
➡लखनऊ: दूसरे बड़े मंगल के अवसर पर सांसद दिनेश शर्मा के आवास पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में साधु-संत समाज और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और भक्ति का प्रतीक बना।
➡लखनऊ-PWD में तैनात मुख्य अभियंता पर गंभीर आरोप, 2 राज्य मंत्री और विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, मंत्री बलदेव औलख,मयंकेश्वर शरण ने की शिकायत, बीजेपी MLA वीर विक्रम सिंह ने भी शिकायत की, सीएम के नाम पत्र लिखकर लगाए गंभीर आरोप, PWD मुख्यालय में तैनात हैं मुख्य अभियंता रामनाथ सिंह, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप को लेकर सीएम से शिकायत
➡लखनऊ-बचपन में खोया बेटा 22 साल बाद लौटा, अपने पैतृक घर निगोहां लौटकर आया सोनू, 12 साल की उम्र में दिल्ली में लापता हुआ था, पढ़ाई न करनी पड़े इसलिए घर से चला गया था, मुंबई में रहकर पार्सल-ट्रांसपोर्ट का कर रहा था काम, 22 साल बाद पहुंचा अपने पैतृक गांव निगोहां, मां ने नहीं पहचाना फिर सुनाई बचपन की कहानी, सोनू को देख परिवार में दिवाली जैसा माहौल, आस पास के गांव के लोगों का लगा हुजूम, निगोहां गांव में सोनू को देखने का लगा हुजूम
➡लखनऊ-प्रदेश में आईटीआई चलो अभियान की शुरुआत, युवाओं के कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा, सभी DM से अभियान को सफल बनाने की अपील, युवा जनशक्ति तैयार करना योगी सरकार का लक्ष्य
➡बुलंदशहर: ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव सुनपेड़ा में नहाते वक्त नाबालिग शहजाद डूब गया। 18 घंटे बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है। गोताखोर और NDRF की टीम बचाव और खोज अभियान में जुटी है। परिवार और गांव में चिंता की लहर है।
➡अलीगढ़: अतरौली थाना इलाके में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
➡लखनऊ – नगर आयुक्त गौरव कुमार का अफसरों पर लगाम नहीं, नगर निगम अधिकारियों,कर्मचारियों की लापरवाही जारी , सुबह 10.30 बजे भी अधिकारी अपने कमरे में नही बैठते , मीटिंग का बहाना बनाकर अधिकारी पहुंचते हैं लेट , अपर नगर आयुक्त से लेकर कर्मियों की सीट खाली, नगर आयुक्त गौरव कुमार की मौजूदगी में लेट लतीफी , लखनऊ नगर निगम का बुरा हाल, अफसर मौज कर रहे
➡कन्नौज- इंजेक्शन लगने के बाद युवती की मौत का मामला, पुलिस ने प्रदर्शकारियों पर दर्ज की एफआईआर , उपनिरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ने दर्ज कराई FIR, 15 नामजद समेत 25 अज्ञात महिलाओं,120 पुरुषों पर केस, युवती की इंजेक्शन लगने के बाद हुई थी मौत, मौत से गुस्साएं लोगों ने किया था थाने का घेराव, छिबरामऊ कोतवाली में प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज , श्रीकृष्णा अस्पताल में युवती की हुई थी मौत
➡कानपुर देहात: रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरी निवादा गांव में एक महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव फंदे से लटकता देख ससुर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
➡लखनऊ: यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। मलिहाबाद, बीकेटी, इटौंजा और कठवारा में यूरिया महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। बेलगढ़ा के किसान विनोद कुमार ने मौर्या खाद भंडार पर अधिक वसूली का आरोप लगाया। जिला कृषि अधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
➡बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर में सट्टा खेलते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹30,388 नकद और 6 मोबाइल फोन बरामद किए। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय की अगुवाई में की गई।
➡कौशाम्बी: फाजिलपुर गांव में बिना आवेदन के 60 से ज्यादा लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बन जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि ढाई साल पहले यहां लक्ष्मी नारायण मौर्य सचिव थे। ब्लॉक स्तर पर जब डाटा खंगाला गया तो कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
➡जालौन: कालपी कोतवाली क्षेत्र में चोर ने घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया। लेकिन कमरों के गेट तोड़ने में वह नाकाम रहा। अंत में दीवार फांदकर चोर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
➡बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर में सट्टा खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 30,388 रुपये नकद और 6 मोबाइल फोन बरामद किए। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय की देखरेख में हुई।
➡बलिया: फेफना थाना क्षेत्र के औदी गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे बुजुर्ग की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
➡कौशाम्बी: फाजिलपुर गांव में बिना आवेदन के 60 से ज्यादा लोगों के जन्म प्रमाण पत्र बन जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि ढाई साल पहले यहां लक्ष्मी नारायण मौर्य सचिव थे। ब्लॉक स्तर पर जब डाटा खंगाला गया तो कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
➡बलिया: फेफना थाना क्षेत्र के औदी गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे बुजुर्ग की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
➡दिल्ली – दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली सरकार ने विधायक निधि घटाई , विधायक निधि 15 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ की
➡दिल्ली – आप नेता मनीष सिसोदिया का बयान, हम नई स्टूडेंट विंग लेकर आए हैं – सिसोदिया, आज देश में बहुत से सुधार की जरूरत- सिसोदिया, AAP देश में अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स बनी- सिसोदिया , 5 फीसदी यूनिवर्सिटी में ही चुनाव हो रहे- सिसोदिया
➡प्रयागराज में बदमाशों के हौसले बुलंद, कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने की लूट, एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, 85 हजार रुपया लूटकर बदमाश फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बहरिया इलाके का मामला
➡वाराणसी-गेस्ट हाउस के कमरे में मिला नाबालिग का शव, कमरे में फंदे से लटकता मिला नाबालिग का शव, 23 मई को होने वाली CUET की परीक्षा देने पहुंची थी, जौनपुर से 1 दिन पूर्व वाराणसी आई थी युवती, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस, फॉरेंसिक टीम, शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस, सिगरा थाना क्षेत्र का मामला
➡झांसी-पीने के पानी को लेकर सड़क जाम, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, चिलचिलाती धूप में महिलाओं का प्रदर्शन, कई किमी तक झांसी-ललितपुर लिंक रोड जाम , वाहनों की लगी कई किलोमीटर तक लंबी कतारें, बबीना थाना क्षेत्र की घटना
➡फिरोजाबाद में किसान नेताओं की दबंगई, सब इंस्पेक्टर,पुलिसकर्मियों से की अभद्रता, बिना अनुमति के कर रहे थे कार्यक्रम, पुलिस को हड़काते किसान नेताओं का वीडियो, एसएसपी ने FIR दर्ज करने के दिए आदेश, थाना नगला खंगर क्षेत्र का मामला
➡हापुड़ – हापुड़ में हाईवे पर बड़ा हादसा, सवारियों से भरा कैंटर पलटा, कैंटर में भरी थी करीब 60 सवारियां , करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल , घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती , 3 लोगों को हायर सेंटर किया रेफर, सभी लोग बिहार से कैराना जा रहे थे, नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡फतेहपुर-अवैध मौरंग खनन का अड्डा बना फतेहपुर जिला, कोर्रा कनक खंड संख्या 2 में अवैध मौरंग खनन, यमुना नदी की जलधारा में अवैध मौरंग खनन जारी, खनन माफिया ने नदी में हैवी पोकलैंड मशीनें उतारी, मुख्यमंत्री ने अवैध खनन रोकने का आदेश दिया था, शासन के आदेश के बाद भी फतेहपुर में अवैध खनन, फतेहपुर में NGT के नियमों की उड़ाई जा रहीं धज्जियां, खनन अधिकारी से लेकर प्रशासन तक एक्टिव नहीं, ललौली के कोर्रा कनक खंड संख्या 2 में अवैध खनन
➡बांदा-बैंक में घुसे संदिग्ध युवक ने काटा बवाल, कर्मचारियों से की गाली-गलौज, धक्का मुक्की, कैशरूम में घुसे युवक से पूछताछ पड़ी भारी, वकील के भेष में युवक घुसा था कैशरूम में, नगर कोतवाली क्षेत्र SBI मुख्य शाखा की घटना
➡मेरठ कॉलेज के पूर्व प्रेसीडेंट पर हमले का मामला, कुलपति का विरोध, हंगामा करने वालों पर केस दर्ज, कुलपति की ओर से CCTV के आधार पर केस दर्ज, आरोपी सिद्धार्थ कसाना के जेल जाने के बाद सियासत, कसाना पक्ष आज यूनिवर्सिटी कैंपस में करेगा प्रदर्शन, कसाना की गिरफ्तारी को गुर्जर अपमान बताया जा रहा, CCSU में प्रदर्शन को लेकर पुलिस, विवि एलर्ट मोड पर, सिद्धार्थ कसाना के खिलाफ हरियाणा, यूपी में केस हैं, कसाना के दो साथियों को नही पकड़ पाई है पुलिस, सिद्धार्थ, गैंग ने शुभम मलिक पर किया था हमला
➡दिल्ली-IB डायरेक्टर का कार्यकाल एक साल और बढ़ा, तपन कुमार का कार्यकाल 1 साल बढ़ाया गया, IB प्रमुख तपन कुमार को एक साल का सेवा विस्तार