
➡लखीमपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए जगह नहीं- सीएम,m पहलगाम में मारे गए लोगों को सीएम ने श्रद्धांजलि दी, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति- सीएम, हम किसी को छेड़ते नहीं हैं – सीएम योगी, कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं- सीएम, आतंकवादियों को कड़ा जवाब दिया जाएगा- सीएम, जो जिस भाषा में समझेगा उसे समझाएंगे – सीएम, नया भारत अब किसी को छोड़ता नहीं है – सीएम, सरकार ने यूपी को माफिया मुक्त बनाया- सीएम योगी
➡लखनऊ- अवैध निर्माण हटाने के दौरान मारपीट मामला, KGMU ने शाहमीना शाह मजार पर बयान जारी किया, मजार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी है – केजीएमयू, मजार के अलावा जो अतिक्रमण है उसे हटाना है- केजीएमयू, मजार के आसपास KGMU की जमीन पर अवैध कब्जा, शाहमीना शाह मजार पर एक्शन नहीं होगा- केजीएमयू
➡लखनऊ -केजीएमयू के अंदर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया, मजार के पास से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया, मजार के पास अवैध अतिक्रमण कर रह रहे थे लोग, KGMU में हज़रत कयामुद्दीन हाजी हरमैन साहब की है दरगाह , दुकान और मकान बनाकर लोगों ने कर रखा था अवैध कब्जा, केजीएमयू प्रशासन के साथ नगर निगम और पुलिस मौजूद, भारी संख्या में हिंदू वादी संगठन के नेता कर रहे प्रदर्शन
➡लखनऊ-अमीनाबाद इलाके में सड़क पर बह रही नालियां, अमीनाबाद टैक्सी स्टैंड के पास का बुरा हाल, नगर निगम के सफाई के दावे हवा हवाई, नाली सफाई के नाम पर की जा रही खानापूर्ति, सड़क पर बहती नाली से लोग परेशान, ज़ोन-1 के अमीनाबाद क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ -यूपी सिडको में प्रशिक्षित मैनपावर बढ़ाने पर सरकार का जोर, PWD, IIT व AKTU जैसे संस्थानों से समन्वय बनाएगी , आवासीय भवनों, स्कूलों, अस्पतालों जैसे सरकारी भवनों का निर्माण, निर्माण की गुणवत्ता को बेहतर करेगी योगी सरकार, सिविल व ऑर्किटेक्चर में कार्यों की गुणवत्ता बेहतर होगी, वित्तीय वर्ष 1400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य
➡लखनऊ-अरविन्द चौहान उर्फ नजाहिर हुसैन गिरफ्तार, FCI से टेण्डर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था, टेण्डर दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी की थी, यूपी एसटीएफ ने आरोपी अरविन्द चौहान को किया अरेस्ट, विनीत खण्ड गोमतीनगर से आरोपी को किया गिरफ्तार
➡लखनऊ -हज़रतगंज में चल रहा अतिक्रमण अभियान, रोड किनारे लगी दुकानों को हटाया जा ऱहा, नवल किशोर रोड पर दुकानों को हटाया जा ऱहा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर,हज़रतगंज इंस्पेक्टर के नेतृत्व में अभियान ,सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों को हटाये जाने के आदेश, नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का भी किया जा रहा चालान, नवल किशोर रोड को किया जा रहा जाम,अतिक्रमण मुक्त
➡जौनपुर- जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत , दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में था जेल में बंद, बन्दी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मछलीशहर पुलिस ने बीते 13 अप्रैल को जेल भेजा था, जेल में तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने कुलदीप मौर्या को मृत घोषित कर दिया, इसी मामले में चेयरमैन संजय जायसवाल जेल में हैं, आरोप है कि मृतक ने जमीन को चेयरमैन संजय को बेच दिया था.
➡रायबरेली- पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर मार्केट बन्द, दुकानदारों ने दुकानें बन्द कर जताया विरोध, सड़कों पर निकलकर दुकानदारों ने जमकर की नारेबाजी, पाकिस्तान के विरुद्ध लोगों में बढ़ रहा आक्रोश, दुकानदारों ने आतंकवाद का फूंका पुतला, जताया आक्रोश, स्वेच्छा से दुकानदारों ने सुबह से बन्द कर रखी दुकानें, शहर कोतवाली क्षेत्र के कैपरगंज में जताया विरोध
➡कानपुर देहात – स्कूल पढ़ने गए छात्र की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया, चालक की तलाश शुरू, परिजनों का आरोप, दुकान से कोल्ड्रिंक्स मंगवाने पर हुआ छात्र, कक्षा 8 के छात्र हर्ष बाबू की मौत से परिजनों में कोहराम, 10 दिन बाद होनी थी मृतक छात्र की बहन की शादी, थाना अमराहट क्षेत्र के सिहुरा गांव की घटना.
➡रायबरेली- दंबगों के द्वारा बुजुर्ग पर खौलता तेल डालने का मामला, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, शराब का ठेका बंद करने को लेकर किया प्रदर्शन, ठेका हटाने को लेकर एसडीएम को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कल दबंगों ने बुजुर्ग के ऊपर डाला था खौलता तेल, बुजुर्ग की हालत बताई जा रही है नाजुक, महराजगंज के हलोर के नाथगंज में स्थित शराब का ठेका
➡गाज़ियाबाद- सोसाइटी की लिफ्ट फंसने का सिलसिला बरकरार, TRINE टावर में लोगों को दिया गया था आश्वासन, सोसाइटी में लिफ्ट में फंसे मासूम बच्चे, महिलाएं, 25-30 मिनट लिफ्ट में फंसे रहे, गुहार लगाते रहे, सोसाइटी के लोगों ने थाना इंदिरापुरम में शिकायत की, क्या बिल्डर किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहे- निवासी
➡सोनभद्र- बाइक समेत नहर में गिरने से युवक की मौत, निमंत्रण पर बाइक से गया था युवक, काफी देर हो जाने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, खोजबीन के दौरान नहर में दिखी बाइक , शव भी बाइक से कुछ दूरी पर मिला, मृतक गिरीश पटना से आया था अपने घर , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, पुरखास गेंदरी सीमा स्थित नहर का मामला
➡वाराणसी- पाकिस्तानी नागरिक की वतन वापसी, 1 पाकिस्तानी नागरिकों को लौटाया गया, 45 दिन के वीजा पर आया था पाकिस्तानी, 9 पाकिस्तानी नागरिक लॉन्ग टर्म वीजा पर आए, अलर्ट के बाद संवेदनशील इलाकों पर बढ़ाई गई चेकिंग, मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बढ़ाई गई निगरानी
➡कानपुर – बीच सड़क में बाइक बनी आग का गोला , बाइक सवार जान बचाकर भागे, राहगीरों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने का किया प्रयास, चंद मिनट में बाइक जलकर हुई खाक, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 6 का मामला
➡बस्ती- नील गाय को काटने के दौरान ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, 5 से अधिक जानवरों को काट कर रहे थे हिस्सेदारी, हिन्दू रक्षक राणा दिग्विजय सिंह ने अधिकारियों को जानकारी दी, घटना के दौरान ग्रामीणों ने की शहजाद की पिटाई, मौके पर चाकू सहित अन्य उपकरण बरामद, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पढ़री गांव का मामला.
➡जम्मू कश्मीर- सुरक्षाबलों का आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी, पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए 175 संदिग्ध, अनंतनाग में 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, सुरक्षाबलों का अनंतनाग में छापेमारी अभियान जारी
➡लखीमपुर-एक्सईएन योगेंद्र नीरज के भ्रष्टाचार की खुली पोल, ईसानगर के शेखपुर में नई बनी पानी की टंकी फटी, जल जीवन मिशन के तहत कराया गया था निर्माण, भ्रष्टाचार की नींव पर बनी पानी की टंकी अचानक फटी, कुछ माह पहले ही निर्माण कार्य पूरा कराया गया था, इस ओवरहेड टैंक, प्रोजेक्ट की कई टीमों ने जांच की थी, योगेंद्र नीरज ने भाई की फर्म को करोड़ों का काम दिलाया, अक्षिता कंस्ट्रक्शन ने जहां-जहां काम कराया वहां भ्रष्टाचार, 2019 से लखीमपुर में तैनात हैं एक्सईएन योगेंद्र नीरज, अक्षिता कंस्ट्रक्शन के कराए कामों की जांच की मांग उठी
➡रायबरेली-जिला अस्पताल में तैनात गार्डों की खुलेआम गुंडई, शिकायत लेकर पहुंचे लोगों से गार्डों ने की अभद्रता, पत्रकारों की खबरों से बौखलाए गार्डों ने की गुंडई, पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में गार्डों ने की अभद्रता, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर का मामला
➡वाराणसी में अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, विधायक पल्लवी पटेल, पुलिस कर्मियों में नोंकझोंक, पीएम के जनसंपर्क कार्यालय जाने को लेकर नोंकझोंक, पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़ीं विधायक पल्लवी पटेल, पुलिसकर्मियों पर लगाया गाली गलौज करने का आरोप, गाली देने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की, खुद के साथ दुर्व्यवहार को विधानसभा में उठाएंगी पल्लवी, छात्र हेमंत पटेल की हत्या को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं पल्लवी
➡मेरठ -फिलिस्तीन-इजराइल विवाद में चर्चा में आया अगवानपुर, अगवानपुर में इजराइल के झंडे सड़क पर पेंट किए गए, एक दर्जन जगहों पर इजरायल का झंडा बनाया गया, इजराइल का अपमान करने के लिए सड़क पर बने झंडे, सड़क पर बने झंडो से पैरों से कुचलना रहा है मकसद, भारत के मित्र देश इजराइल के झंडे का सरेआम अपमान सड़क पर बने झंडो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अगवानपुर गांव की मुख्य सड़क पर बने है झंडे
➡मैनपुरी-PWD के ठेकेदार के साथ हुई लूट का खुलासा, लूट के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से लूटे हुए 2 लाख बरामद, अभियुक्त रामबाबू का है लंबा आपराधिक इतिहास, रामबाबू के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में 41 केस, हिंदपुरम कॉलोनी में PWD के ठेकेदार के साथ हुई थी लूट
➡नोएडा प्राधिकरण ने अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर, अरबो रुपयों की अवैध क़ब्ज़ा ज़मीन को कराया ख़ाली , 1000 क़रोड़ की 108 हेक्टेयर ज़मीन पर था अवैध क़ब्ज़ा, मुआवज़ा देने और सुप्रीम कोर्ट से केस जीतने के बाद भी कब्जा था, भारी फ़ोर्स और प्राधिकरण के बड़े अफसरों की मौजूदगी में कार्रवाई, सेक्टर 145 बेगमपुर में प्राधिकरण की में था अवैध क़ब्ज़ा
➡कुशीनगर -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कुशीनगर दौरा, पूर्व MLA पूर्णमासी देहाती के घर पहुंचे अखिलेश, पूर्णमासी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को बताया शहीद, ऐसी घटनाओं की हम सभी लोग निंदा करते हैं, भाजपा को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, हमारी पार्टी के लोग वहां जा चुके हैं
➡हमीरपुर-आंगनबाड़ी भर्ती में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला, भर्ती के नाम पर 1.70 लाख प्रति आवेदिका से रिश्वत, आधा दर्जन ऑडियो वायरल, डीएम ने बैठाई जांच, जांच टीम प्रभारी DPO शैलेंद्र प्रताप को बचाने में जुटी, शैलेंद्र प्रताप सिंह के पास 2 साल से डीपीओ का चार्ज, CDPO शैलेन्द्र प्रताप संभाले हुए हैं डीपीओ का चार्ज
➡फर्रुखाबाद -सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का बयान, पहलगाम की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार की नाकामी, ‘आतंकवादियों की कोई जाति धर्म नहीं, यह साजिशन हुआ’, आतंकवाद जाति धर्म विचारधारा के साथ नहीं, चीन-पाकिस्तान भारत की जमीनों पर कर रहे कब्जा, बीएसएफ जवान को छुड़ाने के लिए सरकार काम करे