उत्तरप्रदेश
Trending

आज सुबह की बड़ी खबरें…….* 25.03.2025

➡दिल्ली – आज सुबह 10 बजे दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी, बैठक में दिल्ली के बजट को पास किया जाएगा , बैठक के बाद स्पीकर से मिलेंगी सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली विधानसभा में आज बजट पेश करेगी सरकार, पहले CM रेखा गुप्ता हनुमान मंदिर में पूजन करेंगी, सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ दर्शन पूजन करने पहुंचेंगी, बजट पेश करने से पहले मंदिर जाकर आशीर्वाद लेंगी

➡दिल्ली – आज विधानसभा में पेश होगा दिल्ली का बजट, 27 सालों बाद भाजपा सरकार करेगी बजट पेश, CM रेखा गुप्ता बजट पेश करने से जाएंगी मंदिर, आज सुबह 9 बजे करेंगी हनुमान जी के दर्शन, सभी कैबिनेट मंत्री करेंगे सीपी में हनुमान मंदिर में दर्शन, इकोनॉमिक सर्वे के बजट पेश करने को लेकर विपक्ष हमलावर, बजट पेश करने को लेकर AAP है भाजपा पर हमलावर

➡लखनऊ- सीएम योगी का आज से 3 दिवसीय गोरखपुर दौरा, विकास उत्सव में दिव्यांगजन को देंगे ट्राइसाइकिल, योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाण वितरित होंगे, पूर्व MLA ओपी पासवान की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा, गोरखपुर विवि में नाथ परंपरा पर चित्रकला प्रदर्शनी

➡लखनऊ – बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आज बुलाई बैठक, OBC समाज की मायावती ने विशेष बैठक बुलाई , आज बीएसपी कार्यालय में 11 बजे होगी बैठक, जनाधार बढ़ाने में किए कार्यों की समीक्षा होगी

➡लखनऊ – इंटरनेशनल क़ुद्स डे का 28 मार्च को होगा आयोजन, बड़े इमामबाडे की आसिफी मस्ज़िद में आयोजन, फिलिस्तीनियों पर इजराइल की बर्बरता का होगा विरोध, प्रदर्शन बाद संयुक्त राष्ट्र को भेजा जाएगा ज्ञापन, कल्बे जवाद के साथ कई उलमा होंगे शामिल

➡प्रयागराज – आज से बेमियादी हड़ताल पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जस्टिस वर्मा का करेगी विरोध , बार के अध्यक्ष अनिल तिवारी का बैठक के बाद फैसला, जस्टिस यशवंत वर्मा के विरोध में HC बार एसोसिएशन, आरपार क़ी लड़ाई को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन तैयार, जस्टिस वर्मा की हाईकोर्ट वापसी पहले बड़ा बवाल , जबतक आदेश वापस नहीं हड़ताल जारी रहेगी

➡प्रयागराज – डिप्टी सीएम केशव मौर्य का आज प्रयागराज दौरा, दोपहर 3.45 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे डिप्टी सीएम, सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे , 26 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर है कार्यक्रम , कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को करेंगे संबोधित , शाम 4 बजे डिप्टी सीएम लखनऊ होंगे रवाना

➡सुल्तानपुर – मंत्री ओम प्रकाश राजभर का आज सुल्तानपुर दौरा, मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी 26 मार्च को पहुंचेंगे, सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम में होंगे शामिल, 25, 26 और 27 मार्च को होगा भव्य कार्यक्रम, नगर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में होगा कार्यक्रम

➡गोंडा – आज प्रभारी मंत्री दारा सिंह का गोंडा में कार्यक्रम, यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, महत्वपूर्ण योजनाओं की गिनाएंगे उपलब्धियां, 27 मार्च को गोंडा में गवर्नर का कार्यक्रम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आनंदीबेन देगी किट

➡कुशीनगर – प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का दौरा आज, योगी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में होंगे शामिल, अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक

➡बहराइच – पूर्व कांग्रेस सांसद को मिली अंतरिम जमानत, 31 लाख गबन मामले की मिली अंतरिम जमानत, 2009 में कांग्रेस से सांसद हुए थे कमांडो कमल किशोर, मेवातीपूरा निवासी जय गुप्ता ने लगाया था आरोप, सत्र न्यायाधीश द्वारा सांसद को दी गई अंतरिम जमानत

➡सहारनपुर – तीन मासूम बच्चों और पत्नी की हत्या का मामला, चार हत्याओं का आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला, आपराधिक एवं दबंग प्रवर्ति का बताते हैं ग्रामीण , रोहिला लोगों को देता था गोली मारने की धमकी , गंगोह क्षेत्र के सांगाठेड़ा गांव की घटना

➡मुजफ्फरनगर – SSP अभिषेक सिंह का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, शामली का निवासी मुकीम गोली लगने से घायल, कब्जे से बाइक व तमंचा कारतूस भी मिले, घायल पर लूट और चोरी के 26 मुकदमे है दर्ज, बुढाना कोतवाली के मंदवाड़ा मार्ग पर हुई मुठभेड़


Related Articles

Back to top button