
➡वाराणसी-वाराणसी के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,आज दौरे के दूसरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे,रवानगी से पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे CM.
➡लखनऊ-ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज,बजरंग बली के दर्शन के लिए मंदिरों में भीड़,देर रात से हनुमान मंदिर में लगी भक्तों की भीड़,मंदिर परिसर जय हनुमान के जयकारों से गूंज रहा,महिलाएं-पुरुष और बच्चे दर्शनों के लिए कतारबद्ध,सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने आत्महत्या का किया प्रयास, गंभीर हालत में परिजनों ने विवाहिता को पहुंचाया सीएचसी,नाजुक हालत देखते हुए विवाहिता जिला अस्पताल रेफर
भदोखर थाना क्षेत्र के मुलियामऊ गांव की घटना.
➡बुलंदशहर- नोयडा से अगवा नाबालिगों के किडनैप, हत्या, गैंगरेप का मामला, होटल जाने से मना करके पर आरोपियों ने नाबालिग को फेंका था, बागपत से मेरठ हाईवे पर चलती कार से मृतका को धक्का दिया था, गैंगरेप के लिए हाईवे के एक होटल में ले जाना चाहते थे तीनों आरोपी, बिहार के छपरा की निवासी नाबालिग नोयडा में वैलकम गर्ल थी, दूसरी पीड़िता से मेरठ से बुलंदशहर के बीच 3 घंटे गैंगरेप किया गया, खुर्जा के होटल में ले जाकर अश्लील वीडियो शूट की थी योजना, 164 के बयान के बाद पुलिस ने पीड़िता को परिजनों को सौंपा, प्रतापगढ़ निवासी पीड़िता ने कोर्ट में बया की आरोपियों की दरिंदगी.
➡रायबरेली-पुलिस व एसओजी टीम ने फरार चल रहे शूटर को पकड़ा, शूटर मद कब्जे से अवैध तमंचा भी हुआ बरामद, शूटर ने 50 हजार की सुपाड़ी लेकर वृद्ध को मारी थी गोली, आरोपी बेटों को पुलिस ने पहले ही कर लिया था गिरफ्तार, प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाला बताया जा रहा शूटर विजय , आरोपी शूटर के ऊपर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे, डीह थाना पुलिस व एसओजी टीम ने की गिरफ्तारी.
➡मेरठ- 7 साल से सील कॉम्पलेक्स में बिजली कनैक्शन का मामला,पीवीवीएनएल के आरोपी अफसरों के खिलाफ एक्शन नहीं, JE, SDO, XEN ने दिये थे हैवी कमर्शियल कनैक्शन,
MDA की सील तोड़कर कॉम्पलेक्स में बनाया गया स्टोर,बिना फायर NOC, कंपलीशन के बिना दिये गये कनैक्शन, करीब 80 दुकानों के कॉम्पलेक्स के लिए नया एस्टीमेट नहीं, विद्युतीकरण के बिना सीधे ट्रांसफर से कॉमर्शियल कनेक्शन, PVVNL के अफसरों ने फीलगुड करके किया भ्रष्टाचार, PL शर्मा रोड पर बेकरी मालिक का है अवैध कॉम्पलेक्स.
➡कन्नौज-मंदिर जा रही स्टाफ नर्स से लूट की वारदात,पीड़िता ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दी तहरीर, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सौ शय्या अस्पताल रोड की घटना.
➡रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक दिनेश की मौत, जहरीला पदार्थ खाने से मौत की आशंका,जिला अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवाया,सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे कुमेदान गांव का निवासी था मृतक.
➡कन्नौज- बच्चों के विवाद को लेकर जमकर मारपीट , एक बुजुर्ग की मौत, बेटा और पत्नी घायल, घायलों के उपचार को पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल, घटनास्थल पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, सदर कोतवाली क्षेत्र के दाई पुर गांव का मामला.
➡ गोंडा-दुकान विवाद में मारपीट पत्थरबाजी का मामला, पुलिस ने 6 पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, पत्थरबाजों ने दिनदहाड़े बाजार में फैलाई दहशत , पत्थरबाजी से 15 मिनट बंद रहा आवागमन, दुकान पर काउंटर रखने को लेकर हुआ विवाद , विवाद के दोनों ओर से जमकर चले ईंट पत्थर , बहराइच रोड के आर्यनगर कस्बे का मामला.
➡प्रयागराज-संभल जामा मस्जिद सर्वे पर आज सुनवाई, सर्वे के आदेश को दी गई है चुनौती, निचली अदालत ने दिए थे सर्वे के आदेश, आदेश पर हाईकोर्ट ने लगा दी थी रोक, सभी पक्ष दाखिल कर चुके हैं जवाब , आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सभी पक्ष करेंगे बहस.
➡लखनऊ- मड़ियांव क्षेत्र के फैजुल्लागंज में दबंगों की मारपीट , कहासुनी के बाद दो गुटों में हुई जमकर मारपीट , मारपीट में कई युवक हुए बुरी तरह से घायल , मड़ियांव थाना क्षेत्र के फ़ैजुल्लागंज का मामला.
➡इटावा-ट्रैक्टर ट्राली की पिकअप गाड़ी में जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में एक दर्जन श्रद्धालु व बराती घायल, घटना में तीन की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर, सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भर्थना लाया गया, थाना कोतवाली क्षेत्र के भोली गांव के समीप हुई दुर्घटना.
➡औरैया- अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा गाड़ी को मारी टक्कर, ई-रिक्शा सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल, पुलिस ने सभी घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों ने बच्चे को किया मृत घोषित, अन्य का इलाज जारी, सभी घायल कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के निवासी, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चपटा के पास की घटना.
➡बांदा-लूट कांड के आरोपी संग पुलिस की मुठभेड़ ,एसओजी और थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई , जवाबी कार्रवाई में आरोपी आमिर घायल, साथी फरार , गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटे गये आभूषण बरामद , जेवर, नगदी, 315 बोर तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद , उपचार के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती , गिरवा थाना अंतर्गत खुरहण्ड चौकी क्षेत्र की घटना.
➡गाज़ियाबाद-पेट्रोल पंप के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिले के इंदिरापुरम इलाके की घटना.
➡इटावा-सांसद जितेंद्र दौहरे को शहीद के परिजनों ने सुनाई खरी खोटी, शहीद सूरज सिंह के घरवालों से मिलने पहुंचे थे सपा सांसद, 6 दिन बाद सूरज के घरवालों से मिलने पहुंचे थे सपा सांसद,
हमारी बदौलत आप जीते है- स्थानीय निवासी, हम ही लोगों का आपने कॉल नहीं उठाया- स्थानीय निवासी .
➡दिल्ली-“ऑपरेशन सिंदूर” के समर्थन में आज यात्रा का आयोजन, आज शौर्य सम्मान यात्रा का किया गया है आयोजन,भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता के लिए यात्रा का आयोजन,शाम 4 बजे से कर्तव्य पथ से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक यात्रा,सीएम, कैबिनेट मंत्री, अन्य प्रमुख हस्तियां यात्रा में लेंगी भाग.