
अयोध्या भरतकुंड के महंत, पुजारी पहुंचे CM योगी से मिलने
नगर पंचायत की टैक्सी वसूली के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
भरतकुंड के जीर्णोद्धार की भी रखी गई मांग
एक हफ्ते बाद साधु-संतों का दूसरा दल भी करेगा भेंट
CM योगी ने कार्रवाई और स्वयं भरतकुंड आने का दिया आश्वासन
▶️….ब्रेकिंग न्यूज़
बच्चा चोरी पर सख्त सुप्रीम कोर्ट
नवजात की तस्करी हुई तो अस्पताल का लाइसेंस तुरंत रद्द होगा!
सुप्रीम कोर्ट ने नवजात शिशु तस्करी के एक मामले में यूपी सरकार को फटकार लगाई और कहा कि अगर किसी अस्पताल से नवजात चोरी या तस्करी होती है, तो उस अस्पताल का लाइसेंस तुरंत रद्द किया जाए।
कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि देशभर के हाईकोर्ट अपने-अपने राज्यों में बच्चों की तस्करी से जुड़े लंबित मामलों की स्थिति रिपोर्ट मंगवाएं और सभी मामलों की सुनवाई 6 महीने के भीतर पूरी करें।
“बच्चा गायब होना अस्पताल की ज़िम्मेदारी है, जवाबदेही तय होगी” — सुप्रीम कोर्ट
▶️…..अलीगढ़ के अतरौली कस्बे में सुभाष चौक पर स्थित एक होटल पर देवी-देवताओं के नाम और चित्रों वाले कागजों का नैपकिन के रूप में हाथ पोछने के लिए इस्तेमाल करने पर बजरंग दल कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने होटल पर जमकर हंगामा किया। 14 अप्रैल रात हुई इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन्हें शांत किया और रिपोर्ट दर्ज कर होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
▶️…..छत्तीसगढ़ से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है. यहां की राजधानी रायपुर में एक 13 साल के नाबालिग लड़के ने अपने पड़ोस में रहने वाली तीन साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया है. पुलिस अधिकारियों की ओर से मंगलवार को ये जानकारी दी गई. पुलिस ने 13 साल के नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शहर के पंडरी थाना क्षेत्र में एक 13 साल के लड़के ने अपनी पड़ोस में रहने वाली तीन साल की बच्ची से रेप किया. अधिकारी ने बताया कि सोमवार को दोपहर में मासूम बच्ची पड़ोस में रहने वाले आरोपी लड़के के घर खेलने के लिए गई थी, जहां उसने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ घिनौना कृत्य किया.
▶️…..उत्तर प्रदेश में CNG महंगी, ₹1 प्रति किलो की बढ़ोतरी
लखनऊ, आगरा, उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर समेत यूपी के कई जिलों में CNG की कीमतों में ₹1 की वृद्धि की गई है।
नई दरें आज सुबह से लागू:
लखनऊ और आगरा में CNG का नया रेट ₹97.75/Kg
उन्नाव, अयोध्या और सुल्तानपुर में नई कीमत ₹95.00/Kg
इससे पहले CNG की कीमत ₹94.00/Kg थी।
▶️….भोपाल: नेशनल हेराल्ड मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र(जीतू) पटवारी ने कहा, “ये आज सोनिया गांधी पर, विपक्ष के नेताओं पर और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कुठाराघात है। भाजपा नफरत फैलाकर देश को गुमराह कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि पूरे देश में आंदोलन करेंगे…”
▶️….कानपुर में जीटी रोड पर बिठूर थानाक्षेत्र में नारामऊ में मंगलवार सुबह सड़क की दूसरी पट्टी पर स्थित सीएनजी स्टेशन जाने के लिए अचानक कार ले जाने के दौरान जेस्ट कार कट पर बाइक से टकरा गई। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने तेजी से कार उलटी दिशा में कार दौड़ा दी। इसी दौरान सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में उन्नाव के परिषदीय स्कूलों में तैनात दो शिक्षिकाओं व चालक की मौत हो गई। वहीं, हादसे में परिषदीय स्कूल में तैनात बाइक सवार शिक्षक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
▶️….. लखनऊ:
महिला कारोबारी से ₹54 लाख की ठगी!
स्वाति रस्तोगी ने विभूतिखंड थाने में दर्ज कराया केस
जुगल किशोर कंस्ट्रक्शन कंपनी के 3 कर्मियों पर मामला
इकाना प्रोजेक्ट में दुकान के लिए अग्रिम भुगतान किया था
रकम लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई गई
वही दुकान किसी और को ज्यादा दाम में बेच दी गई
▶️ …..सऊदी अरब ने भारत का हज कोटा बढ़ा दिया है। भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद सऊदी हज मंत्रालय ने प्राइवेट हज ऑपरेटरों को भी राहत दी है। 10 हजार हजयात्रियों को भेजने का प्राइवेट हज ऑपरेटरों का कोटा दस्तावेज में देरी के कारण रद हो गया था। इसे भारत सरकार के प्रयास के बाद बहाल कर दिया गया है।
▶️…. मेरठ : ज्वाइंट डेवलेपमेंट कमिश्नर के घर में घुसे दो बदमाश
कमिश्नर की पत्नी को गन पॉइंट पर लेकर बाथरूम में बंद किया
लूट के इरादे से घुसे दोनों बदमाशों से पत्नी भिड़ी
बेटे ने शोर सुन खुद को कमरे में बंद कर पुलिस को फोन किया
पुलिस के आने से पहले बदमाश भागे, लूट में असफल रहे
कोरियर डिलीवरी के बहाने घर में घुसे थे दोनों बदमाश
🎥 CCTV में कैद बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना मेडिकल थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी तक्षशिला की
▶️….. रायबरेली : कुछ ही वर्ष पूर्व बना ओवर ब्रिज हुआ जर्जर
ओवर ब्रिज से टूट कर गिरा मलबा, दिखने लगी सरिया
मलबा गिरने से राहगीर बाल-बाल बचे, आवागमन रुका
स्थानीय पुलिस ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को दी सूचना
PWD अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
घटना बछरावां थाना क्षेत्र के बछरावां-लालगंज ओवर ब्रिज की