उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 13.05.2025

➡लखनऊ-विधानसभा चुनाव में सपा ने तय किया टिकट का फॉर्मूला,बूथ पर नेताओं की सक्रियता मजबूत करेगी दावेदारी,प्रदेश मुख्यालय से जिला, शहर कमेटियों को निर्देश,कार्यकर्ता, पदाधिकारी एक दूसरे की शिकायत ना करें,समय ज़ाया ना कर सक्रियता बढ़ाएं, संगठन मजबूत करें,पीडीए पर्चा घर-घर पहुंचाएं, मतदाता सूचियों पर निगाह रखें,पार्टी सूत्रों के मुताबिक 6 माह पहले घोषित होंगे प्रत्याशी,विधानसभा चुनाव के मद्देजनर 6 माह पहले होगी घोषणा.

➡बरेली-मासूमों के पुष्टाहार वितरण में धांधली का मामला,स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रूपा देवी मिली दोषी,पुष्टाहार बेचने का वीडियो हुआ था वायरल,
सीडीपीओ ने अध्यक्षा को हटाने के लिए बीडीओ को लिखा पत्र,जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी अध्यक्षा पर कार्रवाई नहीं,कैंट थाना क्षेत्र के क्यारा ब्लाक के परगांव गांव का मामला.

➡वाराणसी- सीएम योगी के दौरे का आज दूसरा दिन,सर्किट से पुलिसलाइन के लिए रवाना हुए सीएम ,पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम.

➡प्रतापगढ़-तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकराई,पेड़ और बिजली के खंभे के बीच जा फंसी,कोटेदार के यहां लगी भीड़ में मचा हड़कंप,एयर बैग खुलने से चालक की बची जान,घायल चालक को मेडिकल कॉलेज भेजा गया,नगर कोतवाली के गोपालापुर इलाके का मामला.

➡फिरोजाबाद-आबकारी विभाग के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, रात्रि और सुबह में खूब बेची जा रही है शराब, सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक आबकारी विभाग के नियमों का होता है पालन, थाना दक्षिण के सुहाग नगर चौराहे स्थिति यादव मार्केट का मामला

➡लखीमपुर खीरी-रात में हो रहे अवैध खनन की मिली जानकारी,पुलिस उपाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई,एक जेसीबी, 6 ट्रैक्टर ट्राली, गाड़ी, बाइक की सीज, मोहम्मदी के उचौलिया थाने के कसराबल की घटना.

➡उन्नाव-महिला और उसकी बेटी को जमकर पीटा,महिलाओं ने युवक के साथ मिलकर पीटा,मारपीट कर घर के समान को भी फेंका,ओसामा नामक युवक के माता-पिता से की मारपीट,पुलिस मौजूदगी में दबंगों ने पीड़ित के परिवार को पीटा,रात के अंधेरे में घर पर करा रही पुलिस कब्जा,चांद, पप्पू नामक दबंग युवक कर रहे कब्ज़ा,सीसीटीवी भी तोड़े, मारपीट का वीडियो वायरल,गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिन्दा नगर का मामला.

➡गोरखपुर- दो भाइयों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,छोटे भाई सत्यम ने शाम को फांसी लगाकर की आत्महत्या,भाई की मौत से आहत बड़े भाई संदीप ने भी दी जान,प्रेमिका के परिवार की मंजूरी न मिलने से आहत था छोटा भाई,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गोला क्षेत्र के लकुड़ी गांव का मामला.

➡रायबरेली-जिला अस्पताल में नहीं थम रही गार्डों की गुंडई,गार्डों ने खबर कवरेज पर गए पत्रकार को पीटा,पत्रकार से गार्डों ने की मारपीट, बदसलूकी.
पत्रकारों में आक्रोश, पहुंचे जिला अस्पताल,सीएमएस से गार्डों की पत्रकारों ने की शिकायत,सीएमएस डॉ प्रदीप अग्रवाल ने गार्डों का लिया पक्ष,डीएम,सीएमओ से भी गार्डों की गुंडई की शिकायत की,राणा बेनी माधव बक्श सिंह जिला अस्पताल का मामला.

➡नोएडा -मॉनसून और साफ-सफाई को लेकर एक्शन में CEO लोकेश एम ,मॉनसून से पहले सभी नालों की सफाई को लेकर दिए निर्देश,एक माह तक चिन्हित 15 जलभराव एरिया में अभियान के आदेश, नोएडा के 12 क्षेत्रों/मार्गों को जीरो टॉलरेंस क्षेत्र किया गया चिन्हित,अवैध बाजारों, अवैध अतिक्रमण को लेकर नाराज दिखे CEO लोकेश एम,अभियान चलाकर 1 माह में अवैध वेंडरों को हटाने के दिए निर्देश,सेक्टर-6 में नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में लोकेश एम ने करी बैठक.

➡संभल-प्रेमी संग मिलकर एक और पत्नी ने ली पति की जान,बिहार के युवक का शव जंगल में मिलने का मामला,मृतक के दोस्त से ही पत्नी का चल रहा था प्रेम प्रसंग,मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने ही की थी हत्या,गाजियाबाद से दोस्त महिला, बच्चों को लेकर आया,मृतक पत्नी और बच्चों को लेने पहुंचा था दोस्त के घर,रात में पत्नी और प्रेमी ने हत्या कर शव जंगल में फेंका,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गला दबाकर हुआ हत्या का खुलासा,पुलिस वारदात वाले दिन से ही दोनों से कर रही थी पूछताछ,थाना केला देवी क्षेत्र का सनसनीखेज मामला.

➡कटरा-तनाव के कारण वैष्णो देवी आने तक बच रहे श्रद्धालु,अप्रैल, मई के आंकड़ों में श्रद्धालुओं की संख्या गिरी,12 मई को महज 1250 भक्त ही दर्शन के लिए पहुंचे,श्रद्धालुओं के ना आने का असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा,होटल, गेस्ट हाउस खाली, स्टाफ घटकर आधा रह गया,कई दुकानदारों ने अस्थाई रूप से दुकानें बंद कर दी हैं.

➡उन्नाव-घर से 90 हजार की नगदी, 5 लाख के जेवर चोरी, मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था परिवार,पड़ोसियो की सूचना पर घटना की हुई जानकारी,बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने की तफ्तीश,बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नौनिहालगंज की घटना.

➡हापुड़-हाईवे पर पिकप गाड़ी में आग लगने से मचा हड़कंप,गाड़ी में रखे केमिकल के ड्रमों में भीषण आग लगी,हाईवे पर गाड़ी में आग लगने से मची अफरातफरी,फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू,पिलखुवा कोतवाली के हाईवे का मामला.


Related Articles

Back to top button