उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह सवेरे देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें….

*रविवार - 18- मई -2025*

=============================

इसरो के 101वें सैटेलाइट EOS-09 की लॉन्चिंग कुछ देर में यह घुसपैठ और संदिग्ध गतिविधि का पता लगाएगा; एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में मददगार साबित होगा

PM मोदी ने हर हमले का करारा जवाब दिया, अमित शाह बोले- हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी तक घुसकर 100 से ज्यादा आतंकी मारे

भारत ने बांग्लादेश को दिया बड़ा झटका, रेडीमेड कपड़ों समेत कई सामानों पर लगाया बैन

1 पूरी दुनिया आश्चर्यचकित और पाकिस्तान भयभीत…’, गांधीनगर में अमित शाह ने PAK को फटकारा; बोले- हम परमाणु धमकी से नहीं डरते

2 अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी सेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी कैंपों को नष्ट किया। पाकिस्तान ने हमें परमाणु बम की धमकी दी। उन्हें लगता था कि हम डर जाएंगे। लेकिन हमारी सेना, नौसेना और वायुसेना ने उन्हें ऐसा करारा जवाब दिया है कि पाकिस्तान के होश उड़ गए। 

3 जयपुर में बोले मोहन भागवत —भारत किसी से दुश्मनी नहीं चाहता, लेकिन जवाब देने की ताकत रखता है

4 * मोहन भागवत बोले- जो दुस्साहस करेगा, उसे सबक सिखाएगा भारत, दुनिया प्रेम और मंगल की भाषा तब ही सुनती है, जब आपके पास शक्ति हो

5 ‘हमले की शुरुआत में PAK को बता देना अपराध’, ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी ने जयशंकर को घेरा

6 ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को नहीं दी जानकारी, हंगामे के बीच विदेश मंत्रालय की सफाई, जारी बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद, शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी, न कि इससे पहले।

7 जैसा अमेरिका ने ओसामा को पाक में मारा, भारत ने भी वही किया; ऑपरेशन सिंदूर पर उपराष्ट्रपति धनखड़

8 आपरेशन सिंदूर- पाकिस्तान की पोल खोलेगा 59 सदस्यों का डेलिगेशन, इनमें 51 सांसद-नेता, 8 राजदूत, 33 देश जाएंगे; थरूर को अमेरिका जाने वाले ग्रुप की कमान

9 ‘कांग्रेस में होना’ और ‘कांग्रेस का होना’, दोनों में अंतर है- जयराम रमेश का सांसद शशि थरूर पर तंज,जयराम रमेश ने थरूर का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना में अंतर है। कांग्रेस विशाल गंगा जैसी है, जिसकी कई सहायक नदियां हैं। उनमें से कुछ सूख जाती हैं और कुछ प्रदूषित हो जाती हैं।

10 CJI गवई बोले- जज जमीनी हकीकत नजरअंदाज नहीं कर सकते, बार काउंसिल के इवेंट में कहा- न्यायपालिका का लोगों से दूरी बनाए रखना असरदार नहीं

11 भारत ने पाकिस्तान के लिए सभी ट्रेड रूट्स बंद किए, UAE के जरिए सामान भेज रहा था, अब खाड़ी देशों से आनेवाले शिपमेंट की जांच हो रही

12 तुर्किये के खिलाफ भारत में बायकॉट अभियान तेज, सेब-मार्बल पर रोक, ट्रैवल कंपनियों ने यात्रा बुकिंग बंद की;

13 भारत ने शनिवार को बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। भारत ने बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड गारमेंट्स, प्रोसेस्ड फूड सहित इत्यादि सामानों के आयात पर बंदरगाह प्रतिबंध लगाया है। हालांकि, यह प्रतिबंध नेपाल और भूटान जाने वाले सामानों पर नहीं लगाया गया है।

14 बारिश के कारण रद्द हुआ आरसीबी बनाम केकेआर मैच, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई कोलकाता

15 अमेरिका में भीषण तूफान, 21 लोगों की मौत, 6.50 लाख घरों की बिजली गुल; केंटकी और मिसौरी समेत 12 राज्यों में असर

16 दिल्ली -आंधी-बारिश बनी जान की आफत, कई जगहों पर गिरे पेड़ और खंभे, बाल-बाल बचे लोग
===============================

Related Articles

Back to top button