उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:00 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 25.03.2025

➡दिल्ली – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज बैठक, आज दिल्ली में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होगी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे बैठक, नेता विपक्ष राहुल गांधी बैठक में शामिल होंगे, विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा होगी

➡दिल्ली – सपा सांसदों की आज संसद भवन में बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लेंगे बैठक, सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे अखिलेश यादव

➡लखनऊ – अभिषेक प्रकाश मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर कसा शिकंजा, लखनऊ पुलिस से दस्तावेज तलब, ED की जांच शुरू, उद्योग लगाने के बदले व्यापारी से 5% कमीशन मांगा, सरकार ने दिया आदेश, दस्तावेज ED को सौंपे जाएं, अब जल्द ही जांच की आंच अफसरों तक पहुंचेगी, ED जल्द ही अभिषेक प्रकाश को समन करने वाला है, अभिषेक के सारे मामले जांच एजेंसी को सौंपे जाएंगे

➡लखनऊ – दबंगों ने महिला और उसके बेटे पर किया हमला, मारपीट की, सोने की चेन छीनने का भी आरोप, सिराज अहमद, एहसान उसके साथियों ने पिटाई की, महिला और बेटे ने ठाकुरगंज थाने में दी तहरीर, पीड़ित महिला को आरोपी पहले भी धमका चुके हैं, कासिम रजा और अतिया बेगम को दबंगों ने पीटा, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सरफराजगंज का मामला

➡संभल – मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा से जुड़ा मामला, मामले में 2 थाना प्रभारियों ने बयान दर्ज कराए, गठित मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराए , संभल कोतवाल अनुज तोमर ने बयान दर्ज कराए, थाना नख़ासा प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बयान दर्ज कराए, सीओ अनुज चौधरी के पहले ही हो चुके हैं बयान दर्ज, SDM संभल वंदना मिश्रा के बयान अभी नहीं हुए दर्ज, मजिस्ट्रियल जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर हुए थे नामित

➡लखनऊ – भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विवादित टिप्पणी मामला, राहुल गांधी की ओर से वकील ने वकालतनामा लगाया, कोर्ट में नेता प्रतिपक्ष के वकील ने वकालतनामा लगाया, MP/MLA कोर्ट विशेष के ACJM ने अगली तारीख तय की, एसीजेएम आलोक वर्मा ने 29 अप्रैल की तारीख तय की

➡लखनऊ – AKTU के छात्र 3 दिन की साइकिल यात्रा पर निकले, राजभवन की पहल पर आज साइकिल यात्रा पर निकले, लखनऊ से नैमिषारण्य, सीतापुर तक करेंगे आवागमन, वापस आने में विवि के गोद लिए गांवों में जाएंगे, छात्र गांवों में जाएंगे और वहीं रात्रि निवास करेंगे, पर्यावरण, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर जागरूक भी करेंगे, सुबह 6 बजे 50 छात्रों का दल साइकिल से रवाना, अभियान में कुलपति प्रो. जेपी पांडेय, अन्य शामिल

➡लखनऊ – IAS मन्नान अख्तर को केंद्र में तैनाती मिली, दिल्ली विकास प्राधिकरण में डायरेक्टर बनाए गए, 2011 बैच के यूपी कैडर के IAS हैं मन्नान अख्तर

➡लखनऊ – सोलर संयत्र लगाने के मामले में रिश्वत लेने का मामला, 5% रिश्वत के मामले में ED ने भी जांच शुरू कर दी है, अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के खिलाफ FIR दर्ज, ED ने FIR अन्य दस्तावेज गोमतीनगर पुलिस से ले लिए, ED टीम ने पुलिस से निकांत के घर, दफ्तर का ब्योरा लिया, दस्तावेजों, अब तक जुटाई सम्पत्ति के बारे में जानकारी ली, ईडी इस मामले में दोनों आरोपितों की सम्पत्ति खंगालेगी , ईडी जल्दी ही जेल में निकांत जैन से पूछताछ भी करेगी, आज ED निकांत, भाई सुकांत के दफ्तर में तलाशी कर सकती है, दफ्तर को गोमती नगर पुलिस ने शनिवार को सील किया था, जेल में निकांत के बयान के लिए ED कोर्ट में अर्जी दे सकती है

➡रायबरेली – गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से अफरा-तफरी, घर में खाना बनाते सिलेंडर में हुआ विस्फोट, आग से 16 वर्षीय युवती गंभीर रूप से झुलसी, हालत नाजुक होने पर युवती एम्स रेफर, युवती लगभग 80 प्रतिशत आग से झुलसी, डीह थाना क्षेत्र निगोरी गांव की घटना

➡बरेली – बरेली से सामने आया फर्जी इंटेलिजेंस नेटवर्क, 12वीं व्यक्ति फेल चला रहा था इंटेलिजेंस नेटवर्क, विजय खुद को बताता था कंपनी का डायरेक्टर , पैसे लेकर पुलिस के आईकार्ड बेचता था विजय , पैसे लेकर नकली आईकार्ड बेचता था विजय मैसी, SP सिटी मानुष परिक ने टीम के साथ मारा छापा, पुलिस के आईकार्ड, नारकोटिक्स के नियुक्ति पत्र बरामद, बरेली, रुद्रपुर डीएम के नाम तीन लिफाफे हुए बरामद, पुलिस ने आरोपी विजय को गिरफ्तार कर भेजा जेल, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में था फर्जी नेटवर्क

➡हापुड़ – हापुड़ में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला, दुष्कर्म की सूचना पर हिन्दू संगठन का हंगामा, संगठन कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने का घेराव किया, 2 मुस्लिम युवकों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा, नशीला पदार्थ सुंघाकर अपरहण कर जंगल में ले गए थे , जंगल में बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हुए आरोपी, एक नामजद आरोपी सहित एक अज्ञात के खिलाफ केस, आरोपियों की तलाश में रात से दबिश दे रही पुलिस, थाना धौलाना क्षेत्र का मामला

➡महराजगंज – महराजगंज में भाई ने ली भाई की जान, छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से गोदा, बहस के दौरान नशे में उतारा मौत के घाट, अस्पताल में इलाज के दौरान बड़े भाई ने तोड़ा दम, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल वॉर्ड 15 में हत्या

➡मेरठ – मेरठ में आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा आज से, जाग्रति बिहार एक्सटेंशन में आयोजित हो रहा कार्यक्रम, कथास्थल पर निगरानी के लिए 150 कैमरे लगाये गये , कथास्थल पर 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती, कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचे, लाखों की भीड़ की संभावना, आज से अगले 5 दिनों तक हनुमंत कथा का आयोजन होगा

➡मेरठ – बिजली निजीकरण के विरोध में हुई पंचायत, बिजली विभाग के कई संगठन पंचायत में जुटे , विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में शंखनाद , 9 अप्रैल को लखनऊ रैली में शुरू होगा निजीकरण का विरोध , 27 लाख बिजलीकर्मियों के रोजगार पर है संकट

➡बुलंदशहर – बुलंदशहर के कस्बा पहासू में टला बड़ा हादसा, ट्रक खंभे, खोखों को तोड़ते कब्रिस्तान में घुसा, ट्रक घुसने से लोगों का लाखों रुपये का नुकसान, रात के समय हुआ हादसा, नहीं हुई कोई जनहानि, मौका देख ट्रक ड्राइवर हुआ घटनास्थल से फरार, थाना पहासू इलाके के अलीगढ़ रोड की घटना

➡संभल – थैलेसीमिया के मरीज को एम्बुलेंस स्टाफ ने छोड़ा, एम्बुलेंस स्टाफ अस्पताल के कैंपस में छोड़कर भागा, समय पर अलीगढ़ पहुंचाने पर बच सकती थी जान- परिजन, अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था मरीज का इलाज , स्टाफ पर मरीज को अस्पताल में रिसीव कराने का जिम्मा, एम्बुलेंस स्टाफ बिना रिसीव कराए कैंपस में उतारकर चलता बना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर का मामला

➡बांदा – दबंगों की धमकी से परेशान दंपत्ति का वीडियो, परेशान दंपति का रोते बिलखते वीडियो वायरल, वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार, चक्कर काटने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई- दंपति, दबंग खुलेआम जान से मारने की दे रहे धमकी- दंपति , बीते दिनों पति के ऊपर कार चढ़ाकर मारने का आरोप, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर आने पर फिर दे रहे धमकी , कोतवाली नगर की स्वराज कॉलोनी का मामला

➡प्रतापगढ़ – कुंडा में 101 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने बारातियों का स्वागत, नव जोड़ों को दिया गया गृहस्थी का सामान, उपहार, 31 वर्ष से राजा भैया करा रहे सामूहिक विवाह का आयोजन

➡अलीगढ़ – AMU की रिटायर्ड महिला चिकित्सक से ठगी, शातिर साइबर ठगों ने की 7 लाख की ठगी, ,डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगी की वारदात ,फोन पर 3 नंबरों से कई बार वीडियो कॉल आई, कॉल पर ठग ने खुद को CBI का अधिकारी बताया, महिला के खातों के अपराध में शामिल होने की बात की, महिला को डराकर ठग ने डिजिटल अरेस्ट कर डराया, डरकर पीड़िता ने 7 लाख रुपए की रकम भेज दी, क्षेत्रीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर तहकीकात में जुटी, थाना सिविल लाइन के लाल डिग्गी निवासी पीड़िता

➡ग्रेटर नोएडा – यमुना प्राधिकरण के फेस 2 मास्टर प्लान को मिली मंजूरी, मंजूरी मिलने के बाद अब बोर्ड बैठक में प्लान होगा पास , यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे बसे 4 जिलों की बदलेगी तस्वीर, फेज 2 मास्टर प्लान में 4 जिलों का डेवलपमेंट होगा, ,अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा का होगा डेवलपमेंट टूरिज्म और भारत को बढ़ावा देने के लिए डेवलपमेंट होगा , मथुरा का आध्यात्मिक, धार्मिक मान्यता के आधार पर डेवलपमेंट, हेरिटेज सिटी के साथ स्पोर्ट्स फैसिलिटी को बढ़ावा दिया जाएगा , आगरा तक एक्सप्रेस-वे के साथ रैपिड रेल चलाने का भी प्लान , आगरा में एक भव्य सांस्कृतिक केंद्र भी बनाया जाएगा, देश के सभी पर्यटक स्थलों को आगरा में दर्शाया जाएगा, 4 ज़िलो के 34 हज़ार हेक्टेयर ज़मीन के 923 गांवो का उद्धार, फेज 1 के गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर में चल रहे हैं डेवलेपमेंट

➡दिल्ली – सीएम रेखा गुप्ता हनुमान मंदिर पहुंची, दिल्ली बजट पेश होने से पहले मंदिर पहुंची सीएम, बजट से पहले हनुमान मंदिर में दर्शन -पूजन किया, दिल्ली कैबिनेट के सभी मंत्री हनुमान मंदिर में मौजूद

➡देहरादून – उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, सीएम पुष्कर सिंह धामी आज जाएंगे दिल्ली , सीएम धामी पहले प्राइवेट प्लेन से जाएंगे ओडिशा, दोपहर में सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे दिल्ली, चैत्र नवरात्रि तक हो सकते हैं बड़े फेरबदल

➡कोटद्वार – धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर कार्यक्रम, कार्यक्रम में पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी, ‘3 साल में 1 हजार करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत कराए’, ‘कोटद्वार के हर क्षेत्र में विकास करना पहली प्राथमिकता’

Related Articles

Back to top button