उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 4:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 26.03.2025

➡आगरा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,सेवा,सुरक्षा और सुशासन के 8 साल पूरे-CM, प्रत्येक जिले में विकासोत्सव कार्यक्रम हो रहे-CM, आगरा को 635 करोड़ की योजनाओं की सौगात-CM, यूपी में पहले अराजकता का माहौल था-सीएम, 8 साल में हमने बहुत काम किया है-सीएम, 2017 से पहले बुनियादी सुविधाओं का आभाव था-CM, विकास और विरासत का बेहतर समन्वय-सीएम, पहले नौजवानों के सामने पहचान का संकट था-CM, हमें जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला- सीएम, विपक्ष के लोग सिर्फ आलोचना करते है- सीएम, ये विकास में बैरियर बनने का काम कर रहे-CM, 2017 से पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थी-सीएम, किसानों के खाते में पैसा दिया जा रहा है-सीएम, अब अन्नदाता किसान आत्महत्या नहीं करता-CM, यूपी का किसान आत्मनिर्भर बन रहा है- सीएम, 8.5 लाख के ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी-CM, हमने वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज दिया-CM, ये लोग वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया पैदा करते थे-CM, प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है- सीएम, सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली युवा यूपी के पास-सीएम, सर्वाधिक गन्ना,आलू,एथेनॉल यूपी पैदा करता है-CM, पहले पेयजल के लिए लोग तरसते थे- सीएम, आगरा में अब गंगा जल पिलाया जा रहा है-CM, मेट्रो आगरा को मिल चुकी है-सीएम योगी, सिविल टर्मिनल का काम चल रहा है-CM, आगरा की पहचान छत्रपति शिवाजी महाराज से है-CM

➡लखनऊ-गृहकर वसूली को लेकर नगर निगम का अभियान, डुगडुगी पिटवाकर लोगों के घर जाकर किया जागरूक, जोनल अधिकारी माइक पर बोलकर कर रहे जागरूक, जोन 6 के समस्त कर्मचारी पैदल निकले सड़कों पर, गृहकर जमा ना करने पर नगर निगम करेगा कार्ररवाई, गृहकर वसूली के लिए नगर निगम चला रहा अभियान

➡लखनऊ- नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे का बयान , 8 साल बेमिसाल हुए हैं मगर लूट,छिनैती में-पांडे, डकैती में और अपराध में 8 साल बेमिसाल- पांडे, मुख्यमंत्री चाहे जितनी कोशिश कर लें- पांडे, इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी-पांडे

➡मेरठ – अंतर्राष्ट्रीय अवैध टेलीफोन एक्सचेंज समेत 5 गिरफ्तार , खाड़ी देशों समेत दुनिया भर से आते थे फोन कॉल्स, सरकार को हर महीने लाखों रुपए के राजस्व का चूना , अवैध मशीनों के जरिए आपराधिक एक्टिविटी की आशंका, कॉल्स एक्सचेंज के लिए दिल्ली से खरीदी गई थी मशीनें, विदेश से आने वाली कॉल्स इंटरनेट पर डाइवर्ट होती थी, एक्सचेंज के जरिए खाड़ी देशों से हवाला कारोबार का शक , पुलिस की सर्विलांस और स्पेशल टीम कर रही है जांच , लिसाड़ीगेट की घनी आबादी में पकड़ा गया एक्सचेंज

➡वाराणसी- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन, सर सुंदर लाल चिकित्सालय में भ्रष्टाचार का आरोप, कमीशनखोरी और मरीजों की उपेक्षा के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों ने IMS निदेशक को सौंपा ज्ञापन, छात्रों की विभागाध्यक्ष को हटाने की मांग, ओटी को सुचारू रूप से संचालित करने की मांग

➡कन्नौज – यूपी सरकार के 8 साल पर अखिलेश यादव का तंज, बीजेपी सरकार ने जिले का विकास रोक दिया-अखिलेश, पहली बार सरकार उपलब्धियों की खुशी मना रही-अखिलेश, एक आईएएस अधिकारी अंडरग्राउंड हो गया है-अखिलेश, विधायक खुलकर कह रहे हैं हमें बदलाव चाहिए-अखिलेश , लूट मची है सरकार में तहसील, थाने की-अखिलेश यादव , नौकरी, फसलों की कीमत नहीं दे पा रहे-अखिलेश यादव,

➡मेरठ- सड़क पर ईद की नमाज़ अदा करने पर होगी सख्त कार्रवाई, ईदगाह के अलावा कहीं और नमाज़ पढ़ी गई तो होगी कार्रवाई, सड़क पर नमाज़ पढ़ने पर पासपोर्ट, लाइसेंस होंगे जब्त, पुलिस की अपील कर सड़क पर नमाज़ न पढ़ने की चेतावनी, पिछले साल भी 200 लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा, CCTV, ड्रोन, लोकल इंटेलिजेंस करेंगे नमाज़ियों की निगरानी, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर निगरानी, 31 मार्च या 1 अप्रैल को होगी ईद की नमाज़, एसपी सिटी ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर कार्रवाई की कही बात

➡बिजनौर- पोषक नहर में बुजुर्ग व्यक्ति का मिला शव, सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घटना स्थल पर राहगीरों, ग्रामीणों की भीड़, पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, थाना नूरपुर के दौलतपुर पोषक नहर का मामला

➡महराजगंज- अनियंत्रित मोटरसाइकिल से नीचे गिरी महिला, पीछे से आ रही डीसीएम की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डीसीएम चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार, फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी ढाला के पास की घटना

➡सीतापुर – 11वीं मंजिल से नीचे गिरकर मजदूर की मौत, निर्माणाधीन बिल्डिंग में शटरिंग कर रहा था, सेकेंड बटालियन पीएसी की इमारत में घटना, संतुलन बिगड़ने से 11वीं मंजिल से नीचे गिरा, परिवार बेहाल, पुलिस तहकीकात में जुटी, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡फर्रुखाबाद – सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यक्रम में की शिरकत, योगी सरकार के 8 साल की गिनाई उपलब्धियां , पर्यटन को लेकर सरकार ने किया अभूतपूर्व विकास- जयवीर सिंह, नये एयरपोर्ट, 11 एक्सप्रेस वे का हुआ निर्माण- जयवीर सिंह, ‘फर्रुखाबाद में जल्द एयरपोर्ट बनाने पर कर रहे विचार, फतेहगढ़ क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ कार्यक्र

➡बस्ती- आदर्श की मौत का मामला लेने लगा राजनीतिक रंग, पीएम हाउस पहुंचे सपा सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव, पुलिस के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग, जरूरत पड़ी तो करेंगे भूख हड़ताल और प्रदर्शन- विधायक , परिजनों को सरकार से 1 करोड़ की आर्थिक सहायता की मांग, नाबालिग की पुलिस की पिटाई से मौत हुई- महेंद्र नाथ यादव, दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव का रहने वाला था मृतक

➡अलीगढ़- महिला ने लेखपाल, ठेकेदार पर शोषण का लगाया आरोप, केस खत्म कराने के नाम पर शारीरिक शोषण का आरोप, भूमि मामले में विधवा पर फ़र्ज़ी मुकदमा होने का आरोप, 2 माह से लेखपाल, ठेकेदार कर रहे शारीरिक शोषण- महिला, पीड़िता न्याय के लिए अधिकारियों के लगा रही है चक्कर, महिला दो बच्चों का मजदूरी कर पालन पोषण करती है, थाना चंडौस के एक गांव की रहने वाली है पीड़िता

➡अयोध्या- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान, रामनवमी का त्यौहार आ रहा है- बृजभूषण, पूरे देश के श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं- बृजभूषण, लेकिन जिला प्रशासन ज्यादा रोक-टोक कर देता है, कभी-कभी बयान आता है कि लोग अयोध्या न आएं, उम्मीद इस बार जिला प्रशासन अच्छी व्यवस्था करेगा, विपक्ष में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा प्रवेश कर गई है

➡आगरा- दरियानाथ मंदिर धर्मसभा स्थल में सीएम योगी, धर्मसभा स्थल पर आए संतों का स्वागत- सीएम, महाकुंभ के बाद संतों का इतना बड़ा जमावड़ा- CM, योगेश्वरों का इतना बड़ा जमावड़ा देखने को मिला, 66 करोड़ से अधिक संत, श्रद्धालु प्रयागराज की धरती पर आए, संतों, योगेश्वरों का प्रताप, संकल्प लिया तो होकर रहेगा, चाहे वो महाकुंभ हो या श्री राम मंदिर स्थापना- सीएम, पूरे सनातन धर्मियों का गौरव तो बढ़ा ही है- CM योगी, दुनिया में दबी कुचली जातियों में भी भाव पैदा हुआ- CM, भाव पैदा हुआ कि एकजुट होकर लड़ाई जीत दिलाती है, योगी सिद्धनाथ जी बहुत अच्छे संत थे- सीएम योगी, सांसारिक उत्कर्ष के लिए कार्य करना चाहिए- सीएम, संतों को आगे बढ़ना चाहिए ताकि समाज को जोड़ सकें, सारंगी सम्प्रदाय के संत भी यहां मौजूद हैं – सीएम योगी, जो अब विलुप्त हो रहे इनको सहेजने का काम होना चाहिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों की दी सलाह, फोन का इस्तेमाल कम करिए साधना में ज्यादा ध्यान रखिए, सच वो नहीं जो मोबाइल फोन के माध्यम से मिलता- सीएम, हम सभी संतों को इस बात का स्मरण रखना होगा- CM योगी, जब सनातन धर्म सुरक्षित है तभी हम और देश सुरक्षित है- CM

➡मुजफ्फरनगर – मुज़फ्फरनगर में BKU अराजनैतिक का धरना प्रदर्शन, मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, भाकियू (अ) राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक मौजूद, मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन, सीएम के नाम को मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन, 10 घंटे विद्युत मांग को लेकर सौंपा का ज्ञापन,. 10 घंटे विद्युत सप्लाई बाहल को लेकर सौंपा ज्ञापन, मुजफ्फरनगर के मुख्य अभियंता कार्यलय का मामला

➡वाराणसी- काशी विद्यापीठ के छात्रों के प्रदर्शन के बाद हटाए गए अतिक्रमण, विवि परिसर के पास हो रहे अतिक्रमण को नगर निगम ने हटवाया, होली मिलन समारोह के दौरान छात्रों, बाहरी लोगों में हुआ था विवाद, छात्रों पर बाहरी लोगों ने किया था पथराव, छात्रों ने अतिक्रमण के खिलाफ किया था प्रदर्शन, प्रदर्शन के बाद कुलपति ने अधिकारियों से की वार्ता, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल की फैक्ट्री में लगी आग , आग से फैक्ट्री में लाखों का बताया जा रहा नुकसान, शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही आग लगने की वजह, महापौर की बरौला रोड स्थित फैक्ट्री में लगी आग , दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू , मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , थाना बन्ना देवी क्षेत्र के बरौला रोड की घटना

➡दिल्ली-दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का काफिला रुका, हैदरपुर फ्लाईओवर पर अचानक से रुका CM का काफिला , काफिले के सामने आई अचानक से 4 से 5 गाय, बाल बाल हादसा होने से बचा CM का काफिला, 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुक रहा काफिला

➡अलीगढ़ -बेसिक शिक्षा विभाग का बड़ा कारनामा आया सामने, प्रदेश की योजनाओं को पलीता लग रहा बेसिक शिक्षा विभाग, दिव्यांग बच्चों को केरल का LOGO लगी होम बेस्ड किट बांटी, पीएम श्री योजना के अंतर्गत बच्चों को बांटी केरल की किट, 147 दिव्यांग बच्चों को वितरित की केरल की होम बेस्ड किट

➡गाजियाबाद-सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान, बयान के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी का प्रदर्शन, राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर नाराजगी

➡दिल्ली- जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पहुंची पुलिस, 2 घंटे के तहकीकात के बाद पुलिस टीम रवाना , जांच आयोग के निर्देश पर पहुंची थी पुलिस, DCPदेवेश कुमार महला,एसीपी भी रहे मौजूद, पुलिस ने अपराध स्थल की वीडियोग्राफी की, क्राइम सीन को दिल्ली पुलिस ने किया सील.


Related Articles

Back to top button