
➡लखनऊ – सीएम योगी ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक की, किसान उत्तर प्रदेश के विकास के भागीदार बनेंगे-CM, खाद्यान्न उत्पादन में यूपी ने किया उल्लेखनीय इज़ाफ़ा, 8 वर्षों में 167.66 लाख मीट्रिक टन की वृद्धि-CM, बीजों की जलवायु आधारित रणनीति की व्यवस्था हो, चौधरी चरण सिंह सीड पार्क की स्थापना जल्द-CM, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना को बनाए पारदर्शी-CM, ‘श्री अन्न’ और प्राकृतिक खेती को दें प्रोत्साहन-CM
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरकार किसान को कीमत नहीं देना चाहती-अखिलेश, खेती के उपकरण महंगे किए जा रहे है-अखिलेश, सवाल पूछने पर पगड़ी उछाली जा रही है-अखिलेश, ‘समय समय पर किसान को अपमानित होना पड़ा है’, लखनऊ में बेकरी में आग लगी,एक की मौत-अखिलेश, यूपी के अधिकारी बाहर इन्वेस्टमेंट कर रहे है-अखिलेश, कमीशन का झगड़ा तो सबने देखा है- अखिलेश यादव, चौहान समाज के लोगों का धन्यवाद- अखिलेश यादव, इनकी पीड़ा हमारी पीड़ा एक है- अखिलेश यादव, इस सरकार से सवाल पूछने पर मुकदमा-अखिलेश, ‘तानाशाहों को भी समय समय पर सबक मिलता है’, पीडीए समाज के सभी लोगों का धन्यवाद- अखिलेश, ‘जाति जनगणना का फैसला PDA परिवार की जीत है’
➡लखनऊ – विश्व हिंदू रक्षा परिषद की धर्म संसद का आयोजन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी धर्म संसद में पहुंचे, धर्म संसद पर आयोजित बैठक में 7 प्रस्ताव हुए पास , सनातनी हेल्पलाइन नंबर जारी करने का प्रस्ताव पास, हिन्दू राष्ट्र बनाने का प्रस्ताव पास किया गया, मुस्लिम इलाकों में हिंदुओं की रक्षा के लिए कार्यालय खोलेगी, मुर्शिदाबाद घटना को लेकर जून में सनातन यात्रा निकलेगी, लव जिहाद,लैंड जिहाद की घटनाओं को रोक लगाएंगे
➡लखनऊ – CM योगी ने पशुपालन और दुग्ध विकास की समीक्षा की, गो आश्रय स्थलों के आर्थिक स्वावलम्बन के प्रयास हो-CM, गोबर से तैयार पेंट का सरकारी भवनों में उपयोग हो-CM, हरा चारा उत्पादन की क्षमता बढ़ाएं- सीएम योगी, ‘गरीब परिवारों को एक-एक दुधारू गोवंश उपलब्ध कराएं’, प्राथमिक सहकारी समितियों की संख्या भी बढ़ाएं- CM
➡लखनऊ – ट्रामा सेंटर के बाहर नशेड़ियों का जमावड़ा, गाड़ियों की आड़ में फुटपाथ पर इंजेक्शन का खेल, एक दूसरे को लगा रहे नशेबाज इंजेक्शन, नशीले इंजेक्शन की लत के आदी नशेबाज, नशा करने के बाद करते है सड़क पर विवाद, लारी कार्डियोलॉजी के बाहर का है वायरल वीडियो
➡सीतापुर – गन्ने के खेत में मिला युवती का शव, शव मिलने से हड़कंप पुलिस जांच में जुटी, एक दिन पूर्व युवती की मां ने लगाया था आरोप, एक युवक पर लगाया था बहलाकर भगाने का आरोप, आरोप के तहत पुलिस ने दर्ज की थी FIR, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जनपद के थानगांव थाना क्षेत्र का मामला
➡प्रयागराज – AAP का दो दिवसीय संकल्प दिवस का हुआ समापन, प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सांसद संजय सिंह का बयान, ‘जाति जनगणना पहलगाम मुद्दे से भटकाने का प्रयास’, पहलगाम आतंकी हमला खुफिया एजेंसी की नाकामी- संजय, ‘पीएम ने ध्यान भटकाने के लिए की जाति जनगणना की घोषणा’, ना तो जातिगत जनगणना की रूपरेखा तय हुई- संजय सिंह, ना ही उसके लिए कोई बजट अलॉट किया गया- संजय सिंह, पहलगाम हमले के बाद पीएम बिहार चुनाव में लगे हैं- संजय
➡अमेठी – नीट यूजी 2025 की परीक्षा प्रारंभ होने से पहले आरोप, परीक्षा शुरू होने से पहले लगा अनियमितता का आरोप।, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नियुक्त अफसर को हटाया, सिटी कॉर्डिनेटर द्वारा किया स्वैच्छिक पर्यवेक्षक नियुक्त, मनमाने तरीके से पर्यवेक्षक नियुक्त करने पर सवाल, एनटीए द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर धर्मेंद्र कल से परेशान
➡मऊ – 50 सीसीटीवी कैमरे ने चोर को कराया गिरफ्तार, कब्जे से ट्रैक्टर, तमंचा, कारतूस हुआ बरामद, भीटी इलाके में कल चोर ने ट्रैक्टर किया था चोरी, चोर के खिलाफ 9 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज, वेटर का काम करने के बाद चुराया था ट्रैक्टर, शहर कोतवाली में SP ने किया खुलासा
मऊ – फल की दुकान पर महिला-दुकानदार के बीच बहस, महिला ने लोगों को बुलाकर दुकानदार को पिटवाया , सात लोगों को बुलाकर दुकानदार को पिटवाया , तराजू, बेलट से मारकर दुकानदार को किया अधमरा, थाना कोतवाली के भीटी शिव मंदिर के पास की घटना, दुकानदार को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
➡बलिया – अपहरण हुए व्यक्ति के परिजनों को भरोसा नहीं, परिजनों को बलिया पुलिस पर भरोसा नहीं, पुलिस कार्रवाई करती तो ऐसा ना होता- परिजन, हाथ जोड़कर बच्चों ने बदमाशों से की अपील , पिता को वापस कर दो हम केस वापस ले लेंगे- बेटा
➡कौशाम्बी – NEET परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, परीक्षा केंद्र में पहुंच रहे परीक्षार्थी , SDM, CO के साथ भारी पुलिस बल मौजूद , कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जा रही परीक्षा , कौशाम्बी में 3 परीक्षा केंद्रों में हो रही परीक्षा
➡मैनपुरी – लेखपाल की जरीब पकड़ना युवक को पड़ा भारी, खेत पर दबंगों ने युवक को जमकर पीटा , मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल, दबंगो के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कार्रवाई , पीड़ित ने एसडीम से लगाई न्याय की गुहार, शिकायत पर एसडीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश, ओंछा थाना क्षेत्र के ग्राम मधुपुरी की घटना
➡ललितपुर – अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद का हुआ आयोजन, वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि मंत्री मनोहर लाल पंथ ने की शिरकत, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दिया बयान, ‘वक्फ सुधार क़ानून से मुस्लिम समाज को होगा फायदा, मुस्लिम धार्मिक गुरु और मुस्लिम समाज के लोग हुए शामिल, ब्लॉक मडावरा के अटल सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
➡अलीगढ – जमीनी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चले लाठी डंडे, दोनों पक्षों से हुए आधा दर्जन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने तहरीर लेकर दोनों पक्षों को डॉक्टरी की परिक्षण के लिए भेजा, दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, अलीगढ के खैर कोतवाली क्षेत्र के मंगोला गांव की पूरा मामला
➡प्रतापगढ़-सपा नेता गुलशन यादव का मकान कुर्क, गुलशन यादव का करीब 1 करोड़ का मकान कुर्क, पुलिस प्रशासन ने घर कुर्क करते हुए लगाया बोर्ड, गुलशन की पत्नी सीमा यादव के नाम पर था मकान, जिला मजिस्ट्रेट ने संपत्ति जब्त करने के दिए थे आदेश, 7 करोड़ 15 हजार की चल अचल संपत्ति जब्त करने के आदेश, हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी जैसे 53 मुकदमे है दर्ज, गैंगस्टर एक्ट के तहत सपा नेता पर हुई कार्रवाई, कुंडा कोतवाली के कबाड़िया गंज का मामला
➡अयोध्या-सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का बयान, पहलगाम में आतंकी हमले पर बोले धर्मेंद्र यादव, इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है, पूरा देश एकजुट है इस पर कठोरतम कार्रवाई हो, ‘अब यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह मुंहतोड़ जवाब दे’, सपा ने हमेशा जातिगत जनगणना की मांग की है
➡देहरादून-चमोली के देवली बगड़ क्षेत्र गए थे सीएम धामी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान , जनता से मिले प्रेम व स्नेह से मन अभिभूत, ‘मातृशक्ति के आशीर्वाद और अपनत्व ने भावविभोर कर दिया’, पारंपरिक वेशभूषा में सजे-संवरे नन्हे बच्चों से संवाद किया, ‘भोटिया जनजाति की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के दर्शन किए’, ‘उनकी मुस्कान और संस्कृति के प्रति जागरूकता परंपराओं की प्रतीक’