उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 06.05.2025

➡ लखनऊ-सीएम योगी आज करेंगे कई विभागों की समीक्षा बैठक, 9:15 बजे सीएम आवास पर होगी सूचना विभाग की बैठक,  11 बजे लोकभवन में करेंगे मंत्रिपरिषद, मंत्रिमंडल की बैठक, शाम 6 बजे MSME विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम.

➡ लखनऊ-बिगड़ा मौसम का मिजाज, आंधी बारिश से 4 लोगों की मौत, बहराइच, अलीगढ़, औरैया में हुए हादसे, आंधी-पानी से दूल्हे की बुआ समेत 4 की जान चली गई, बहराइच में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत, अलीगढ़ में पेड़ गिरने से किसान की मौत, दंपति समेत 3 घायल, अकराबाद में कच्चे मकान की छत गिरने से महिला की मौत, औरैया में एक मकान की दीवार ढहने से हुई दर्दनाक मौत.  

➡लखनऊ-अवैध पार्किंग पर प्रतिबंध, खास जगहों पर लगेगा ज्यादा शुल्क, नगर निगम पार्किंग नियमावली को कैबिनेट आज देगी मंजूरी, प्रदेश में अवैध पार्किंग के धंधे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी , सुबह 7-12, शाम 5-8 बजे तक अधिक शुल्क वसूला जाएगा, नई नियमावली में प्रमुख स्थलों पर अधिक पार्किंग शुल्क लिया जाएगा, CM की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी.

➡लखनऊ-सपा कार्यालय में मजदूर सभा की आज होगी बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी बैठक, बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश यादव.  
 

➡मेरठ- पाकिस्तान में ब्याही सना के बच्चे बॉर्डर पार गये, 3 साल का बेटा, एक साल की बेटी पिता संग गये, बिन बच्चों के अब मेरठ में अकेली रहेगी मां सना, 5 साल पहले सना की पाकिस्तान में हुई थी शादी, सना अभी शॉर्ट टर्म वीजा पर पाकिस्तान में रही थी, भारतीय होने के कारण पाकिस्तान में नहीं हुई एंट्री, सरधना निवासी सना सरहद का तनाव झेल रही है.
 

➡मथुरा- वृंदावन में पकड़ा गया फर्जी इंस्पेक्टर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR, कब्जे से पुलिस ने 3 स्टार लगी वर्दी, जूते किया बरामद,
वृंदावन कोतवाली इलाके से किया गया गिरफ्तार.
 

➡हापुड़ -सहकारी गन्ना समिति में 5 करोड़ घोटाले का मामला, 4 सदस्य टीम आज डीएम को सौंपेगी घोटाले की रिपोर्ट, लेखाकार भारत भूषण ने रिश्तेदारों को भी बनाया करोड़पति, करोड़ों का घोटाला कर रिश्तेदारों को भी बनाया करोड़पति, लेखाकार, सचिव सहित कई अधिकारियों ने किया घोटाला, समिति के घोटाले पर डीएम ने नाराजगी जताई, घोटाला करने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारियों पर होगी FIR, करोड़ो के घोटाले के बाद लापता हुए लेखाकार भारत कश्यप, पुलिस लापता लेखाकार की तलाश में जुटी, हापुड़ सहकारी गन्ना समिति का मामला.  

➡लखनऊ-संस्कृति विभाग विभिन्न जिलों में लगेगी प्रतिमाएं, सीतापुर में महंत अवैद्यनाथ की लगेगी मूर्ति, अयोध्या में भगवान सूर्य की लगेगी मूर्ति,
भक्त प्रहलाद, गणेश की मूर्ति भी लगाई जाएंगी,  मिले प्रस्तावों के आधार पर बजट स्वीकृत किया गया, इसके लिए 1.23 करोड़ बजट स्वीकृत किया गया है.
 

➡मेरठ -भ्रष्टाचार केस में सजायाफ्ता महिला दारोगा बर्खास्त, 2017 में दहेज की धारा हटाने के लिए वसूले थे पैसे,20 हजार रुपये दहेज एक्ट की धारा हटाने का सौदा,डीआईजी कलानिधि नैथानी का दारोगा पर एक्शन,दारोगा अमृता यादव को DIG ने किया बर्खास्त.
 

➡ रायबरेली-तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, गुरबक्श गंज के ठकुराइन खेड़ा गांव के पास की घटना.  
 

➡कन्नौज- अभियान चलाकर पुलिस ने दबोचे 6 वारंटी, पुलिस ने कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद की कार्रवाई,5 गांव के 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार.
 

➡ उन्नाव- बेटे का अपहरण कर हत्या करने का पिता ने लगाया आरोप, 1 सप्ताह बीत जाने के बाद अभी तक लापता है किशोर, किशोर का पता नहीं लगा सकी अचलगंज पुलिस, पीड़ित पिता ने एसपी को दिया प्रार्थना, पुलिस गुमशुदगी दर्ज क़र मामले की क़र रही जांच, अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव का मामला.

➡संभल- फर्जी बीमा कर क्लेम हड़पने का मामला, बीमा क्लेम हड़पने वाले मुख्य सदस्य के घर पर छापा,मुख्य सदस्य सचिन शर्मा के घर पर पुलिस का छापा,पुलिस ने कोर्ट से रिमांड लेकर सचिन के घर को खंगाला,आवास से मोहरे और संदिग्ध दस्तावेज बरामद,सचिन ने पुलिस से बचकर कोर्ट में कर दिया था सरेंडर,पुलिस ने सचिन को लिया है तीन दिन के रिमांड पर,गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बबराला का मामला.
 

➡गाजियाबाद-एक ही रात में 4 अलग अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़, क्रॉसिंग रिपब्लिक में चोर और पुलिस की हुई मुठभेड़,कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वालों को किया अरेस्ट,नंदग्राम इलाके में महिलाओं से चेन लूटने वाले को पकड़ा,क्राइम ब्रांच के मुरादनगर से भी हुई पुलिस की मुठभेड़,
25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ा.

➡बाराबंकी- पुलिस और संदिग्ध व्यक्तियों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का किया प्रयास, संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देख कर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली, दो अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,  कब्जे से 5 बाइक, चांदी, तमंचा, खोखा किया बरामद, देवा क्षेत्र के रेंदुआ पल्हरी गांव के निकट की घटना.  
 
➡बहराइच- बहराइच में एक और मदरसे को किया गया सीज, खेल मैदान पर मदरसा बना होने पर हुई कार्रवाई,  बॉर्डर के क्षेत्रों में लगातार मदरसों की जांच जारी, अबतक जनपद में 9 मदरसों को किया गया सीज,मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में किया शिफ्ट,DM के सख्त निर्देश पर लगातार हो रही कार्रवाई,बहराइच के मिहींपुरवा इलाके में हुई कार्रवाई.

➡सहारनपुर- पुलिस ने 1 शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, SP देहात के निर्देशन में मिर्जापुर पुलिस ने की कार्रवाई, नशा तस्कर के कब्जे से 160 ग्राम चरस बरामद, तस्कर को बादशाही बाग से गिरफ्तार किया गया.

➡बलिया-अपहरण के आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस, 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस ने आरोपी के घर पर की तोड़फोड़, महिला को पीटा , बिना महिला पुलिसकर्मी के पुलिस ने की अभद्रता, भीमपुरा पुलिस ने महिलाओं के साथ की अभद्रता,  भीमपुरा SHO मदन पटेल पर नहीं हुई कोई कार्रवाई.  

➡दिल्ली-राहुल गांधी आज शहीद विनय नरवाल के घर करनाल जाएंगे, विनय नरवाल की पत्नी और परिजनों से करेंगे मुलाकात.  

Related Articles

Back to top button