
परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेड़िया कोट गजसिंहपुर में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक महिला व किशोरी घायल हो गईं। प्रार्थी भीम पुत्र शिव बहादुर लोध निवासी ग्राम भेड़िया कोट गजसिंहपुर ने पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । प्रार्थी ने बताया कि विपक्षीगण रग्घु लोध पुत्र श्रीपत, मोनू पुत्र श्रीपत, मुकेश पुत्र श्रीपत, व सोनू पुत्र श्रीपत निवासीगण ग्राम भेड़िया कोट गजसिंहपुर ने उसे गाली-गलौज दी और विरोध करने पर लाठी-डंडा व मुक्का-थप्पड़ से मारा-पीटा। शोर सुनकर बचाने आई उसकी पत्नी श्रीमती रानी को भी विपक्षियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना में प्रार्थी की पुत्री प्रिन्सी को भी चोटें आई हैं। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।