उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 06.05.2025

➡दिल्ली -मॉकड्रिल को लेकर दिल्ली में सुरक्षा बढ़ाई गई, गृह मंत्रालय की तरफ से देशभर में मॉकड्रिल के निर्देश, 24 घंटे निगरानी के लिए बढ़ाई पुलिस ने पैदल गश्त, 1971 युद्ध के बाद दूसरी बार होगी सायरन मॉकड्रिल

➡दिल्ली – मॉकड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय की बैठक जारी, गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में बैठक, सभी राज्यों के मुख्य सचिव बैठक में मौजूद हैं, सिविल डिफेंस प्रमुख तमाम अधिकारी भी मौजूद, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े अधिकारी, बैठक में NDMA, NDRF और रेलवे के अधिकारी, कल देशभर में मॉकड्रिल होगी, अहम बैठक जारी

➡लखनऊ – योगी कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले, 11 अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट में लगी मुहर, नई ट्रांसफर पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी मिली, अधिकारियों, कर्मचारियों के 15 जून तक होंगे ट्रांसफर, आज से लेकर 15 जून तक यूपी में तबादले हो सकेंगे, जिले में 3 साल, मंडल में 7 साल वाली पॉलिसी लागू रहेगी, तबादला सत्र के दौरान 10% कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे, 1500 मेगावाट बिजली क्रय प्रस्ताव को मिली मंजूरी, स्मार्ट पार्किंग को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास, उत्तर प्रदेश के हर जिले में बनेगी स्मार्ट पार्किंग, यूपी ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर नीति को मंजूरी

➡लखनऊ – नई ट्रांसफर पॉलिसी को योगी कैबिनेट से मंजूरी, अधिकारियों, कर्मचारियों के 15 जून तक होंगे ट्रांसफर, आज से लेकर 15 जून तक यूपी में तबादले हो सकेंगे, जिले में 3 साल, मंडल में 7 साल वाली पॉलिसी लागू रहेगी, तबादला सत्र के दौरान 10% कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे

➡लखनऊ – मॉकड्रिल को लेकर प्रमुख सचिव गृह ने बैठक ली, बैठक में मॉकड्रिल की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई, संवेदनशील क्षेत्रों पर फोकस रखने की बात कही गई , नेपाल सीमा से सटे जिलों में सतर्कता बरती जाएगी, द्धार्थनगर, महराजगंज, बहराइच में विशेष सतर्कता, मॉकड्रिल में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां शामिल होंगी, एयर रेड सायरन, ब्लैकआउट जैसी गतिविधियां शामिल , नागरिकों,छात्रों का मॉकड्रिल में प्रशिक्षण दिया जाएगा

➡लखनऊ – कल प्रदेशभर में सिविल डिफेंस को लेकर मॉकड्रिल, DGP प्रशांत कुमार ने मॉकड्रिल को लेकर निर्देश दिए, उत्तर प्रदेश में मॉकड्रिल को लेकर सारी तैयारियां पूरी, DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए, ब्लैक आउट को लेकर भी निर्देशित किया गया- DGP, केंद्र के गाइडलाइन के मुताबिक मॉकड्रिल होगी- DGP

➡लखनऊ – लोक भवन में कैबिनेट की अहम बैठक जारी, CM योगी की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट बैठक, आउटसोर्स कर्मचारियों से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा, नई पार्किंग नीति समेत एक दर्जन प्रस्ताव , बिजली खरीद प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है, सचिवालय सेवा में विशेष सचिव के 8 पद बढ़ाने का प्रस्ताव, बीज पार्क की स्थापना को मिल सकती है हरी झंडी

➡लखनऊ – यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, नीरा रावत एडीजी यूपी 112 बनाई गईं, प्रशांत कुमार द्वितीय एडीजी प्रशासन मुख्यालय, केएस इमैन्युअल आईजी आर्थिक अपराध संगठन, उपेंद्र कुमार अग्रवाल आईजी लखनऊ बनाए गए, रोहन पी कनय डीआईजी पीटीएस गोरखपुर बने, राजीव नारायण मिश्र अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, शिवहरि मीणा डीआईजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ, सत्येंद्र कुमार डीआईजी पीटीएस मेरठ बनाए गए, राजेश कुमार सक्सेना डीआईजी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, विकास कुमार वैद्य DIG पुलिस अकादमी मुरादाबाद

➡लखनऊ – ज्ञान डेरी के बगल में खाली प्लॉट में लगी आग, खाली प्लॉट में पड़े कूड़े और पेड़ में लगी आग, गुडंबा कुर्सी रोड पर ज्ञान डेरी के बगल में लगी आग

➡लखनऊ – आज होगी योगी कैबिनेट की अहम बैठक, थोड़ी देर में लोकभवन में होगी कैबिनेट की बैठक, CM योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक, आउटसोर्स कर्मचारियों से जुड़े प्रस्ताव पर होगी चर्चा, नई पार्किंग नीति समेत एक दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी, बिजली खरीद प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है, सचिवालय सेवा में विशेष सचिव के 8 पद बढ़ाने का प्रस्ताव, बीज पार्क की स्थापना को मिल सकती है हरी झंडी

➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा का बयान, पाकिस्तान लगातार खुराफात कर रहा – सुनील शर्मा, पाकिस्तान आज अकेला पड़ चुका है – सुनील शर्मा, ‘अखिलेश ने दलितों, पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया’

➡लखनऊ – मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान, अमेरिका ने पाकिस्तान को फटकार लगाई- कश्यप, तमाम देश आज भारत के साथ खड़े हैं- नरेंद्र कश्यप, सभी चाहते हैं कि आतंकवाद का खात्मा हो- कश्यप

➡लखनऊ – यूपी के 42 जिलों में बढ़े जमीनों के दाम, प्रदेश में 42 जिलों में नया सर्किल रेट लागू, गाजियाबाद, मथुरा, अमरोहा, संभल में नया सर्किल रेट, पीलीभीत, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद में नया सर्किल रेट, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, मऊ में नया सर्किल रेट

➡कानपुर – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा आज, 11:40 पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे उप मुख्यमंत्री , पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों से भेंट कर विभागों की बैठक लेंगे , 12:10 पर होटल लैंडमार्क में वैवाहिक कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के सुपुत्र का वैवाहिक कार्यक्रम , 1 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान

➡अयोध्या – अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर दर्दनाक मौत, थाना रौनाही के महोली गांव के रहने वाले थे दोनों

➡अयोध्या – अयोध्या के मंदिरों में जानकी जन्मोत्सव की धूम, सीता नवमी के पावन अवसर पर धूम देखने को मिली, प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, विशेष रूप से कनक भवन में भक्तों का तांता लगा रहा, कनक भवन में माता जानकी का अभिषेक किया गया

➡गोरखपुर – विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से नोकझोंक, जमीन विवाद की सूचना पर पहुंचे थे 2 पुलिसकर्मी, मनबढ़ों द्वारा पुलिस वालों से की गई बदसलूकी, पुलिस वालों ने मोबाइल निकाल वीडियो बनाना शुरू किया, नशे में मनबढ़ ने अपशब्द बोलते मोबाइल छीनने का किया प्रयास , वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पुलिस ने तीन मनबढ़ों को हिरासत में लिया, गुलहरिया क्षेत्र के महराजगंज गांव का था मामला

➡प्रयागराज – कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से जुड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले में आज होगी सुनवाई, मथुरा केस से जुड़ी याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई, डेढ़ दर्जन याचिकाओं पर HC एक साथ सुनवाई कर रहा, अयोध्या विवाद की तर्ज पर इलाहाबाद HC में केस का ट्रायल , अभी मुकदमे के वाद बिंदु नहीं तय किये जा सके हैं, विवादित ढांचा घोषित किए जाने की अंतरिम अर्जी पर सुनवाई , हिंदू पक्ष की अर्जी पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति दाखिल की है, जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्र की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई

➡हरदोई – पिता की सोते समय बेटे ने की हत्या, पिता पर ईंट से हमला कर मौत के घाट उतारा, पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके का किया निरीक्षण, पुलिस ने मौके से आरोपी राहुल को हिरासत में लिया, पिता महावीर का बेटे राहुल से चल रहा था घरेलू विवाद, पिता द्वारा पुश्तैनी जमीन बेचने से नाराज था बेटा राहुल, बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखुरापुरवा गांव का मामला

➡सहारनपुर – विधायक आशु मलिक ने इमरान मसूद को दी चुनौती, सांसद इमरान मसूद को बताया कांग्रेस का स्लीपर सेल , ‘इमरान मसूद इस्तीफा दे और फिर हम भी इस्तीफा देंगे’, तब पता चलेगा जीत किसकी होगी- विधायक आशु मलिक, विधायक आशु मलिक ने कहा कि शहर में 2 जोकर घूम रहे , सांसद इमरान मसूद,MLC शाहनवाज खान को बताया जोकर

➡मुज़फ्फरनगर- प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर के दौरे के बाद एक्शन, एसडीएम खतौली को तहसील से हटाया गया , SDM खतौली मोनालिसा जौहरी को मुख्यालय किया अटैच , संजय सिंह बनाये गए एसडीएम खतौली , तहसीलदार खतौली श्रदा गुप्ता का तहसील से ट्रांसफर , जानसठ तहसीलदार बनाईं गईं श्रदा गुप्ता , सोमेन्द्र तोमर ने किया था तहसील का औचक निरीक्षण , निरीक्षण के दौरान मिली थी कई बड़ी खामियां , निरीक्षण के दौरान नाराज नजर आये थे सोमेन्द्र तोमर

➡कासगंज – पुलिस, ग्रामीणों के बीच विवाद का मामला, घर में हुई चोरी के बाद पहुंची थी पुलिस, पुलिस द्वारा पीड़ितों के साथ की गई थी मारपीट, सपा का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पहुंचेगा गांव,. पीड़ितों से मुलाकात करेंगे सांसद रामजीलाल सुमन, दोपहर 12:30 बजे तक पहुंच सकता सपा का प्रतिनिधिमंडल , पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दिउरईया गांव का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – पालतू कुत्ते की वजह से दर्दनाक हादसा, पालतू डॉगी के हमले से डरी महिला नीचे गिरी, महिला डॉगी के हमले के डर से पोडियम से नीचे गिरी, गंभीर हालत में महिला को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, महिला की हालत गंभीर,फोर्टिस हॉस्पिटल में कराया भर्ती , पालतू डॉगी को घूमा रही महिला डॉगी को कंट्रोल नहीं कर पाई , बिसरख थाना इलाके स्थित इकोविलेज सोसायटी का मामला

➡आगरा- सांसद रामजीलाल सुमन का आवास छावनी में तब्दील, कासगंज जाने से रोके गए सपा सांसद रामजीलाल सुमन, पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए परिवार से मिलने जा रहे थे, हुए परिवार से मिलने जा रहा था सपा का डेलिगेशन, 11 सदस्यीय डेलिगेशन में शामिल थे रामजीलाल सुमन, थाना पटियाली के गांव के कुलदीप बघेल के घर हुई थी चोरी, शिकायत पर पुलिस द्वारा पीड़ित के परिवार को पीटने का आरोप, कासगंज जाने से रोके जाने पर पुलिस पर बिफरे रामजीलाल सुमन

➡अलीगढ़ – मोर का शिकार कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, युवक के अन्य साथी मौके से हुए फरार, पुलिस आरोपी युवक को थाने ले गई, ग्रामीण राष्ट्रीय पक्षी मोर को लेकर थाने पहुंचे, ग्रामीणों की युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, आरोपी काजिम शाहजमल का रहने वाला बताया जा रहा, थाना हरदुआगंज क्षेत्र की घटना

➡मेरठ – वेस्ट यूपी के जिलों में होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, बुलंदशहर में मॉकड्रिल , हाई सेंसिटिव बागपत, मुजफ्फरनगर में भी मॉकड्रिल होगी , कल सिविल डिफेंस, अन्य विभागों के साथ होगी मॉकड्रिल , सिविल डिफेंस के साथ मॉकड्रिल की तैयारी के लिए विभागों की मीटिंग , भारत सरकार के गृह विभाग से मॉकड्रिल के आदेश जारी हुए

Related Articles

Back to top button