गोंडा : घरेलू सामान लेने निकला किशोर लापता, अपहरण की आशंका में परिजनों की बढ़ी चिंता


परसपुर, गोंडा: परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रूपी पुरवा विशुनपुर कला निवासी शेर बहादुर पांडेय के 12 वर्षीय पुत्र योगेश कुमार पांडेय के लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। शेर बहादुर पांडेय ने परसपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार 17 अप्रैल की सुबह करीब 8:30 बजे उनका पुत्र योगेश साइकिल से घरेलू सामान लेने पड़ोसी गांव पासिन पुरवा विशुनपुर कला गया था, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लग सका। परिवार ने बताया कि पूर्व में कुछ लोगों ने योगेश के अपहरण की धमकी दी थी जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और बच्चे की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है।