उत्तरप्रदेश
Trending

रात 11.30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 19.04.2025

➡लखनऊ- उन्नति फॉर्च्यून होल्डिंग को लेकर बड़ा खुलासा, निवेशकों के 107 करोड़ रुपए किए थे डायवर्ट, दिल्ली, नोएडा और मेरठ के 11 ठिकानों पर छापा, ऑडिट रिपोर्ट में फंड डायवर्ट करने का खुलासा, कंपनी संचालकों ने इस पैसे से निजी संपत्ति खरीदी, छापेमारी में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए, उन्नति ग्रुप ने 2012 से 2019 के बीच 523 करोड़ जुटाए थे, नोएडा के सेक्टर-119 में अरण्या प्रोजेक्ट से पैसे जुटाए थे.

➡लखनऊ- LDA की संपत्तियों पर किराएदारों की बढ़ी मुसीबतें, कॉर्नर और भूतल वालों से ज्यादा किराया वसूलेगा LDA, बढ़ा हुआ 10-15% किराया इसी महीने से होगा लागू, आवासीय और व्यावसायिक संपत्ति का किराया बढ़ाया, अलीगंज, चौक, हजरतगंज,कैसरबाग, सआदतगंज में हैं संपत्तियां, हर वर्ष किराए में होगी 5 फीसदी की बढ़ोतरी

➡बाराबंकी – निरीक्षण करने पहुंचे अधीक्षण अभियंता, सरयू नदी में चल रहे ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे , कन्हैया कुमार ने ड्रेजिंग स्थल का किया निरीक्षण, करोड़ों की लागत से 3KM का कराया जा रहा ड्रेजिंग कार्य, अधीक्षण अभियंता ने समय से कार्य पूरा करने के दिए निर्देश, तहसील सिरौलीगौसपुर के सानवा गांव के पास का मामला

➡अलीगढ़- बकाया वसूलने पहुंची विद्युत विभाग टीम के साथ मारपीट, कनेक्शन काटने की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने की मारपीट, बकाया न चुकाने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई से आक्रोशित , विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, टीम के लोगों ने दौड़कर बचाई जान, पुलिस को दी तहरीर, करीब 8 नामजद और 10 महिला-पुरुषों के विरुद्ध FIR दर्ज, महुआखेड़ा थाना इलाके के ईशनपुर गांव का मामला

➡कानपुर – सीएम योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा कल, पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे, 11:50 बजे राजकीय वायुयान से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम, 12:10 बजे नेवेली पॉवर प्लांट 650 मेगावाट उत्पादन का निरीक्षण, 1 बजे पनकी पॉवर प्लांट 660 मेगावाट उत्पादन का निरीक्षण करेंगे, 2:35 बजे पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे सीएम, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आएंगे

➡श्रावस्ती – वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों का होगा सत्यापन, लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए होगा सत्यापन , 27643 पेंशनरों का सत्यापन 10 मई तक पूरा करने के निर्देश , मृतक एवं अपात्र पाए गए पेंशनरों का लाभार्थी सूची से हटेगा नाम, DM ने अधिकारियों को क्रॉस वेरिफिकेशन करने के दिए निर्देश, पात्र बुजुर्गों को जून महीने से मिलेगी पेंशन की पहली किश्त

➡फर्रुखाबाद – तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, कार सवार अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, अमृतपुर के तिवारी कोल्ड स्टोरेज के पास हादसा

➡आगरा – घर में रखी आतिशबाजी में ब्लास्ट, इलाके में हड़कंप, आतिशबाजी में ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग, अग्निकांड में तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे, घर में आग लगने से क्षेत्रीय लोग दहशत में, थाना पुलिस ने रेस्क्यू कर घर से लोगों को निकाला, थाना कमला नगर क्षेत्र का मामला

➡नोएडा – दिल्ली हरियाणा से लगने वाले बोर्डर पर पुलिस अलर्ट , डीसीपी रामबदन सिंह टीम के साथ झुंडपुरा बॉर्डर पर पहुंचे, पुलिस संदिग्ध वाहनों को रोककर कर रही चेक, पूछताछ जारी, तस्करों की और आपराधिक धर पकड़ के लिए चलाया अभियान, दिल्ली-हरियाणा से लगने वाले बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात , डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा हर 1 वाहन पर नोएडा पुलिस की नजर , झुंडपुरा नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर भारी पुलिस, DCP के नेतृत्व में चेकिंग.

➡सिद्धार्थनगर- संदिग्ध में परिस्थितियों युवती का मिला शव, नाले में उतराता दिखा युवती का शव,मचा हड़कंप , दो थानों के सीमा क्षेत्र बीच दिखी युवती की लाश, नाले में लाश मिलने से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी, सूचना व तहरीर दिया था थाना कोतवाली बांसी, जोगिया पुलिस लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी.

➡देहरादून- प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं कंटेंट क्रिएटर उत्तराखंड पहुंचे, सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले प्रसिद्ध यूट्यूबर, फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए प्रसिद्ध यूट्यूबर, सीएम से अमित भड़ाना, तनिष्क सिंह, अभिषेक बैंसला मिले, सीएम से अंकुर अग्रवाल, राजन अरोड़ा साक्षी सिंह भी मिली , मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट की.

➡रुड़की- संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, युवक के परिजनों ने लगाया पत्नी,उसके भाइयों पर आरोप, पति पत्नी के बीच काफी समय से चल रहा था विवाद, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिविल लाइन इलाके के मोहल्ले सोत का मामला.

➡प्रतापगढ़- जांच करने गई पुलिस टीम पर हमले का मामला, पुलिस ने 4 पुरुष व 1 महिला को किया गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर भेजा जेल, संदिग्ध लोगों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, लावारिस बाइक ले जाने पर ग्रामीण पुलिस से भिड़े, चौकी प्रभारी व उनकी टीम के साथ की अभद्रता, गाली-गलौज के साथ पुलिस टीम पर किया हमला, नगर कोतवाली के जोगापुर में हुआ था हमला

➡दिल्ली- वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कल बैठक, दिल्ली बीजेपी के विधायकों की कल बड़ी बैठक, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल करेंगे बैठक, बीजेपी कार्यालय में कल 3.30 बजे होगी बैठक, CM रेखा गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहेंगे मौजूद.


Related Articles

Back to top button