
नीरज मिश्रा लखनऊ
लखनऊ। राजधानी के कमिश्नरेट थाना माल क्षेत्र में मवई निवासी मृतक राम केशन की गला दबाकर पीट पीट कर की गई हत्या: पीड़ित परिवार।
माल थाना प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद पर परिजनों ने लगाएं गम्भीर आरोप:पीड़ित परिवार।मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या के आरोपियों को बचाने का लगाया गम्भीर आरोप वहीं मामले को पुलिस टालना चाहती है :पीड़ित परिवार।
इस घटनाक्रम के सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद से जानकारी की गई तो उन्होंने साफ़ तौर पर घटना क्रम को संदिग्ध बताते हुए मौत को हार्डअटैक बताया है पीड़ित परिवार के परिजनों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए की बहस बाज़ी।
इस गम्भीर घटना को देखते हुए क्षेत्र में तनाव व्याप्त है घटना पर पुलिसकर्मियों के साथ पीएसी बल तैनात कर दिया गया है
पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।