उत्तरप्रदेश

बंगाल हिंसा,,,, एक सुनियोजित,,, दंगा

शेखर न्यूज़ सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के प्रति जो हिंसा हो रही है चुन चुन कर हिंदू घरों मे बहन बेटियों के लिए अश्लील शब्दों का प्रयोग एवं अनन्य हिंदुओं की दुकानें जला दी गई है, हत्या कर दी जा रही है यह अत्यंत शर्मनाक है निंदनीय है बंगाल में ब्राम्हण, वैश्य, दलित समाज की ही नहीं माता भारती के बच्चों की हत्याये हो रही है बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी चाहे संदेश खाली हो या उक्त हिंसा जो हो रही है,, कहा जा सकता है कि ममता बनर्जी जी का शासन यदि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की रक्षा नहीं कर सकता है तो इस्तीफा दे देना चाहिए जैसा कि कई गणमान्य नेताओं के द्वारा कहा गया है पश्चिम बंगाल की जो दशा है उससे हम सभी आहत हैं क्योंकि उपरोक्त ममता सरकार बेलगाम हैं आज मुझे एक सदियों पहले प्रकांड विद्वान आचार्य चाणक्य की लिखी हुई बात,,, जिस घर, ग्राम, राज्य या देश में नारियों का शासन है वहां के लोग पत्थर की नाव पर बैठे हैं जिसे निश्चित डूबना है,,,,,बंगाल में हिंदुओं के प्रति जो अत्याचार हो रहा है आचार्य चाणक्य जी वाणी पुरी तरह से सत्य है केंद्र सरकार को जल्द से जल्द कोई कठोर निर्णय लेना होगा अन्यथा बंगाल ही की तरह इस तरह की सुनियोजित घटनाएं ये लोग कहीं भी करवा सकते हैं

आज देश का दुर्भाग्य है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का शासन है और आज तक उन्होंने वोट बैंक की राजनीति में एक विशेष समुदाय को विशेष दर्जा मानो प्रदान किया है,,, जब मन हो हिन्दू धर्म,हिंदुओं की आस्था एवम् हत्याएं कर दी जा रही हैं और ममता जी मौन ही हैं अतः जो राजा अपनी प्रजा की रक्षा नहीं कर सकता है उसे राजा होने का कोई अधिकार नहीं है

चाहे गृह मंत्री अमित शाह जी की रैली हो या नड्डा जी की यहां रेलियों में भी प्रायोजित लोग घुस कर तोड़ फोड़ करते हैं हिन्दू मां बेटियों की सरे आम इज्जत तार तार कर रहे हैं,,, क्या यही भारतीय संस्कृति है,,, क्या यह देश के संविधान को धूल धूसरित नहीं कर रहा है,,

भारत सरकार अत्यंत शीघ्र यदि कठोर कार्रवाई नहीं करेगी तो उक्त बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी इसे तरह से अंधेर नगरी चौपट्ट राजा वाली कहावत के अनुसार ही कार्य करती रहेगी देश की संस्कृति और संविधान को कोई मान सम्मान मिलेगा या नहीं,, और आखिर हिंदू कब तक जुल्म सहेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा

शेखर न्यूज़ पर हमारी प्रति पल की खबरे पढ़ने के लिए इंटरनेट पर टाइप करें www.shekhar news.com

,,,फिर भी,,, है नहीं तलवार हाथ में तो क्या हुआ हम कलम से ही करेंगे सिरफिरो के सिर कलम

Related Articles

Back to top button