GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : विद्यालय प्रबंध समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षा सुधार के लिए लिया संकल्प

परसपुर, गोंडा : ब्लाक संसाधन केंद्र परसपुर के तत्वावधान में गुरुवार को तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, परसपुर के “तुलसी हाल” में विद्यालय प्रबन्ध समिति का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी परसपुर श्री सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में हुए इस प्रशिक्षण में विकास खंड परसपुर के समस्त विद्यालयों की प्रबन्ध समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह, जनपदीय अध्यक्ष (जू. हा. स्कूल शिक्षक संघ-गोंडा) श्री अशोक कुमार पाण्डेय एवं ब्लॉक अध्यक्ष (पूर्व मा. शिक्षक संघ-परसपुर) श्री नंद कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों—श्री तिलकराम वर्मा, श्री रामदीन विश्वकर्मा, श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं श्री कमला पति त्रिपाठी—ने विद्यालय प्रबन्ध समितियों की महत्ता, उनके गठन की प्रक्रिया, उद्देश्यों, वित्तीय जिम्मेदारियों तथा विद्यालय विकास योजना में उनकी भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, नवीन नामांकन प्रक्रिया, बच्चों के ठहराव को सुनिश्चित करने, विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों के पुनः नामांकन के प्रयासों पर चर्चा की गई। मध्यान्ह भोजन योजना को प्रभावी रूप से संचालित करने में प्रबन्ध समिति की भूमिका पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राघवेंद्र आर्या, श्री अजय कुमार यादव, श्री अरुण पाण्डेय, श्री धनंजय सिंह, श्री अनुज सिंह एवं श्री भानु प्रताप सिंह का तकनीकी सहयोग महत्वपूर्ण रहा। इस प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में विद्यालयों की प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में श्री घनश्याम सिंह, श्री उपेन्द्र सिंह, श्री जितेंद्र सिंह, श्री अशोक कुमार पांडेय, श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, श्री अरविंद सिंह, श्री प्रह्लाद पाण्डेय, श्री संदीप सिंह, श्री विपिन कुमार सिंह, श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव, श्रीमती किरन सिंह, श्रीमती उमा सिंह, श्रीमती बंदना वर्मा, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती वंदना सिंह, श्रीमती मधूलिका, श्रीमती कमला खरे, श्रीमती रूपम सिंह, श्री अनूप कुमार पाण्डेय, श्री कृष्ण नारायण तिवारी, श्री विजय कुमार सिंह, श्री हनुमान प्रसाद कुशवाहा सहित सैकड़ों शिक्षक एवं विभिन्न विद्यालयों की प्रबन्ध समितियों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button