
➡लखनऊ – हजरतगंज में NEET-UG की छात्रा से छेड़खानी, मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने जा रही छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने, मोबाइल से वीडियो बनाने पर युवक ने पीटा, एसिड फेंकने की धमकी देकर फरार हुआ मोईन खान , महराजगंज की रहने वाली छात्रा लखनऊ में पढ़ती है, हजरतगंज के एलेन कैरियर इंस्टिट्यूट में पढ़ती है छात्रा , शुक्रवार की सुबह साहू सिनेमा के सामने हुई घटना , हजरतगंज पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया
➡लखनऊ- स्मार्ट सिटी ऑफिस में नागरिक सुविधा दिवस, शहरी क्षेत्रों में नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण, स्मार्ट सिटी ऑफिस लालबाग में हो ही जनसुनवाई, मंडलायुक्त रोशन जैकब, प्रशासन के अधिकारी मौजूद.
➡बुलंदशहर- शॉर्ट सर्किट से परचून की दुकान में लगी आग, आग की चपेट में आने से मालिक भी झुलसा, दुकान में रखा परचून का सामान जलकर राख, 50 लाख रुपये का बताया जा रहा है नुकसान, भीषण आग से आसपास अफरातफरी का माहौल, ऊपरी मंजिल पर सो रहे परिवार ने बचाई जान, पहासू थाना क्षेत्र के पठान टोला मोहल्ले का मामला
➡उन्नाव – फरार 5 हजार के इनामिया हिस्ट्रीशीटर पर SP का शिकंजा , एसपी के आदेश पर गंगाघाट थाने में दर्ज हुए 4 मुकदमे, अलग-अलग 4 लोगो की तहरीर पर रंगदारी का मुकदमा, जान से मारने की धमकी, अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज, हिस्ट्रीशीटर अंशू समेत जसमीत सरदार, इंद्रजीत पर FIR, कुलदीप, शशिकांत, नितिन और अजमल पर दर्ज हुई FIR, हिस्ट्रीशीटर अंशू गुप्ता के लिए पुलिस की 4 टीमें दे रही दबिश
➡बरेली- पाकिस्तानी महिला शुमायला खान हुई फरार,. 3 महीने से नहीं चल रहा शुमायला का पता, शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा कर पाई थी नौकरी, बेसिक शिक्षा विभाग ने दर्ज कराई थी FIR, शिकायत के बाद शुमायला पर दर्ज कराई FIR, माधौपुर में सहायक शिक्षिका के रूप में थी तैनात.
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र का मामला
➡मिर्जापुर- जमीन के विवाद में बुजुर्ग की लात घूंसों से पिटाई, अपने जमीन की सफाई करने गया था बुजुर्ग व्यक्ति, गांव के दलित ने SC-ST की धमकी देकर दिया धक्का, बुजुर्ग को धक्का देने के बाद दबंग ने लात घूंसों से पीटा, 2 साल से बुजुर्ग तहसील और थानों का लगा रहा था चक्कर, विपक्षी शिकायत के बाद देता था SC/ST एक्ट में फंसाने की धमकी, तहसील और पुलिस से जमीन की नाप को लेकर बुजुर्ग था परेशान, पंडरी थाना क्षेत्र के नान्हूपुर गांव का मामला.
➡उन्नाव- दबंग ने पुलिस टीम पर बोला हमला, वीडियो आया सामने, शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम से की मारपीट, गाली गलौज करने के दौरान दारोगा को पीटने लगा युवक, पुलिस टीम आरोपी युवक को ले गई अपने साथ, कुछ देर बाद ही थाने से आरोपी को छोड़ दिया गया, मोहल्ले की महिलाओ के साथ करता था अश्लील हरकत, शहर कोतवाली के पूरन नगर मोहल्ले का मामला
➡अयोध्या- घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या , युवक का शव छत में पंखे के हुक से लटका मिला , पुलिस ने शव कब्जे में लिया, परिवार से पूछताछ, 4 माह पहले पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई थी, घटना से पहले युवक ने मां को घर से भगा दिया था, सुबह मां ने बेटे को पंखे के हुक से लटकता पाया, थाना कैंट क्षेत्र के रामपथ सहादतगंज इलाके की घटना
➡एटा – 3 माह की मासूम बच्ची को मां ने उतारा मौत के घाट, पिता ने अलीगढ़ से पुलिस को फोन कर दी जानकारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह होगी स्पष्ट, ससुराल ने मां पर बच्ची की हत्या का लगाया आरोप, पति-पत्नी के विवाद में बच्ची की हत्या की आशंका, होली के बाद से ससुराल नहीं आई बहू- सुसराल पक्ष, शव पोस्टमार्टम को भेज जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थाना बागवाला क्षेत्र के गांव ईसेपुर की वारदात
➡चित्रकूट- मानिकपुर पुलिस की मानवता आई सामने, पत्नी से नाराज होकर फांसी लगा रहा था पति, फांसी लगा रहे पति को पुलिस ने बचाया, युवक को बचाने का पुलिस का वीडियो आया सामने, देर रात गश्त के दौरान घटना आई थी सामने, पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर युवक की बचाई जान, SP ने पुलिसकर्मियों को सम्मान देने का ऐलान किया, पुलिसकर्मियों को इनाम, प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा-SP, मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के वाल्मीकि नगर का मामला.
➡मैनपुरी – बाबा साहेब की प्रतिमा उखाड़ ले गए अराजक तत्व , अराजक तत्वों ने जेसीबी के जरिए प्रतिमा उखाड़ी, अराजक तत्व के लोग प्रतिमा को भी साथ ले गए, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, कुछ दिन पहले ही स्थापित की गई थी प्रतिमा, प्रतिमा उखाड़ने से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त, थाना किशनी के नगरिया चितायन का मामला.
➡श्रावस्ती – चोरी के शक में बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, भीड़ ने तड़पा-तड़पाकर बुजुर्ग की हत्या की, ग्रामीणों ने बेरहमी से मारा, फिर पेड़ से बांधा, मदद की गुहार के बाद भी नहीं कराया इलाज, तड़प-तड़पकर 70 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत, मृतक का बताया जा रहा है अपराधिक इतिहास, हत्या की वारदात से इलाके में फैली सनसनी, परिजनों का आरोप- घर से बुलाकर की हत्या, इकौना पुलिस पर परिजनों ने लगाए आरोप, इंसाफ के लिए थाने गए, थाने से भगाया-परिजन, इकौना थाना क्षेत्र के बकसरिया गांव की वारदात.
➡कानपुर देहात – जेके ऑटो मोबाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री के मजदूर, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान,, आस पास के लोगों, राहगीरों में मची अफरा तफरी, फैक्ट्री में आग बुझाने के संसाधन न होने से आग फैली, फायर ब्रिगेड केवाहनों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई, फैक्ट्री में नए ई रिक्शा बनाने का किया जाता है काम, बिना अग्निशमन मानक के संचालित थी फैक्ट्री, सूचना पर पहुंचे एसपी ने फैक्ट्री की जांच पड़ताल की, अग्निशमन मानक को लेकर जांच के निर्देश दिए गए, थाना रनिया क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र रायपुर की घटना .
➡अयोध्या- अयोध्या को योगी सरकार की एक और सौगात, एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा नया बस टर्मिनल, 250 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बस टर्मिनल, अयोध्या धाम बस स्टॉप के बगल बनेगा टर्मिनल, जमीन अधिग्रहण पूरा, जल्द शुरू होगा निर्माण, श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए फैसला, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी
➡प्रयागराज- मामा भांजा तिराहे के पास ट्रैक्टर पलटने से हादसा, हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया जाम, मजदूर के परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया, पुलिस ने समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर मजदूर की मौत हो गई.
➡गोंडा – चोरी के शक में युवक को रस्सी से बांधा, युवक के हाथ पैर बांधकर पुलिस को किया फोन , मौके पर पहुंची पुलिस युवक को ले गई थाने, जांच में चोरी के बजाय मामला निकला कुछ और, युवक के खिलाफ दुष्कर्म का दर्ज हुआ मुकदमा, रस्सी से बंधे युवक का वीडियो हुआ वायरल, कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡गाजियाबाद- मेडिकल छात्रा से सहपाठी कर रहे बदतमीजी,छेड़खानी, लड़की ने अपने भाई से की मामले की शिकायत, कॉलेज में सीनियर भाई ने तीनों लड़कों को डांटा, कल लड़कों ने छात्रा के भाई को बुरी तरह पीटा, शिकायत करने गई छात्रा को पुलिस ने बैठा दिया, विजयनगर के संतोष मेडिकल कॉलेज का मामला
➡बदायूं- एसडीओ के निलंबन को निरस्त करने की मांग, प्रदर्शन करते हुए बिजली कर्मचारियों ने काटा हंगामा, बिल्सी एसडीओ को सस्पेंड करने पर कर्मचारी आक्रोशित , कर्मचारियों ने AE कार्यालय पहुंचकर हंगामा काटा, ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद SDO सस्पेंड किए गए थे, बिना पक्ष जाने SDO को सस्पेंड किया गया- कर्मचारी
➡संभल – बीजेपी नेता गुलफाम यादव की हत्या का मामला, हत्यारोपियों पर पुलिस लगातार कस रही शिकंजा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, पिता 10 मार्च को जा चुके हैं जेल, रवि यादव, पिता महेश यादव साजिश में जा चुके हैं जेल, आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख, पिता पर एक और केस दर्ज, अब तक दोनों बाप-बेटे पर चार केस दर्ज हुए, जुनावई थाना क्षेत्र का मामला
➡हरदोई – किराना स्टोर में आग लगने से सामान जला, शॉर्ट सर्किट से रात में आग लगने की आशंका, करीब ढाई लाख का बताया जा रहा नुकसान, सुबह दुकान खोलने पर आग लगने की जानकारी, किराना व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन की है दुकान, संडीला कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी का मामला
➡दिल्ली- शाहिद अफरीदी को शिखर धवन का करारा जवाब, अफरीदी तुम गिर चुके हो, और कितना गिरोगे-शिखर, अफरीदी तुम कारगिल भूल गए क्या- शिखर धवन, शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर उठाए थे सवाल
➡दिल्ली- पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी खबर, कल सुबह 11 बजे CCS की बैठक होगी, पीएम की अध्यक्षता में कल CCS की बैठक, पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बैठक होगी.