
➡लखनऊ- अयोध्या में SDM सोहावल अभिषेक सिंह हटाए गए, शहीद के बेटे की दुर्घटना में मौत-उत्पीड़न का मामला, डीएम चंद्र विजय सिंह ने SDM अभिषेक सिंह को हटाया, अब राजीव रतन सिंह होंगे एसडीएम सोहावल, SDM सोहावल अभिषेक सिंह पर था उत्पीड़न का आरोप, जिला अस्पताल में परिजनों ने किया था हंगामा, DM ने परिजनों को दिया था कार्रवाई का आश्वासन
➡लखनऊ- रामजीलाल सुमन के बयान पर बोले अखिलेश यादव, हर कोई इतिहास के पन्ने पलट रहा है-अखिलेश यादव, बीजेपी नेता औरंगजेब पर बहस करना चाहते हैं-अखिलेश, रामजीलाल सुमन ने भी इतिहास का एक पन्ना पलटा है, बीजेपी से अनुरोध कि इतिहास के पन्ने न पलटें-अखिलेश, शिवाजी महराज का तिलक पैर के अंगूठे से हुआ था-अखिलेश, क्या आज बीजेपी इसकी आलोचना करेगी?-अखिलेश यादव, क्या बीजेपी इसके लिए माफी मांगेगी?-अखिलेश यादव
➡मेरठ – मेरठ में सौरभ के बहुचर्चित मर्डर का मामला, हत्या से 2 घंटे पहले का सौरभ का सीसीटीवी, बाइक पर सवार होकर अपने घर पहुंचा था सौरभ, अपने जिगरी दोस्त पंकज के साथ था सौरभ, सौरभ पंकज के साथ खाना लेने घर पहुंचा था, मां से खाने में कोफ्ते की सब्जी लेकर गया था सौरभ, मुस्कान के पास पहुंचने पर सौरभ से कहासुनी हुई थी, खाना घर में छोड़कर शराब पीने गया था सौरभ, दिल्ली रोड पर सौरभ ने पंकज के साथ पी थी शराब, घर पर मुस्कान के खाना खिलाने से बेहोश हुआ सौरभ, बेहोश होने के बाद मुस्कान, साहिल ने सौरभ का कत्ल किया
➡कानपुर- बिठूर महोत्सव के समापन में सीएम योगी, महान सपूत नानाराव पेशवा की जयंती है-सीएम, महान सपूतों को कोटि कोटि नमन करते हैं-CM, बिठूर प्राचीन काल से अध्यात्मिक नगरी है-CM, लव कुश का लालन पालन यहीं हुआ था-सीएम, बिठूर मां गंगा के सानिध्य में बसा है- सीएम, यहीं रानीलक्ष्मीबाई का बचपन बीता था-सीएम, बिठूर क्रांतिकारियों का प्रेरणा स्थल है- सीएम, भगत सिंह, सुखदेव, और राजगुरु का बलिदान दिवस-CM, ये भारत के युवाओं के प्रेरणा हैं-सीएम योगी, लोहिया जी भी आज पावन जयंती है- सीएम योगी
➡मेरठ – मेरठ में सौरभ कुमार का जघन्य हत्याकांड, बीजेपी नेता कमलदत्त शर्मा सौरभ के घर पहुंचे, पीड़ित परिवार को बीजेपी नेता ने दी सांत्वना, परिवार ने पुलिस से की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग, पीड़ित परिवार को वारदात में और आरोपी होने का शक, बीजेपी नेता के सामने जांच का दायरा बढ़ाने की मांग, सौरभ को पत्नी मुस्कान ने बेरहमी से किया है कत्ल, मेरठ के ब्रह्मपुरी में इंदिरा नगर मोहल्ले का मामला
➡लखनऊ – काकोरी में दिल दहलाने वाली वारदात का मामला, सिपाही महेंद्र कुमार,पत्नी दीपिका पुलिस हिरासत में, हिरासत में लेकर पुलिस अधिकारी कर रहे पूछताछ, मनोज-रोहित की गला काटकर की गई थी हत्या, सिपाही ने पत्नी से फोन कराकर मनोज का बुलवाया था, पूछताछ में सिपाही महेंद्र, उसकी पत्नी ने कबूला जुर्म, पत्नी से मनोज के प्रेम प्रसंग को लेकर रची थी साजिश
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी से निवेदन है इतिहास के पन्ने ना पलटें-अखिलेश, छत्रपति शिवाजी महाराज का तिलक होना था- अखिलेश, पैर का बायें अंगुठे से उनका तिलक किया गया था-अखिलेश, क्या बीजेपी इसकी निंदा करेगी आज- अखिलेश, क्या इसके लिए बीजेपी माफी मांगेगी-अखिलेश, इसलिए बीजेपी इतिहास के पन्ने पलटना बंद करें-अखिलेश
➡वाराणसी – कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे वाराणसी, संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर वाराणसी पहुंचे , औरंगजेब को लेकर सियासत पर बोले संजय निषाद, जो लोग औरंगजेब की प्रशंसा कर रहे हैं- निषाद, ‘वो अपने बेटे का नाम औरंगजेब क्यों नहीं रख लेते’, सपा ने मुद्दे को उठाकर अपना नुकसान किया-निषाद, ‘ऐसे आक्रांता है देश के कभी आइकॉन नहीं हो सकते’, बिहार में निषादों की दशा खराब है- संजय निषाद, हम अबकी NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे- निषाद
➡संभल – संभल हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर, सदर जफर अली से SIT कर रही पूछताछ, जामा मस्जिद के सदर जफर अली से पूछताछ, कोतवाली संभल में जफर अली से हो रही पूछताछ, जफर अली की भूमिका को लेकर SIT कर रही सवाल
➡मेरठ – जघन्य हत्याकांड के बाद मुस्कान, साहिल जेल में, बेहद बेचैनी से रातें और दिन गुज़ार रहे हैं हत्यारे, दोनों से अभी तक जेल में कोई मिलने नहीं आया है, 5 दिनों से मुस्कान, साहिल मेरठ जिला कारागार में बंद, फिलहाल दोनों को अलग-अलग बैरेक में रखा गया है, मुसकान ने जेल अधीक्षक से सरकारी वकील की मांग की, हत्यारी मुस्कान को जेल की चार दीवारें रास नहीं आ रहीं
➡अलीगढ़ – असलहों के साथ प्रदर्शन पर नहीं लग रही लगाम, युवकों के वायरल होते हैं असलहों के साथ वीडियो, फ़ोटो, विचपुरी के चार युवकों के असलहों के साथ वीडियो वायरल, टप्पल थाना इलाके के कस्बा निवासी हैं असलहा धारी युवक
➡बलिया – बलिया में एक अजीबो-गरीब मामला आया सामने, मुर्गे की मौत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया, मुर्गे के मालिक ने मौत के बाद केस दर्ज कराया, तहरीर पर 2 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, 2 पक्षों के विवाद में मुर्गे की ईंट लगने से हुई थी मौत, मौके पर पुलिस मुर्गे को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, पकड़ी थाने के गड़मल पुर गांव का अजीबो-गरीब मामला
➡मुरादाबाद – फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, वाजिद मलिक को बिलारी पुलिस ने अरेस्ट किया, संभल हिंसा के बाद हजारों आईडी में संशोधन का आरोप, बिलारी कोतवाली से कुछ ही दूरी पर हो रही थी धांधली, आधार कार्ड सेंटर से लैपटॉप, प्रिंटर, फर्जी आईडियां बरामद, हजारों की संख्या में आधार की प्रतियां भी बरामद हुईं, बिलारी पुलिस आरोपी को थाने लाकर तहकीकात में जुटी, फर्जी आधार सेंटर चलाने वाले के पक्ष में कई सपा कार्यकर्ता , मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡अम्बेडकरनगर – अनन्या की पीजी तक की पढ़ाई का जिम्मा उठाएंगे सपा नेता, सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा ने अनन्या की मदद के लिए बढ़ाया हाथ , झोपड़ी पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बच्ची का वीडियो वायरल था , वीडियो में छोटी बच्ची अपनी कॉपी किताब लेकर भागते दिखी थी , पढ़ाई को लेकर मासूम बिटिया का जज्बा देख भावुक हुए सपा नेता , अखिलेश यादव ने X पर मासूम बच्ची का वीडियो पोस्ट किया था , दो दिन पूर्व नवीन परती जमीन से प्रशासन ने हटवाया था कब्ज़ा, जलालपुर तहसील क्षेत्र के अजई पुर गांव का मामला
➡मथुरा – विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मंदिर के आस-पास की गलियों में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़, VIP दर्शन के नाम पर 500-2100 रुपये तक लेने का आरोप, भीड़ के बीच बिना लाइन VIP दर्शन कराने का चल रहा खेल, श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रबंधन की व्यवस्था पर उठाए सवाल
➡हाथरस – पुलिसकर्मियों से आशीर्वाद लेकर दबंगों की करतूत, दबंग युवकों ने बाइक सवार युवक पर किया हमला, हमले से पहले पुलिसकर्मियों के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, पुलिसकर्मियों के जाने के बाद युवक पर किया हमला, जानलेवा हमले की पूरी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र क्रीड़ा स्थल की घटना
➡जालौन- चोरों ने बंद दुकान को बनाया निशाना, लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया, करीब 20 लाख का 10 क्विंटल लोहे का सामान चोरी, हाइड्रोलिक मशीन के साथ हाइड्रोलिक जैक की चोरी,.. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, उरई कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡कुशीनगर – अपहरण कर लूट का मामला आया सामने , गोरखपुर से ट्रक सहित ड्राइवर का अपहरण , सेल टैक्स ऑफिसर बनकर घटना को अंजाम दिया, गाड़ी रोकने के बाद घटना को लुटेरों ने दिया अंजाम, ट्रक ड्राइवर को रूम में 8 घंटे बंधक बनाकर की लूट, सामान को लूटने के बाद सुनसान जगह पर छोड़ा, तहरीर देने के बाद भी लुटेरों के खिलाफ नहीं दर्ज हुआ केस, कसया थाना क्षेत्र के कसया नगर में लूट
➡कानपुर देहात – ट्रक कन्टेनर चालक पर चोरी का आरोप, ट्रक कंटेनर मालिक ने लगाया चोरी का आरोप, 2 टायर,150 लीटर डीजल,अन्य सामान चुराने का आरोप, ट्रक में अफीम रखकर फंसाने की धमकी दे रहा चालक-पीड़ित , पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से न्याय की लगाई गुहार, थाना सिकंदरा क्षेत्र के बुधौली का मामला
➡नोएडा – बिहार दिवस पर सेक्टर 74 में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद संजय जायसवाल , कार्यकर्ताओं ने सजंय जायसवाल, महेश शर्मा का किया स्वागत, अबकी बार भी NDA की सरकार बनने जा रही है- संजय, बिहार में वादे के मुताबिक युवाओं को नौकरी दी है- संजय
➡हरदोई- दो युवाओं में जमकर चले लात-घूंसे , दुकान के आगे कूड़ा लगाने को लेकर विवाद , हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया, कई महीनो से लगाई जा रही मछली मंडी, राहगीरों का भी निकलना होता है मुश्किल, पाली थाने का मामला