
➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, प्रयागराज को माफिया से मुक्ति मिली – सीएम, UPSC में शक्ति दुबे ने पहला स्थान प्राप्त किया- सीएम, UPSC में यूपी की बेटी ने पहला स्थान प्राप्त किया- सीएम
➡लखनऊ- आकाश आनंद को अब चाहिए फुल इज्ज़त, BSP में नई सियासी हलचल, मायावती ने दिया आकाश आनंद को लेकर बड़ा बयान, पार्टी से निकाले गए लोगों को वापस लिया जाता है- माया, समय-समय पर माफी, सुधार के बाद वापस लेते हैं- माया, कुछ लोग विरोधियों के बहकावे में गलती करते हैं- माया, फिर पार्टी हित में उन्हें बाहर करना पड़ता है- मायावती, मायावती ने आकाश आनंद का जिक्र करते हुए कहा , आकाश आनंद को ज्यादा हौसला मिलना चाहिए- माया, उन्हें जी-जान से पार्टी हित में लग जाना चाहिए- माया, कुछ बिकाऊ लोग वोट बांटने के लिए अफवाहें फैलाते हैं, वापसी करने वालों को भी सम्मान की बात दोहराई गई
➡लखनऊ- स्लीपर सेल को फंडिंग कर रहे साइबर अपराधी, पाकिस्तान-दुबई से आती है रकम, जांच में खुलासा, रायबरेली में चार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी, दुबई से मिली रकम बिहार के युवाओं के खातों में जमा कराई, पाकिस्तानी रहीम आतंकियों की फंडिंग कर रहा था, उसने चार प्रदेशों में 150 से अधिक बैंक खाते खुलवाए, करीब 162 करोड़ रुपए दुबई व पाकिस्तान से भेजे.
➡लखनऊ – सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना जारी, अध्यक्ष पद पर 2000 मतों की गिनती हुई पूरी, 826 मत पाकर अखिलेश जायसवाल सबसे आगे, राजेश सिंह को 623, आदेश सिंह को 542 मत मिले, महामंत्री पद पर अवनीश दीक्षित को 857 मत मिले, अबतक विष्णु को 506, ध्रुव को 475 वोट मिले
➡देवरिया- पहलगाम हमले पर बोले सीएम योगी, पहलगाम हमले के आतंकी बचेंगे नहीं – सीएम, सपा, कांग्रेस नेताओं का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम, हमले के बाद इनके बयान शर्मनाक – सीएम योगी, समझ नहीं आता ये बयान सपा के या पाक के- सीएम, राजनीति करने की भी सीमा होती है – सीएम योगी, ये लोग सिर्फ परिवार तक सीमित हैं – सीएम योगी, इन्होंने तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार की- मुख्यमंत्री, एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ बात हो – सीएम, विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा – सीएम योगी, सपा नेता ने कहा, हिंदू हिंदू को मारता है – सीएम योगी, रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम का पलटवार, पाक प्रवक्ता की तरह बोलते हैं विपक्ष के नेता – सीएम
➡अयोध्या – डीजी SSF ने राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया, राम जन्मभूमि परिसर की डीजी SSF ने सुरक्षा भी परखी, डीके ठाकुर ने राम लला,हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया, IG प्रवीण कुमार,एसपी सिटी मधुबन सिंह भी मौजूद रहे
➡आगरा – आगरा-ग्वालियर हाईवे पर भीषण हादसा, टेम्पो में कंटेनर ने मारी पीछे से टक्कर, लोडिंग टेम्पो बीच सड़क पर पलटा, हादसे में एक महिला की मौत, 6 लोग घायल,. घायलों को अस्पताल के लिए किया गया रेफर, टेम्पो में एक दर्जन से अधिक लोग थे सवार, पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लिया, चालक फरार, थाना सैया क्षेत्र के हाईवे सिकंदरपुर की घटना
➡नोएडा- सेक्टरों में जगह जगह खुले पड़े हैं बिजली के पैनल, बिजली सप्लाई करने वाले ज़्यादातर पैनलों में गेट नहीं, बिना गेट नंगे तारों और बिना MCV के लगे है पैनल, गेट चुरा ले गए चोर बिजली विभाग की नहीं टूटी नींद, बिजली विभाग से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं,. सबसे ज़्यादा रिवेन्यू देने वाला नोएडा बिजली विभाग बुरी हालत में , सेक्टर 12,11,22 समेत कई सेक्टरों में खुले हैं सैकड़ों पैनल
➡अलीगढ़- अफसर उनके परिजनों को कुत्तों को खिलाना पड़ा महंगा, सीनियर ऑडिट अफसर, पति, भाई को जमकर पीटा, सरिता चौधरी परिजनों संग कुत्तों को खिला रही थीं खाना, पड़ोस के दबंग, पुत्रों ने ऑफिसर उनके परिजनों को पीटा, पिस्टल लहराकर जान लेने की धमकी देने का आरोप, महिला ऑफिसर सरिता जीव दया फाउंडेशन की हैं मेंबर, महिला, परिजन आवारा जानवरों को खिलाते हैं खाना, महिला अफसर ने दबंगों पर छेड़छाड़ का भी लगाया आरोप, पुलिस ने आरोपी, बेटों, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया, अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी क्षेत्र का मामला
➡गोंडा – अलीगढ़ के बाद गोंडा में दिखा अनोखा मामला, दामाद के साथ फरार हुई सास का मामला , 5 दिन से लापता सास दामाद के साथ मिली , गोंडा बस्ती पुलिस ने सास को किया बरामद , बस्ती के दुबौलिया थाने से हुई बरामदगी , बेटी की शादी टूटी तो दामाद को सास ने अपनाया , लगातार फोन से दोनों का रिश्ता और गहराया , पुलिस बस्ती से बरामद महिला को ला रही गोंडा , SP गोंडा विनीत जायसवाल ने की मामले की पुष्टि
➡मेरठ- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का घर में मिला शव, युवक के जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका, शव के पास से सल्फास की खाली डिब्बी मिली, कुछ माह से लिव इन रिलेशन में रह रहा था युवक, कुछ दिन पूर्व लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई की, पीड़ित युवक ने एसएसपी से भी की थी शिकायत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना भावनपुर की जयभीमनगर कॉलोनी की घटना
➡मेरठ – ड्रम के बाद पति को बेड में मारकर भरने की धमकी, पत्नी की धमकी से डरा सहमा पति पहुंचा SSP के पास, पत्नी ने भाइयों के साथ मिल पति, सास,ससुर को पीटा, सबको पीटकर 4 लाख की नगदी, सोना ले गई पत्नी, पति के मां बाप को घर से निकालना चाहती है पत्नी, पति ने बूढे मां बाप को घर से निकालने से किया इनकार, पति ने पत्नी पर अवैध संबंधों का भी लगाया आरोप, झूठे मुकदमे में फंसा जेल में भेजने की साजिश- पति, नावेद का 7 साल पहले अनम से हुआ था निकाह, SSP ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का दिया आश्वासन, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इरा गार्डन का मामला
➡मुजफ्फरनगर – RLD विधायक राजपाल की गाड़ी से टकराया मासूम, विधायक की गाड़ी की टक्कर लगने से घायल बच्चा,, बुढ़ाना से RLD विधायक हैं राजपाल बालियान, घायल 7 वर्षीय मासूम अरमान अस्पताल भर्ती, घायल बच्चे को विधायक ने अस्पताल भर्ती कराया, घायल बच्चे के पैर हाथ और मुंह पर चोट लगी, विधायक राजपाल बालियान भी गाड़ी में थे मौजूद. शाहपुर थाने के बसी रोड पर हुआ हादसा
➡मैनपुरी – 3 करोड़ 75 लाख के नहर विभाग घोटाले का मामला, मामले में अधिशासी अभियंता बोलने से बचते नजर आए, बिना सिल्ट सफाई के नहर विभाग ने किया भुगतान, भारत समाचार ने भ्रष्टाचार के मामले को किया था उजागर , नगर विभाग घोटाले के मामले का डीएम ने लिया संज्ञान , नहर विभाग के घोटाले की जांच के लिए बनाई कमेटी, भारत समाचार से बात करते हुए कैमरे पर नाराज हुए , मामले पर अधिशासी अभियंता राजीव कुमार हुए नाराज, नहर विभाग में बिना कार्य के किए जाते हैं भुगतान , शहर कोतवाली क्षेत्र के नहर विभाग का मामला
➡मेरठ – फायरिंग के आरोपियों पर लोहियानगर पुलिस की कृपा, सीसीटीवी में कैद बदमाश की अब तक गिरफ्तारी नहीं, अब एक बदमाश की पिस्टल संग वीडियो वायरल, हाथ में पिस्टल ले हुक्का पीते कराया वीडियो शूट, पीड़ित गिरफ्तारी के लिए 2 बार SSP से लगा चुका गुहार, आपसी विवाद में बदमाशों ने युवक के घर पर की थी फायरिंग, पीड़ित का आरोप सबूत सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं, दोबारा SSP को वीडियो सौंप कार्रवाई की लगाई गुहार, लोहियानगर थाना क्षेत्र के K ब्लॉक का है मामला
➡कौशाम्बी- नाबालिग लड़की को अगवा कर गैंगरेप की वारदात, कानपुर ले जाकर बाग में दुष्कर्म करने का आरोप, तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया, गैंगरेप, पॉक्सो व एससी-एसटी की धाराओं में केस दर्ज, शेरू उर्फ नसर, शैलेन्द्र समेत तीन पर गंभीर आरोप, कौशाम्बी के कोखराज थाना इलाके की वारदात
➡फिरोजाबाद- चोवान मोहल्ला स्थित चूड़ी गोदाम में लगी आग, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा , सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना भी नहीं है., थाना उत्तर क्षेत्र के चोवान मोहल्ले की घटना
➡पीलीभीत – क्रूड ऑयल के सर्वे को लेकर कई राज्यों की टीम ने डाला ढेरा, कोलकाता, बंगाल, देहरादून समेत कई राज्यों की टीमें पहुंची, कच्चे तेल से डीजल पेट्रोल बनाने के लिए टीमें शोध में जुटी, जमीन के अंदर 100 फिट पर बोर कर क्रूड ऑयल खोज रही, गांव में आसपास लगभग 5 किमी टीमें बोरकर जांच कर रही, थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गाजीपुर कुंडा में क्रूड ऑयल की तलाश
➡दिल्ली- संभल में जामा मस्जिद के पास मौजूद कुएं का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी से जवाब दाखिल करने को कहा, यूपी सरकार के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने को कहा, सुप्रीम कोर्ट में मामले में 2 हफ्ते बाद सुनवाई होगी, कुएं को लेकर मस्जिद कमेटी का दावा खारिज किया, यूपी सरकार ने हलफनामे में दावे को खारिज किया
➡दिल्ली – PM मोदी ने कनाडा के नए पीएम को बधाई दी, मार्क जे.कार्नी को कनाडा PM चुने जाने पर बधाई दी, भारत-कनाडा साझेदारी मजबूत करने की बात कही
➡देहरादून – देहरादून में नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव घर पर रखकर परिवार ने लगाई इंसाफ की गुहार, मौत के 2 दिन बाद भी नहीं किया अंतिम संस्कार, किशोरी जहां काम पर जाती थी वहां शोषण हुआ- परिजन, राजधानी देहरादून के एकता विहार का मामला