
➡लखनऊ- LDA में लापरवाही पर गिरी गाज, पैरवी न करने पर कार्रवाई, बाबू सस्पेंड, उप सचिव को नोटिस, एक को प्रतिकूल प्रविष्टि, कनिष्ठ लिपिक अशोक कुमार सिंह तत्काल प्रभाव से निलंबित, अशोक कुमार सिंह को अधिष्ठान अनुभाग से संबद्ध किया गया, उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी की, पूर्व कनिष्ठ लिपिक हरिनाम रावत को लापरवाही में प्रतिकूल प्रविष्टि, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग-2 में शिकायत दर्ज हुई थी, विनीत खंड में एक संपत्ति विवाद में मो. नसीम ने की थी शिकायत, LDA की ओर से अधिवक्ता श्रुति साहू को पैरवी के लिए नामित किया, न तो बाबुओं ने सूचना का संज्ञान लिया, न ही आयोग में हाजिरी दी
➡लखनऊ- 365 दिन में 66 हजार से अधिक की CM ने की सहायता, CM योगी के पास पहुंचे 66 हजार से अधिक जरूरतमंद, CM से जरूरतमंदों ने आर्थिक सहायता की लगाई गुहार, हर मरीज, परिजनों, जरूरतमंदों की सीएम ने की सहायता, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66874 मरीजों की सहायता की, इलाज के लिए योगी सरकार ने मुहैया कराए 13.44 अरब, कैंसर के ही 7570 मरीजों को दी गई 1.66 अरब की मदद, किडनी के 1729 मरीजों को 33.12 करोड़ की सहायता दी, अग्निकांड से हुई क्षति, मृतक आश्रितों को भी वित्तीय मदद, पुत्री के विवाह, शिक्षा आदि के लिए भी शासन ने की सहायता
➡लखनऊ- सपा नेता उदयवीर सिंह का बयान , DNA की शुरुआत ब्रजेश पाठक जी ने की थी- उदयवीर, उन्हें इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए- उदयवीर, ऐसे बयान ना दें जिससे कार्यकर्ता उत्तेजित हो- उदयवीर, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को समझाने की बात कही, हम कार्यकर्ताओं को समझा लेंगे, लेकिन वो खुद भी समझें
➡लखनऊ- गोसाईगंज में वकील अनुपम तिवारी का शव मिला, हाईकोर्ट के वकील अनुपम तिवारी का मिला शव, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे, शुक्रवार रात अनुपम ने नहर में लगाई थी छलांग, पत्नी से विवाद के बाद इंदिरा डैम से लगाई थी छलांग, SDRF ने शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चिनहट थाना क्षेत्र के रहने वाले थे अनुपम तिवारी, अधिवक्ता को बचाने उतरा साथी शिवम भी था डूबा.
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पर लिखा, सपा मीडिया सेल के आलोचक शब्दों से सवाल-ब्रजेश, लगता नहीं पार्टी लोहिया, जनेश्वर की रह गई-ब्रजेश, अखिलेशजी, सपाइयों को लोहिया-जेपी पढ़ाइए-ब्रजेश, पंडित जनेश्वर जी के भाषण सुनवाइए- ब्रजेश पाठक, ताकि इनके आचरण, उच्चारण में समाजवाद झलके- ब्रजेश, जब विपक्ष में रहते हुए इनका ये रूप है- ब्रजेश पाठक, तो सत्ता में होते हुए इन्होंने क्या किया होगा- ब्रजेश पाठक
➡लखनऊ- केजीएमयू के 250 डॉक्टर अवकाश पर गए, ग्रीष्मकालीन अवकाश पर गए KGMU के डॉक्टर, क्लीनिकल विभाग के डॉक्टर भी ग्रीष्मकालीन अवकाश पर, 16 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश पर डॉक्टर, केजीएमयू का दावा इलाज नहीं होगा प्रभावित, मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यापक व्यवस्थाएं.
➡लखनऊ- सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बयान , दूसरों का DNA पूछने वालों से उनका DNA पूछा-रविदास, उनका DNA पूछा गया तो बखेड़ा खड़ा हो गया-रविदास, ब्रजेश पाठक समाजावदियों का DNA पूछते थे-रविदास
➡सीतापुर – अवैध खनन की कवरेज करने गए पत्रकार पर हमला, अवैध खनन करने वालों ने जान लेने की कोशिश की, पत्रकार की गाड़ी में खनन करने वालों ने मारी टक्कर, तहरीर पर पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, जनपद के महोली थाना क्षेत्र का मामला
➡अयोध्या – सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप के आरोप का मामला, जिला जज ने रितेश तिवारी की जमानत अर्जी की खारिज, युवती ने दुष्कर्म समेत कई धाराओं में लिखाई थी रिपोर्ट, सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत अर्जी की खारिज
➡वाराणसी – लगातार दूसरे दिन पुलिस-पशु तस्करों में मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में दो पशु तस्कर हुए घायल, मुखबिर की सूचना पर पुलिस कर रही थी चेकिंग, पुलिस से घिरता देख तस्करों ने की फायरिंग, तस्करों के पास से 24 गोवंश हुए बरामद, लंका थाना क्षेत्र में तस्करों-पुलिस के बीच मुठभेड़
➡आगरा- लुटेरे गैंग ने महिला के आभूषण नगदी लूटे, मासूम की गर्दन पर चाकू रखकर की लूट, अपने बच्चे के साथ मायके जा रही थी महिला, ऑटो में सवार होने पर लुटेरों ने की लूट, महिला की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस, पिनाहट थाना क्षेत्र के चंबल घाट के पास का मामला.
➡रायबरेली- सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल जारी, ठेकेदार, अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार, ग्रामीणों ने विरोध कर सड़क निर्माण कार्य को रुकवाया, गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य किये जाने की मांग की, ग्रामीणों ने हाथों से सड़क उखाड़कर बनाया वीडियो, पीडब्लूडी विभाग के द्वारा करवाया जा रहा निर्माण कार्य, डलमऊ-जगतपुर मार्ग स्थित झरहा जाने वाली सड़क का मामला
➡आगरा- 32 वर्षीय महिला की हत्या से सनसनी, महिला दीपा की हत्याकर शव भूसे में छुपाया, गांव के युवक राजन पर हत्या का आरोप, राजन ने भी आत्महत्या का किया था प्रयास, 13 मई से महिला घर से हुई थी गायब, दारोगा नवजीत ने नहीं की सुनवाई-परिजन, अछनेरा थाना क्षेत्र के नानऊ गांव का मामला
➡रायबरेली- बेटी को ससुराल छोड़ने गई मां, बेटी के साथ मारपीट, मां, बेटी को दामाद, ससुर ने जमकर पीटा, दूसरी पत्नी लाने के शक में महिला पहुंची थी ससुराल, महिला इससे पहले पुलिस से भी कर चुकी शिकायत, महराजगंज के पूरे बिलास मजरे जमुरवा का मामला
➡हाथरस- सार्वजनिक रास्ते की समस्या का समाधान करने पहुंची टीम, चौपाल लगाकर निस्तारण करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बिगड़ी ग्रामीण की तबियत, उपचार के दौरान अस्पताल में ग्रामीण की हुई मौत, परिजनों ने प्रधान पर अभद्रता करने का आरोप लगाया, ग्राम प्रधान ने सभी आरोपों को बताया निराधार, थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के जरीनपुर भुर्का गांव का मामला
➡संभल – दूल्हा को शराब पीकर बारात ले जाना पड़ा महंगा, बारात चढ़त के समय शराब पीने की खुली पोल, दुल्हन ने शादी रचाने से किया इंकार, दूल्हे उसके रिस्तेदार को पुलिस ने हिरासत में लिया, दोनों ओर से पंचायतो का दौर शुरू, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हेटा का मामला
➡सहारनपुर – छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का मामला , कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय में बिगड़ी थी तबियत, छात्राओं को बुखार, जुखाम की थी दिक्कत-बीएस, बीएसए ने किया कस्तूरबा विद्यालय भेंसराव का निरीक्षण, छात्राओं को CHC फतेहपुर में लें जाया गया था-बीएसए , स्वास्थ्य विभाग की आयी जांच रिपोर्ट-बीएसए , फ़ूड प्वाइजनिंग से नहीं हुई थी तबीयत ख़राब-बीएसए, लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई-बीएसए.
➡बरेली- नशे में धुत बारातियों ने किया हुड़दंग, लड़का लड़की पक्ष में जमकर मारपीट, चाकूबाजी में दुल्हन का भाई हुआ घायल, बिना दुल्हन के वापस लौट गई बारात, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरखन गांव की घटना
➡हैदराबाद- गुलजार हाउस में भीषण अग्निकांड में 17 की मौत, आग लगने से 17 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे, दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद- पीएमओ. मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा- पीएमओ.