उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 06.05.2025

➡ चित्रकूट- कानून व्यवस्था के दृष्टिगत SP अरुण कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई,जिले के थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव, लंबे समय से जमे थाना प्रभारियों को हटाया गया

➡ रायबरेली- एसपी ने चार चौकी प्रभारियों समेत एक दर्जन पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, उपनिरीक्षक प्रशांत द्विवेदी होंगे चंदापुर थाने के पहले थानाध्यक्ष, अटौरा प्रभारी रहे नितिन मलिक को मिली कस्बा लालगंज की कमान

➡अयोध्या- राम नगरी में बदला मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश के बीच खुशनुमा हुआ मौसम, गर्मी से मिली निजात, हवाओं के साथ हो रही है बारिश।

➡कन्नौज- बाल श्रम पर शिकंजा कसने के लिए चला अभियान, पुलिस, एएचटीयू और श्रम विभाग ने चलाया अभियान, अभियान चला टीम ने मुक्त कराये 3 बाल श्रमिक

➡हरदोई- एएनएम द्वारा डिस्पोजल से टीकाकरण की दवा जमीन पर फेंकने का वीडीओ वायरल,मिशन इंद्रधनुष के तहत स्कूली बच्चों के टीकाकरण की बताई जा रही दवा

➡रायबरेली- जिला कारागार में खोला गया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग सेंटर,अब जेल में ही बंदी पढ़ाई करके बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे, बंदी शिक्षा के जरिये बदलेंगे अपनी सोच

➡अयोध्या – एआई आधारित उपकरणों से होगी राम जन्मभूमि परिसर की निगहबानी,एआई सॉफ्टवेयर से लैस होंगे 105 कैमरे परिसर में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने पर भी होगा मंथन, राम मंदिर पर बढ़ते आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा का नया प्लान किया जा रहा है तैयार

➡अयोध्या -राम मंदिर के निकास द्वार पर गोल्फ कार्ड का कब्जा, श्रद्धालु परेशान, यातायात पुलिस के ड्यूटी पॉइंट से 20 मीटर दूरी मुख्य मार्ग पर लग रहा है जमावड़ा, बाधित होता है आवागमन

➡अयोध्या- राम जन्मभूमि परिसर में स्थित अस्थायी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इस मंदिर को नए सिरे से भव्यता प्रदान की जाएगी। राम मंदिर की तरह यहां भी पूजा-अर्चना की जा सकेगी। 28 साल तक टेंट में विराजमान हनुमान जी का विग्रह पूजा-प्रतिष्ठित किया गया है, और पुजारियों की नियुक्ति की गई है।

➡सोनभद्र- पिपरी नगर पंचायत को रेणुकूट नगर पंचायत में शामिल करने के लिए शासन से मांगा प्रस्ताव, सीमा विस्तार संबंधित आख्या उपलब्ध कराने के लिऐ डीएम को भेजा गया है शासन से प्रेषित पत्र, पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष पूर्व में कई बार कर चुके हैं पत्राचार

➡ललितपुर के बार कस्बे में अज्ञात कारणों से दो दुकानों में भीषण आग लग गई। फर्नीचर की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। इसके अलावा, फर्नीचर दुकान के पास स्थित हीरो बाइक एजेंसी में भी आग लगी। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

➡ सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस ने 2 अभियुक्तों नवदीप और प्रवेश को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 2 तमंचे और 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। यह गिरफ्तारी भाऊपुर के पास की गई।

➡मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन में दो सगी बहनें घर से निकलकर लापता हो गईं। एक बहन 17 वर्ष की और दूसरी 22 वर्ष की है। उनकी मां को नन्द से मिलने के बाद यह जानकारी हुई। प्रेम प्रसंग में पड़ोस के दो युवकों के साथ जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर दोनों बहनों की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस सर्विलांस की मदद से उनकी तलाश में जुटी है।

➡चित्रकूट के गोड़ा गांव में राजेंद्र शर्मा के पत्थर खदान में जोरदार ब्लास्टिंग हुई, जिससे 4 साल के मासूम को चोटें आईं। ब्लास्टिंग के पत्थर से मासूम के चेहरे पर चोट के निशान बने, जबकि 5-10 किलो के पत्थर घरों की छत फाड़कर अंदर घुस रहे थे। जिला प्रशासन की नाकामी के कारण अवैध ब्लास्टिंग का सिलसिला जारी है। खनिज इंस्पेक्टर मंटू सिंह की गाड़ी को ग्रामीणों ने रोका और हंगामा किया, जबकि खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह मौके पर नहीं पहुंचे। पहले भी इसी तरह के हादसे हो चुके हैं।

➡अलीगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने महानगर को चार भागों में बांटा है। ईरिक्शा को निर्धारित रूट पर चलाने के लिए क्यूआर कोड लागू किया गया, जिससे जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। ई-रिक्शों को जोन वाइज अलग-अलग रंगों में चिन्हित किया जा रहा है। एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम पटेल ने रिक्शा चालकों को जागरूक किया और गांधी पार्क बस स्टैंड पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी।

➡बागपत में बिनोली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये दोनों बदमाश गैंगस्टर एक्ट में वांछित थे। गिरफ्तार आरोपियों का नाम सुहेल और सुऐब है, जो ढोडऱा गांव के रहने वाले हैं।

➡देहरादून में साधुराम इंटर कॉलेज परिसर में आधुनिक इन्टेंसिव केयर सेंटर के नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य जारी है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं के अनुरूप बनाया जा रहा है। DM के निर्देश पर इसे जल्द तैयार किया जाएगा। यह राज्य का पहला आधुनिक इन्टेंसिव केयर सेंटर होगा, जो माइक्रो प्लानिंग के साथ तैयार किया जा रहा है।

➡दिल्ली- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 6 पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया


Related Articles

Back to top button