
➡लखनऊ- यूपी में 14 आईएएस अफसरों के तबादले, दीपक कुमार एटीसी बनाए गए, दीपक कुमार को कृषि उत्पादन का अतिरिक्त प्रभार, मंगला प्रसाद सिंह डीएम बलिया, अनुनय झा डीएम हरदोई बने, संतोष कुमार डीएम महाराजगंज बने, प्रवीण लक्षकार जेएमडी जल निगम बने, जयेंद्र कुमार नगर आयुक्त अयोध्या बने, मृणाली जोशी सीडीओ सिद्धार्थनगर बनीं, रविंद्र कुमार विशेष सचिव कृषि बने, ज्ञानेंद्र सिंह डीएम पीलीभीत बने, संजय सिंह विशेष सचिव संस्कृति बने, अपूर्वा दुबे निदेशक सूडा बनाई गईं, कुलदीप मीणा विसी अलीगढ़ प्राधिकरण बने, श्रीमती निशा सीडीयो बुलंदशहर बनीं, प्रेरणा शर्मा विशेष सचिव उद्यान बनीं
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.15 बजे सूचना विभाग की बैठक में हिस्सा लेंगे, 10.30 बजे पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की समीक्षा करेंगे, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की समीक्षा करेंगे सीएम, 6 बजे खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे
➡लखनऊ- देर रात 6 पीसीएस अफसरों का तबादला, प्रकाश चन्द्र एडीएम हाथरस बने, शिव नारायण एडीएम बागपत बने, विनीत कुमार सिंह एडीएम गाजियाबाद बने, हिमांशु वर्मा एडीएम गोरखपुर बनाए गए, उत्कर्ष श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर बने, अलंकार अग्निहोत्री नगर मजिस्ट्रेट बरेली बने
➡लखनऊ- लखनऊ और नोएडा के सवरेंगे पार्क, 73 करोड रुपए का बजट हुआ पास, पार्को और स्मारकों का सौंदर्यकरण होगा, 3 प्रमुख पार्किंग पीपीपी मोड पर संचालित होगी, 1090 रिवर फ्रंट की पार्किंग पीपीपी मोड पर होगी, व्यवस्थित और बेहतर पार्किंग की होगी सुविधा
➡लखनऊ- अंसल मामले में 1 जुलाई को सुनवाई, NCLAT ने पक्षों को सुनने का दिया समय, NCLT ने अंसल को दिवालिया घोषित किया , LDA ने ठोका है 4 हज़ार करोड़ का दावा, LDA ने NCLAT का दरवाजा खटखटाया था
➡लखनऊ – पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे माल्यार्पण, सुबह 7.30 बजे अजय राय प्रतिमा पर माल्यार्पण, कालीदास चौराहे पर होगा कार्यक्रम, 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पुण्यतिथि मनाएंगे
➡लखनऊ- महिला नायब तहसीलदार से अभद्रता, एएसपी पर एफआईआर दर्ज, सरकारी काम में बाधा डालकर बंधक बनाया, गोली मारने की धमकी दी, कुमकुम मिश्रा ने दर्ज कराई एफआईआर, वीरेंद्र कुमार पर बिजनौर थाने में केस दर्ज, पुलिस मामले की जांच में जुटी
➡लखनऊ- सपा प्रमुख का कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट, रोकथाम के लिए सरकार समय रहते चेते- अखिलेश , बदइंतज़ामी की चूक फिर से न दोहराए- अखिलेश, इस बार सजगता की और भी अधिक ज़रूरत.
➡लखनऊ- बाइक पर बैठी महिला ने चालक को पीटा, चलती बाइक में चप्पल से पिटाई की, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, खुर्रमनगर चौराहे के पास का मामला.
➡अलीगढ़- चलती प्राइवेट बस बनी आग का गोला, 60 यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान, पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची, यात्रियों का सभी सामान जलकर हुआ राख, चालक परिचालक मौके से हुए फरार , थाना सासनी गेट के मथुरा बाईपास हाईवे की घटना
➡कन्नौज- ट्रैफिक पुलिस ने बच्चों को समझाया ट्रैफिक नियम, स्कूल पहुंच बताये वाहन चलाने के नियम, सही जवाब देने वालों को किया पुरस्कृत, छिबरामऊ के स्कूल में पुलिस की पाठशाला
➡रायबरेली- PWD विभाग जेई की कार्य बहिष्कार की चेतावनी, 13 अवर अभियंताओं की पत्र के जरिए चेतावनी, विभागाध्यक्ष मुकेशचंद्र शर्मा को सौंपा ज्ञापन, धमकी देने वाले दबंग पर कार्रवाई की मांग की.
➡रायबरेली- ड्रग इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह ने मारा छापा, 13 दवाओं की बिक्री पर लगाई रोक, नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री में गड़बड़ी, घसियारी मंडी स्थित देवी फार्मा में छापेमारी
➡बांदा- अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर गिरी, कार चालक और सवार मामूली घायल, पुलिस ने रेस्क्यू कर कार को निकाला, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡हरदोई- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में घायल, सीएचसी में भर्ती, अवैध असलहा, कारतूस, चोरी की बाइक बरामद, घायल आरोपी पर कुल सात केस हैं दर्ज, कासिमपुर के गौसगंज रोड की घटना
➡गाजियाबाद- पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, इनामी लुकमान साथी अकरम संग गिरफ्तार , जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल, भर्ती, लुकमान पर 6, अकरम पर 22 मुकदमे दर्ज, टीला मोड थाना इलाके में हुई मुठभेड़
➡हरदोई- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, जवाबी कार्रवाई में घायल, सीएचसी में भर्ती, अवैध असलहा, कारतूस, चोरी की बाइक बरामद, घायल आरोपी पर कुल सात केस हैं दर्ज, कासिमपुर के गौसगंज रोड की घटना
➡बहराइच – कलयुगी भाई ने सगी बहन संग किया रेप, पुलिस ने आरोपी भाई पर दर्ज की FIR, मेडिकल परीक्षण के लिए भेजी गई किशोरी, जिले के थाना फखरपुर इलाके का मामला
➡नैनीताल- कालाढूंगी में पुलिस का सत्यापन अभियान, डीएम नैनीताल के निर्देशों पर अभियान, बिना सत्यापन रह रहे लोगों पर शिकंजा, सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिकों पर जुर्माना.