शाम 7:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 31.03.2025

➡लखनऊ-निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश पर बोले अखिलेश यादव, ईज ऑफ डूइंग इन टेकिंग कमीशन घोटाला- अखिलेश, इनका सबसे प्रिय अधिकारी लापता है – अखिलेश यादव, पॉलिटिकल लाभ के लिए वक्फ बिल ला रहे – अखिलेश, राशन लेने वालों की प्रति व्यक्ति आय बताए सरकार- अखिलेश
➡लखनऊ-गवाहों की हत्या में माहिर था शूटर अनुज, मुख्तार की मौत के बाद खड़ा कर रहा था गैंग, यूपी-बिहार में अपना गैंग खड़ा कर रहा था अनुज, यूपी STF और झारखंड ATS ने मुठभेड़ में मारा, अनुज कन्नौजिया ने कई गवाहों की हत्या की थी, जमशेदपुर में कुख्यात अनुज को मुठभेड़ में मारा, एक केस के गवाह की हत्या की साजिश रच रहा था, 2003 में मऊ में शरद सिंह की हत्या में नाम आया था, गवाह शरद के चाचा कृष्णपाल की 2006 में हत्या की थी, मन्ना सिंह और राजेश राय की भी हत्या की थी, गवाह राम सिंह मौर्य उसके गनर सतीश की हत्या की, गैंग के लिए नए लड़कों की भर्ती कर रहा था अनुज
➡बदायूं-सपा सांसद आदित्य यादव ने दी ईद की बधाई, मदरसा आलिया कादरिया में दी ईद की शुभकामनाएं, नगर पालिका परिषद बदायूं में हुआ ईद मिलन कार्यक्रम , सांसद ने लोगों से गले मिलकर दी ईद की शुभकामनाएं
➡कुशीनगर -डैशबोर्ड पर पिस्टल रखकर रील बनाने का वीडियो वायरल , गाड़ी के डैशबोर्ड पर पिस्टल रखकर रील बना रहा युवक , कप्तानगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो
➡बाराबंकी -मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का बाराबंकी दौरा, जीरो पॉवर्टी स्कीम का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण , मत्स्य पालन टैंक का भी मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, DM शशांक त्रिपाठी, SP दिनेश सिंह, CDO रहे मौजूद, फतेहपुर के शिवराजपुर, मझगवां गांव आए थे मुख्य सचिव
➡आजमगढ़-थाने में युवक की फांसी लगाने का मामला, सांसद धर्मेंद्र यादव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, गरीब,पिछड़ा दलित के साथ हो रहा अन्याय-धर्मेंद्र, सुनियोजित तरह से की गई युवक की हत्या-धर्मेंद्र, हथकड़ी के बाद युवक नहीं लगा सकता फांसी-धर्मेंद्र, पुलिस करे मामले की गंभीरता से जांच- धर्मेंद्र , बीजेपी सरकार कर रही है भेदभाव- धर्मेंद्र
➡फिरोजाबाद-जसराना स्थित इंडियन बैंक में धोखाधड़ी मामला, बैंक कर्मियों समेत 5 को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 1.85 करोड़ 97 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई, बैंक मैनेजर राघवेंद्र सिंह फरार,पुलिस कर रही तलाश, कैशियर जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र मिश्रा, प्रशांत अग्रवाल, प्रवीन कुमार और कुंवरपाल सिंह अरेस्ट किए गए हैं, उपभोक्ताओं के खातों से पैसे निकालकर निवेश किया, अबतक 91 बैंक खातों में गड़बड़ी का खुलासा हुआ
➡उन्नाव-पुरवां विधायक अनिल सिंह बिजली विभाग पर बरसे, BJP विधायक ने खोली विभाग में भ्रष्टाचार की पोल, जो पैसा नहीं देते उन्हें परेशान किया जाता है – अनिल, लाइनमैन की मानसिकता भाजपा विरोधी है- अनिल सिंह, वोट मांगने हमें जनता के बीच जाना होता है – अनिल, हमारी जनता के प्रति जवाबदेही है – अनिल सिंह, 29 मार्च को DM की मौजूदगी में हुई थी समीक्षा बैठक
➡आजमगढ़ -आजमगढ़ से चौंकाने वाली घटना सामने आई, छेड़खानी के आरोपी ने पुलिस हिरासत में फांसी लगाई, दलित युवक की थाने में मौत के बाद मचा बवाल, थाने के शौचालय में आरोपी युवक ने फांसी लगाई, सूचना मिलने ही परिजनों ने थाने में हंगामा किया, गुस्साई भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव,तोड़फोड़ की, पुलिस ने लाठीचार्ज कर आक्रोशित भीड़ को खदेड़ा, फिलहाल गांव में तनाव, 4 थानों की फोर्स मौजूद, पुलिस टीम ड्रोन कैमरे से कर रही है निगरानी, तरवां थाना क्षेत्र के नूरपुर भंवरपुर का है मामला
➡बांदा-अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन को धमकाने का आरोप, नायब तहसीलदार, लेखपाल को दी जान से मारने की धमकी, SDM के निर्देश पर अवैध परिवहन गाड़ियों की कर रहे थे जांच, नायब तहसीलदार आशीष शुक्ला ने पकड़ा अवैध गिट्टी भरा ट्रैक्टर , अवैध गिट्टी खाली करा कर दबंग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से हटाया , नायब तहसीलदार ने पुलिस को दी तहरीर, दर्ज कराया मुकदमा, गिरवां थाना अंतर्गत पैगम्बरपुर नहर कोठी के पास का मामला
➡मेरठ -आजाद समाज पार्टी के नेता ने नमाजियों पर बरसाए फूल, ईदगाह के बाहर टेंट लगाकर किया नमाजियों का स्वागत , मुसलमान को रिझाने के लिए ईदगाह पर फूलों से स्वागत , ASP के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर ने किया आयोजन
➡मेरठ -लेफ्टिनेंट कर्नल अभिनव की हार्ट अटैक से मौत, आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में तैनात थे अभिनव , गंगानगर के रक्षापुरम में रहता है अभिनव का परिवार, अभिनव के पैतृक गांव सैनी में होगा अंतिम संस्कार
➡नोएडा -लैंबॉर्गिनी गाड़ी से एक्सीडेंट का मामला , कार सवार दीपक को सूरजपुर कोर्ट से जमानत , मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज की थी FIR , लैंबॉर्गिनी कार से 2 लोगों को दीपक ने कुचला, मशहूर यू-ट्यूबर मृदल की है लैंबॉर्गिनी कार , कल सेक्टर 94 के पास 2 मजदूरों को रौंदा था
➡औरैया-11000 लाइन में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख, लाखों रुपये की फसल जल कर हुई राख, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, कुदरकोट थाना क्षेत्र के अचानकपुर की घटना