उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह सवेरे देश राज्यों से प्राप्त बड़ी खबरें….

*बुधवार - 30- अप्रैल -2025*

सनातनी की यही पहचान माथे पर तिलक
मुख से निकले – जय श्री राम, जय श्री कृष्णा

नारायण नारायण नारायण नारायण

!!अक्षय तृतीया (आखा-तीज)!!
👇🏻
===========================

पाक की अब खैर नहीं! PM मोदी ने सेना को दी खुली छूट, बोले-हमले की तारीख, समय और तरीका सेना तय करे

1 )आतंकवाद को मिलेगा करारा जवाब, सेना तय करेगी टारगेट और टाइमिंग… प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग के बाद बोले PM नरेंद्र मोदी

2 )पीएम मोदी ने वादा किया है कि इस हमले के पीछे जो आतंकवादी और उनके मददगार हैं, उन्हें दुनिया के आखिरी छोर तक ढूंढ कर ‘कल्पना से परे’ सख्त सजा दी जाएगी। यह पाकिस्तान की ओर इशारा माना जा रहा है, जिसका भारत में आतंकवाद फैलाने का इतिहास रहा है

3 )हाईलेवल मीटिंग के बाद मोहन भागवत से पीएम मोदी की मुलाकात, पहली बार प्रधानमंत्री आवास पहुंचे RSS प्रमुख

4 )भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए जस्टिस बीआर गवई, 14 मई को संभालेंगे पद

5 )अंतरिक्ष में नया इतिहास लिखेगा भारत, शुभांशु शुक्ला 29 मई को स्पेस स्टेशन के लिए भरेंगे उड़ान

6 )भारत से 6 दिन में 786 लोग पाकिस्तान भेजे गए, इनमें 9 राजनयिक और अधिकारी शामिल; मेडिकल वीजा की वैधता भी खत्म हुई

7 )कांग्रेस ने डिलिट किया विवादित ट्वीट, कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर अपना विवादित ट्वीट डिलिट कर दिया, पीएम मोदी पर किए गए ट्वीट को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर थी

8) ‘राम मंदिर के सपने को साकार करने का श्रेय पीएम मोदी को…’, नृपेंद्र मिश्रा बोले- 5 जून को पूरा हो जाएगा कंस्ट्रक्शन

9 )राम मंदिर का निर्माण 5 जून को पूरा होगा, शिखर पर 42 फीट ऊंचा धर्म ध्वज दंड लगाया; 7 महीने में 60 कारीगरों ने तैयार किया

10) हमले पर UNSC में फिर हो सकती है चर्चा; विदेश मंत्री जयशंकर ने नौ घंटे में नौ देशों के विदेश मंत्रियों से की बात

11) कोलकाता के होटल में आग लगी, 14 की मौत, फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; छत-खिड़की से कूदते नजर आए लोग

12) अक्षय तृतीया पर आज होगा चारधाम यात्रा का आगाज…खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

13) मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने 29 अप्रैल से दूध के दाम दो रुपए प्रति बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई कीमतें आज से प्रभावी होंगीं। दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (बल्क वेंड) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी।

14 )इंडसइंड बैंक के CEO सुमंत कठपालिया ने इस्तीफा दिया, बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ी के बाद फैसला लिया; 12 साल तक मैनेजमेंट का हिस्सा रहे

15) बजाज फाइनेंस का मुनाफा 17% बढ़कर ₹4,480 करोड़ हुआ, चौथी तिमाही में रेवेन्यू 24% बढ़ा; कंपनी ₹12 का स्पेशल और ₹44 का फाइनल डिविडेंड देगी

16) जीत के साथ कोलकाता की आस बरकरार, दिल्ली ने घर में गंवाया तीसरा मुकाबला;
==============================

Related Articles

Back to top button