
लखनऊ- गाढ़ा भंडार में बिलिंग ऑपरेटर ने किया 39 लाख गबन, पिछले डेढ़ साल से कर रहा था बिल में हेराफेरी, डिस्काउंट दिखाकर अपने एकाउंट में ट्रांसफर कराए रुपए, अमीनाबाद स्थित गाढ़ा भंडार में 39 लाख की धोखाधड़ी की , ग्राहकों को अपनी UPI देकर पैसे लेता था बिलिंग ऑपरेटर. अमीनाबाद पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है
➡लखनऊ – तपस्या फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम में शामिल, सपा महासचिव शिवपाल यादव कार्यक्रम में मौजूद , व्यापारियों की समस्याओं को सुन रहे शिवपाल यादव, शिवपाल यादव ने समस्याओं के निराकरण की बात कही , सरकार में रहेंगे तो समस्या हो नहीं पाएगी-शिवपाल
➡लखनऊ – योगी सरकार की सख्ती से यूपी में घटे 85% तक अपराध, 2016 की तुलना में घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई, दंगा, हत्या, डकैती, लूट, अपहरण और रेप की घटनाएं कम , कानून-व्यवस्था में सुधार,माफिया और गुंडागर्दी पर शिकंजा, उत्तर प्रदेश में लूट के मामले 77.43 फीसदी कम हुए हैं, माफिया, गैंगस्टर और भूमाफिया पर बड़े पैमाने पर एक्शन, 142 अरब रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियां जब्त , 617 अपराधी गिरफ्तार,752 पर गैंगस्टर एक्ट लागू किया
➡लखनऊ – तपस्या फाउंडेशन के कार्यक्रम में अखिलेश यादव, नोटबंदी के बाद बैंकिंग व्यवस्था चरमराई-अखिलेश, इलाहाबाद बैंक को डूबा दिया गया- अखिलेश, इलाहाबाद का नाम भी बदल दिया गया-अखिलेश
➡लखनऊ – आज रविवार और कल भी जमा होगा हाउस टैक्स, नगर निगम में छुट्टी में भी जमा होगा हाउस टैक्स, नगर निगम की तरफ से चलाया जा रहा अभियान, ई रिक्शा, घोड़ा गाड़ी से अधिकारी कर रहे जागरूक, 30,31 मार्च में हाउस टैक्स जमा करने पर छूट, हाउस टैक्स जमा करने पर 12% देना होगा ब्याज, सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक जमा होगा हाउस टैक्स
➡बस्ती – माझा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की धधकती भट्ठी,नदी की तलहटी में हो रहा अवैध शराब का कारोबार, कच्ची शराब की भट्ठियों का वीडियो हो रहा वायरल, पुलिस, आबकारी विभाग अवैध कारोबार पर रोक लगाने में फेल, हर्रैया सर्किल के छावनी थाना क्षेत्र माझा में अवैध कारोबार, विक्रमजोत चौकी क्षेत्र के छतौना का बताया जा रहा वीडियो
➡बस्ती – तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकराया, भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक गंभीर घायल, हर्रैया पुलिस ने अपने निजीवाहन से भिजवाया अस्पताल, ट्रक के उड़े परखच्चे, मलबे मे फंसा था ट्रक चालक, NHAI की टीम, हर्रैया पुलिस बचाव कार्य में जुटी, हर्रैया थाना क्षेत्र के बभनान ओवरब्रिज के पास हादसा
➡श्रावस्ती – अवैध तरीके से आधार कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार, युवक दूसरे की आईडी से बनाता था आधार कार्ड, मुखबिर की सूचना पर कमला मोड़ से पकड़ा, लैपटॉप, फिंगर स्कैनर, वेब कैमरा भी बरामद, थाना हरदत नगर गिरंट में दर्ज हुआ मामला
➡मेरठ – ढाबे में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप, ढाबे में मौजूद लोगों-स्टाफ ने भाग कर बचाई जान, पड़ोस की तीन दुकानें भी आग की चपेट में आई, देखते देखते धूं-धूंकर जला ढाबा और सामान, दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से काबू किया, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही ढाबे में आग की वजह, लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगम पुल रोड का मामला
➡फर्रुखाबाद – मेरठ, औरैया के बाद फर्रुखाबाद में पत्नी बनी हैवान, पति के गुप्तांग पर धारदार हथियार से किया हमला , पति ने पत्नी की हत्या करने का किया प्रयास , पत्नी ने पति के साथ में सोते समय किया हमला , पति ने पत्नी के हाथ पैर जोड़कर बचाई अपनी जान , पत्नी का पति पर अनैतिक तरीके से गलत काम का आरोप, पति पर गांव की लड़की से अबैध सबंध होने का आरोप, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बुढ़नामऊ का मामला
➡मेरठ – सपा सांसद रामजीलाल का पुतला फूंकने का प्रयास,ABVP कार्यकर्ताओं ने किया पुतला फूंकने का प्रयास, ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई धक्का-मुक्की, पुलिस ने मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं से पुतला छीना, राणा सांगा पर दिए बयान से आहत हुई भावनाएं-ABVP, सांसद पर कार्रवाई के लिये ABVP ने CO को ज्ञापन सौंपा, ABVP कार्यकर्ता पुतला फूंक प्रदर्शन कर विरोध जता रहे थे, मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर किया पुतला फूंकने का प्रयास
वाराणसी- वाराणसी में स्कूल गार्ड की हत्या का मामला, बेटे ने मौसेरे भाई के साथ मिलकर की पिता की हत्या, संपत्ति के लिए पिता का गला घोंटकर की हत्या, हत्या से पहले पिता को पिलाई शराब, संपत्ति को लेकर गला घोंटकर शव झाड़ियों में फेंका, हत्या के आरोपी बेटे, अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार, वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा – ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर बनाई गई रील, दो युवतियों ने मुख्य गुम्बद के पास बनाई रील, लगातार ताजमहल में बन रील हो रही वायरल, CISF और ASI कर्मचारियों की लापरवाही उजागर
➡दिल्ली – आईपीएल 2025 में आज रोमांचक सुपर संडे, आज IPL में होंगे दो धमाकेदार महामुकाबले, पहले मैच में दिल्ली-हैदराबाद के बीच भिड़ंत, विशाखापट्टनम में दोपहर 3.30 बजे से होगा मैच, दूसरे मैच में राजस्थान-चेन्नई के बीच मुकाबला, गुवाहाटी में शाम 7.30 बजे से होगा महामुकाबला, इस मैच में सबकी नजरें एमएस धोनी पर होगीं, क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास