उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 14.04.2025

➡लखनऊ – मैकेनिक अभिषेक बाजपेयी से लूटपाट का मामला, 11-12 अप्रैल की मध्यरात्रि किसानपथ पर हुई थी लूट, पीड़ित मैकेनिक ने पुलिस से की थी लूट शिकायत, बिजनौर पुलिस ने सिर्फ कागजात खोने की केस लिखा, पीड़ित मैकेनिक ने मामले ‌की DCP दक्षिण से शिकायत, DCP ने एसीपी कृष्णानगर को दिए जांच के निर्देश, पीड़ित ने ACP कृष्णानगर से मिलकर बताई पूरी घटना, 3 हजार कैश,बाइक छीनकर किसानपथ से नीचे फेंका था

➡लखनऊ-तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत, फोन पर बात करते समय छात्रा की गिरकर मौत, 12वीं क्लास की 19 वर्षीय साक्षी की मौत हुई, अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत, लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-लूट की घटना में कार्रवाई की बजाय पुलिस दबाने में जुटी, बिजनौर थाना क्षेत्र में किसान पथ 4 दिन पहले हुई थी लूट, 2 बदमाश मैकेनिक को बुरी तरह पीटकर, लूटकर भागे थे, डबल डेकर बस ठीक करने गए मैकेनिक से हुई थी लूट, फोन तोड़कर गला दबाकर किसान पथ से नीचे फेंका था, घटनाओं को दबाने में माहिर बिजनौर पुलिस, पुलिस ने लूट की बजाय कागज खोने की दर्ज की थी NCR, इंस्पेक्टर ने 3 हजार देकर लूट की तहरीर बदलवाई-, तहरीर बदलवाकर कागज खोने की दर्ज की थी NCR, लूट में कार्रवाई करने के बजाए खेल कर रही बिजनौर पुलिस, पीड़ित ने पुलिस उच्चाधिकारियों से करेगा कार्रवाई की मांग

➡रायबरेली – अतुल तिवारी हत्याकांड में आया नया मोड़, नामजद आरोपी पुनीत की मां-बहन ने की प्रेस वार्ता, सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की लगाई गुहार, रुपए की उगाही के लिए भाई का नाम शामिल किया-बहन, मेरे भाई पुनीत सिंह को साजिशन फंसाया गया- कल्पना, मेरे भाई का इस घटना से नहीं था कोई लेना देना- कल्पना, प्रकरण में निष्पक्ष जांच में खुल सकते हैं कई राज-कल्पना, अतुल तिवारी हत्याकांड में 4 लोगों पर दर्ज हुआ है मुकदमा, दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा है जेल, सरेनी थाना क्षेत्र के मौनी मोहल्ले की थी घटना

➡बस्ती- भारत रत्न बाबा डॉ भीम राम अम्बेडकर की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बाबा साहब के चित्र पर सांसद,विधायक द्वारा किया गया माल्यार्पण, विधायक महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में रक्त दान शिविर लगा कर कराया गया रक्तदान

➡मेरठ – रजवाहे में महिला का बोरे में बंद शव मिलने से हड़कंप, युवक ने हत्या के बाद बोरे बंद कर रजवाहे में फेंका शव, आरोपी को साथ लाई मुजफ्फरनगर पुलिस ने शव बरामद किया, CCTV में आरोपी को शव रजवाहे में डालते पुलिस ने देखा था, मुजफ्फरनगर से बहता हुआ शव मेरठ के सरधना पहुंचा, मृतक महिला की पहचान 65 वर्षीय सरोज के रूप में हुई, मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाने में लिखी है महिला की गुमशुदगी, शव बरामद कर आरोपी से पूछताछ में जुटी सिखेड़ा पुलिस, सरधना थाना क्षेत्र के कालंद गांव के रजवाहे का मामला

➡प्रयागराज – अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, बेखौफ बदमाश ने पुलिस के साथ की हाथापाई, पुलिस टीम से परिजनों ने आरोपी को छुड़वाया, लड़की भगाने के आरोपी को पुलिस पकड़ने गई थी, तीन दिन पहले का बताया जा रहा है वीडियो, पुलिस ने 3 दिन से मामले को दबाकर रखा, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, 7 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, पुलिस फरार आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है, गंगानगर थाना क्षेत्र के होलागढ़ इलाके का मामला

➡अलीगढ़ -छात्रा को मुस्लिम समाज के युवक अगवा कर फरार, घर से सामान लेने के लिए गई थी नाबालिग युवती, मुस्लिम समुदाय के 3 युवकों पर अगवा का आरोप, 11 तारीख से लापता युवती का पुलिस नहीं लगा पाई सुरागपीड़ित परिवार ने थाना हरदुआगंज में कराया केस दर्ज, थाना हरदुआगंज इलाके के जलाली कस्बे की घटना

➡बदायूं-पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता का विवादित बयान, नगर पंचायत कर्मियों द्वारा किराया वसूली पर बोले, व्यापारियों से भीगा जूता तैयार रखने को कहा, व्यापारियों के कार्यक्रम में मंच से बोले धीरेंद्र गुप्ता ,विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, बदायूं की नगर पंचायत उसावां का है मामला

➡दिल्ली-वक्फ कानून पर जमीयत उलेमा ए हिन्द की बैठक खत्म, समाज के बुद्धिजीवियों के साथ जमीयत की हुई बैठक , मौलाना महमूद मदनी भी अहम बैठक में मौजूद रहे, आगे की रणनीति,सरकार तक संदेश पहुंचाने पर चर्चा

➡अलीगढ़ में महिला से दुष्कर्म का मामला, महिला ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार, आरोपी 1 साल तक महिला से करता रहा दुष्कर्म, तमंचे के बल पर महिला से करता रहा दुष्कर्म, पति ने पकड़ा तो हुआ मामले का खुलासा, आरोपी केस वापस लेने के लिए दे रहा धमकी, थाना रोराबर निबरी अहलादपुर का मामला

➡महराजगंज -सास बहू के झगड़े में सास की हुई मौत, पुलिस ने हत्यारोपी बहू को किया गिरफ्तार , घर में किसी बात को लेकर हुआ झगड़ा, मारपीट, बहू के हमले से सास की घटनास्थल पर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, निचलौल थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की घटना

➡सोनभद्र-भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवकों की मौके पर हुई मौत, घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अनपरा के मोर्चा नाला सिदहवा बॉर्डर के पास की घटना

➡बरेली-बाइक सवार को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, किला क्षेत्र के किला पुल पर हुआ सड़क हादसा

Related Articles

Back to top button