GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : किशोरी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान, मामा के घर रहकर कर रही थी इंटर की पढ़ाई

घटना के वक्त घर में सो रहे थे परिजन, सुबह कमरे में मिला शव

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनौरा हाता में रविवार की भोर एक 15 वर्षीय किशोरी ने अपने मामा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान निधि उर्फ बिट्टू पुत्री करिया सिंह निवासी ग्राम परसोनी, थाना खरगूपुर, जनपद गोंडा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, किशोरी अपने मामा उदय भान सिंह पुत्र स्व. राजबक्श सिंह के घर पर करीब तीन वर्षों से रहकर इंटर की पढ़ाई कर रही थी। रविवार की सुबह लगभग 5 बजे जब परिजन नींद से जागे तो देखा कि निधि अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी हुई थी। यह दृश्य देखकर घरवालों में कोहराम मच गया। किशोरी के मामा उदय भान सिंह ने तत्काल परसपुर थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी और एक प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री नेहा सिंह की शादी ग्राम परसोनी पुरवा थाना खरगूपुर में हुई है। उसकी ननद निधि बीते तीन वर्षों से मेरे घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा, कांस्टेबल अमित कन्नौजिया व महिला कांस्टेबल गीता रानी मौके पर पहुंचे। टीम ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पीएम किट समेत आवश्यक दस्तावेज भी पुलिस द्वारा भेजे गए। इस दौरान घटनास्थल की जांच भी की गई। पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि किशोरी निधि उर्फ बिट्टू बीते तीन वर्षों से अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button