
परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर स्थित साईं तकिया परसपुर बेलसर मार्ग निवासी अफसर हुसैन शाह पुत्र फते मोहम्मद ने परसपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि संतोष पुत्र गुरु दयाल निवासी ग्राम जगोई डेहरास और उसके दो अज्ञात साथियों ने मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की। तीनों ने उन्हें बातों में उलझाकर 20 हजार रुपये हड़प लिए और मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।