
परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भौंरीगंज निवासी मोहम्मद शकील पुत्र नियाजुल हसन ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बच्चों के मामूली विवाद के बाद गांव के कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, रजी अहमद पुत्र स्व. वशीर, समीर और समी पुत्र रजी अहमद, तथा सलीम पुत्र सगीर ने बच्चों के विवाद को लेकर पहले गालियां दीं और लाठी डंडा से मारने पीटने लगे जिसमें मोहम्मद शकील की पुत्री नूर बानों को चोटें आईं हल्ला गुहार करने पर बचाने आई उनकी दूसरी पुत्री शहनाज पहुंची तो उसे भी मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर विपक्षीगण सहित उनके पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।