GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : आपसी कहासुनी में महिला से मारपीट, ससुर भी घायल, तीन पर केस दर्ज

परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधईपुरकुर्मी भया पुरवा निवासी श्रीमती रेनू पत्नी तालुकदार उर्फ रामू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के फ़गरू पुत्र मेंहीलाल, अजय और रामबाबू पुत्र फ़गरू ने आपसी विवाद को लेकर उसे लाठी-डंडों से पीटा। शोर मचाने पर जब उसके ससुर रामू मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।
प्रार्थिनी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते तीनों आरोपियों ने जानबूझकर हमला किया। इस हमले में वह स्वयं और उसके ससुर दोनों घायल हो गए। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि ने प्रार्थिनी रेनू पत्नी तालुकदार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button