उत्तरप्रदेश
Trending

लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी में अचानक बदला मौसम,धूल भरी आंधी के बाद हुई हल्की बारिश,अन्नदाताओं की बढ़ी चिंता….

लखनऊ

सूबे की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में शनिवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया।आसमान में घने बादल छाने के साथ धूल भरी आंधी चली।गरज-चमक के बीच हल्की बारिश भी हुई।बारिश देखकर अन्नदाताओं को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी।इस समय तिलहन के साथ चना कट रहा है। अन्नदाताओं को बारिश से खेत में ही खराब होने का भय सताने लगा।

तेज हवा ने उमस से परेशान लोगों को ठंडी फिजाओं का अहसास कराया। हालांकि मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यह राहत अल्पकालिक है।रविवार से पूरे यूपी में मौसम सामान्य हो जाएगा और तापमान में लगातार बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी।

शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद,सहारनपुर,मुजफ्फरनगर,बागपत और बुलंदशहर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई और तेज हवा चली। लखनऊ में सुबह से ही आसमान बादल डेरा जमाए रहे। दोपहर होते-होते हल्की बारिश हुई है। 20-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली,जिससे तापमान लगभग 3 डिग्री तक गिर गया,जिससे लोगों को राहत महसूस हुई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं से हुआ है।हालांकि यह बदलाव ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा।रविवार से प्रदेश में मौसम दोबारा सामान्य हो जाएगा और अगले 2-3 दिनों में तापमान में क्रमिक वृद्धि होने लगेगी। अधिकतम तापमान अगले सप्ताह के अंत तक 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में अस्थायी परिवर्तन हुआ। अब हवाएं उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने लगेंगी, जिससे मौसम साफ हो जाएगा और तापमान में वृद्धि होगी। अगले सप्ताह गर्मी अपने तेवर दिखा सकती है।

बता दें कि शनिवार को मौसम के बदले मिजाज ने अन्नदाता और लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है,लेकिन अगले कुछ दिनों में गर्मी की वापसी तय मानी जा रही है।मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस समय हवाओं का रुख बदलने और तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी होगी।मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले सप्ताह के अंत तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में लोगों को दोबारा तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button