। योग्यता के विषयवार और कक्षावार पुनर्निर्धारण के बाद ही भर्ती होगी। सरकार के आदेश के बाद मदरसा संचालकों में हड़कंप मचा है। सुप्रीम कोर्ट ने इन डिग्रियों को असंवैधानिक घोषित किया है।

➡लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने राहत और बचाव कार्य तुरंत संचालित करने, क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वेक्षण करने, जनहानि और पशुहानि होने पर राहत राशि वितरण करने, घायलों का समुचित उपचार कराने और फसल नुकसान का आंकलन कर आख्या शासन को भेजने का आदेश दिया है। साथ ही जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर कराने को भी कहा गया है।

➡लखनऊ में यूपी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को आयोग को गुमराह करने और गलत बयानी देने के आरोप में दंड का नोटिस भेजा गया है। राज्य सूचना आयुक्त मो. नदीम की पीठ ने यह नोटिस जारी किया है और पूछा है कि क्यों ना रजिस्ट्रार पर जुर्माना लगाया जाए। यह मामला अनुदानित मदरसा प्रबंधकों के नामों की सुनवाई से संबंधित है।

➡लखनऊ में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश की संपत्ति का ब्यौरा तलब किया गया है। उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि विजिलेंस जांच तेज कर दी गई है। हमीरपुर और अलीगढ़ में उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही अन्य जिलों में भी भ्रष्टाचार के जरिए खड़ा किए गए उनके साम्राज्य की जांच की जा रही है।

➡बरेली में नाला सफाई में लापरवाही बरतने वाली 10 फर्मों को नगर आयुक्त ने नोटिस जारी किया है। मौके का निरीक्षण कर सभी ठेकेदारों और अभियंताओं को तलब किया गया है। यदि दुबारा कोई कमी पाई गई तो संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

➡बलिया के उभाव थाने क्षेत्र में हल्दीरामपुर घाट से लगभग 200 मीटर दूर अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

➡अमेठी के कोतवाली क्षेत्र गुगुवाछ पॉवर हाउस के पास दो दीवारों के बीच कई गाय और गोवंश फंस गए हैं। ग्रामीणों ने जानवरों को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

➡श्रावस्ती के इकौना ब्लॉक के मोहनीपुर गांव में खेत में लगे बाड़े को हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। इस झड़प में महिला और बुजुर्ग समेत 5 लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

➡हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरवा इलाके में डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मियों का कारनामा सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन दीनदयाल पटेल ने शिकायतकर्ता से गाली गलौज की। साथ ही, वीडियो बनाने वाले पत्रकार का मोबाइल भी तोड़ दिया गया।

➡श्रावस्ती के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। SP ने SSB टीम के साथ मोतीपुर कला गांव में सुरक्षा बैठक की। जंगलों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है और बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

➡दिल्ली में रेलवे यात्रियों के लिए पीएम मोदी ने बड़ा तोहफा दिया है। वे देशभर के 103 ‘अमृत स्टेशन’ का उद्घाटन करेंगे, जिसमें यूपी के 19 स्टेशन भी शामिल हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों का पुनर्विकास और आधुनिकीकरण किया जाएगा। बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, स्वामी नारायण छपिया, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, रामघाट हाल्ट, इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी, हाथरस सिटी, सुरेमनपुर, बिजनौर, सहारनपुर, फतेहाबाद, गोवर्धन, ईदगाह आगरा जंक्शन, पोखरायां, गोविंदपुरी और करछना जैसे कई स्टेशन इस योजना के अंतर्गत आते हैं।

➡अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के व्यवहार को लेकर दुनियाभर की कूटनीति समुदाय में सन्नाटा छाया हुआ है। व्हाइट हाउस में हाल ही में राष्ट्राध्यक्षों के साथ ऐसा व्यवहार देखा गया है जो कूटनीति की दुनिया में पहले कभी नहीं हुआ। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की, कनाडा के प्रधानमंत्री और अब दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा को ट्रंप और उनके डिप्टी ने लाइव कैमरों के सामने “घात लगाकर” घेरा, जिससे वे सकपका गए। ज़ेलेंस्की के साथ हुए व्यवहार ने भी सभी को हैरान कर दिया था, वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री को भी ट्रंप ने खरी-खोटी सुनाई थी। कूटनीति के विशेषज्ञ मानते हैं कि इस समय राष्ट्राध्यक्षों का व्हाइट हाउस जाना “खतरे से भरा” हो गया है क्योंकि ट्रंप और उनके डिप्टी किसी को भी ज़लील करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।


Related Articles

Back to top button