दोपहर 1:30 बजे तक की बड़ी खबरें……….* 20.03.2025

➡लखनऊ-विजिलेंस ने शुरू की अंसल मामले में खुली जांच, जांच कर रही विजिलेंस ने मांगा एलडीए से रिकॉर्ड, इंजीनियरों और अधिकारियों की सूची भी मांगी, जिनके पास टाउनशिप का काम था उनकी सूची मांगी
➡लखनऊ-PWD डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ की बिल्डिंग सील, 30 लाख से अधिक टैक्स बाकी होने पर सील किया, नगर निगम जोन-1 की टीम ने कार्रवाई की, PWD पर नगर निगम का 2 करोड़ से अधिक का बकाया, डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ पर कुल 30.41 लाख बकाया
➡लखनऊ-3 हजार से ज्यादा बकायदारों की बिजली कटी, लेसा ने अभियान चलाकर काटी बिजली, 10 हजार से ज्यादा बिल वालों की कटी बिजली, अमौसी इलाके में 2336 लोगों की काटी बिजली, मध्य में 668 गोमती नगर में 242 की काटी बिजली, एक करोड़ 19 लाख की हुई राजस्व की वसूली
➡संभल -नेजा मेला पर विधायक इकबाल महमूद का बयान, सैकड़ों साल से लगता आ रहा है नेजा मेला- इकबाल, ‘यह मेला कल्याण सिंह की सरकार में भी लगता आया है’, इस तरह की बातें माहौल खराब करने वाली हैं- इकबाल, शहर के लिए इस तरह की बातें ठीक नहीं- इकबाल महमूद, दोनों अधिकारियों में बयानों को लेकर होड़ मची हुई है-इकबाल, मजार पर सभी की आस्था हिंदू मुस्लिम सभी जाते हैं-इकबाल, मेले को लेकर हम डीएम और एसपी से मिलेंगे- इकबाल
➡लखनऊ-खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह की जेल शिफ्ट, कौशांबी से लखनऊ जेल में किया गया शिफ्ट, कौशांबी में दर्ज केस की विवेचना करेगी अब ATS, ATS स्पेशल कोर्ट लखनऊ में चलेगा लजर पर केस, लजर के मददगारों की तलाश में जुटी एटीएस, लजर मसीह को कस्टडी रिमांड में लेगी एटीएस, सरकारी खर्च पर लजर को उपलब्ध कराया गया वकील, एडवोकेट रमाशंकर त्रिवेदी करेंगे लजर मसीह की पैरवी
➡हाथरस-छात्राओं का यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार, चीफ प्रॉक्टर रजनीश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 मार्च को केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था , रजनीश के छात्राओं के साथ वायरल हुई थी अश्लील फोटो , SP कार्यालय पर दोपहर 12:30 बजे होगा मामले का खुलासा
➡दिल्ली-दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई, 3 कुख्यात बदमाश अरेस्ट, दो के पैर में गोली लगी, बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण बचे बाल-बाल पुलिसकर्मी, बदमाशों के कब्जे से 2 पिस्टल और क्रेटा गाड़ी बरामद , पकड़े गए बदमाश में से एक पर 100 से अधिक केस
➡बुलंदशहर -बजरंग दल जिला संयोजक आशीष का वीडियो वायरल, आशीष उर्फ गोलू वर्मा का एक और वीडियो वायरल, पिता की रिवॉल्वर से शादी समारोह में कर रहा फायरिंग , पुलिस ने कल पिता की रिवॉल्वर के साथ कोर्ट में पकड़ा था , बजरंग दल में जिला संयोजक है आशीष उर्फ गोलू वर्मा, बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र का मामला का
➡ललितपुर-सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में बाधक बने 10 विभागों के अफसर, डीएम ने थमाए स्पष्टीकरण दो दिन में मांगा जवाब, खनन विभाग, उप निबंधक,मंडी सचिव, जल निगम, डूडा विभाग शामिल
➡बिजनौर -ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा आया सामने, कार में हेलमेट नहीं लगाने पर काटा गया चालान, कार में हेलमेट नहीं लगाने पर 1000 रूपये का चालान, जिस दिन का चालान,उस दिन कार घर से निकली ही नहीं, दोबारा चालान कटने के डर से कार में हेलमेट लगाए है व्यक्ति, धामपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡चित्रकूट -चित्रकूट में अचानक बदला मौसम का मिजाज , बूंदा बांदी के साथ बारिश शुरू,किसानों की बढ़ी चिंता, बारिश से चना, गेहूं, मसूर की फसल का होगा नुकसान
➡दिल्ली-AAP सांसद गुरमीत सिंह मीत का बयान, पंजाब सरकार किसानों के साथ है – गुरमीत सिंह, बॉर्डर बंद होने से पंजाब का नुकसान हुआ- गुरमीत , अब बॉर्डर को खाली करवाया गया – गुरमीत सिंह, अब पंजाब बॉर्डर बंद नहीं होने देंगे- गुरमीत सिंह
➡हमीरपुर -अवैध खनन कर NH-34 पर अवैध परिवहन जारी, कृषि उपयोग में आने वाले ट्रैक्टरों से अवैध परिवहन,प्रति ट्रैक्टर थाने के कारखास सिपाही लेते हैं एंट्री , सुमेरपुर पुलिस, खनन,परिवहन विभाग नहीं करता कार्रवाई
➡आगरा -पिटबुल के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , स्ट्रीट डॉग पर पिटबुल ने किया हमला, मची भगदड़ , पिटबुल के हमले से खुद को बचाने के लिए भागे लोग , स्ट्रीट डॉग को बचाने की कोशिश करता दिखा पिटबुल का मालिक लगातार मारने पर भी स्ट्रीट डॉग को पिटबुल ने नहीं छोड़ा, कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे स्ट्रीट डॉग की बचाई जान , सिकंदरा गुरुद्वारा गुरु के ताल फ्लाई ओवर के पास का मामला
➡नोएडा -नोएडा चिल्ला एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन, प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया भूमि पूजन , लोकेश एम ने एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को दी हरी झंडी,महामाया फ्लाईओवर तक बनेगा 6 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड , तीन साल में बनकर तैयार होगा चिल्ला एलिवेटेड रोड, लगभग 800 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी चिल्ला एलिवेटेड रोड , सेक्टर-14A के पास चिल्ला एलिवेटेड रोड के लिए हुआ भूमि पूजन
➡बहराइच-बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ, मिहींपुरवा तहसील का CM ने उद्घाटन किया, मिहींपुरवा तहसील भवन का उद्घाटन किया,महाराजा सुहेलदेव पराक्रमी थे – सीएम योगी, विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया था- सीएम योगी, बहराइच को विजय भूमि के रूप में बदल दिया- सीएम, बहराइच की पहचान मिटाने की कोशिश हुई- सीएम, पिछली सरकार ने सिर्फ घोषणा की किया कुछ नहीं- CM , 2017 से पहले गरीब की आवाज दबाई जाती थी- CM, हमने अफसरों की जवाबदेही तय की – सीएम योगी,हमने राजस्व संहिता तैयार की – सीएम योगी,एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया- सीएम, तहसील से आम जनता सीधे जुड़ी होती है- सीएम, आज सभी को न्याय मिल रहा है – सीएम योगी, तहसील परिसर में ही अधिकारी रहेंगे- सीएम योगी, राजस्व वाद पेंडिंग नहीं रहेंगे – सीएम योगी, किसी की जमीन पर माफिया कब्जा नहीं करेगा- सीएम, भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई हो रही- सीएम योगी, 64 हजार एकड़ भूमि माफिया से मुक्त कराई- सीएम, महाकुंभ जैसा आयोजन सरकार ने कराया – सीएम, 66 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ पहुंचे- सीएम योगी, महापुरुषों को सम्मान मिलना ही चाहिए – सीएम, आक्रांता का महिमामंडन देशद्रोह है – सीएम योगी, महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं – सीएम योगी, गरीबों का आवास बना, घर में शौचालय बना- सीएम, किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही- सीएम विधवा, दिव्यांग को पेंशन राशि मिल रही – सीएम, बेटियों के लिए सुकन्या योजना चलाई जा रही-सीएम, सरकार बेटियों की शादी में मदद कर रही – सीएम, ‘शादी अनुदान राशि अब 51 हजार नहीं एक लाख मिलेगी’
➡मथुरा-पेट दर्द से परेशान युवक ने खुद का किया ऑपरेशन, युवक ने यूट्यूब देखकर खुद कर डाला ऑपरेशन, सर्जरी कर लगाए 11 टांके, फिर पहुंचा अस्पताल युवक को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए, सर्जरी के बाद युवक ने पेट में 11 टांके लगाए
➡दिल्ली-उपराष्ट्रपति से मिले राज्यपाल गुरमीत सिंह, उत्तराखंड के राज्यपाल ने की आज मुलाकात, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
➡बहराइच-बहराइच में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, महाराजा सुहेलदेव पराक्रमी थे – सीएम योगी, विदेशी आक्रांताओं को सबक सिखाया था- सीएम योगी, बहराइच को विजय भूमि के रूप में बदल दिया- सीएम, बहराइच की पहचान मिटाने की कोशिश हुई- सीएम, महापुरुषों को सम्मान मिलना ही चाहिए – सीएम, आक्रांता का महिमामंडन देशद्रोह है – सीएम योगी, महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं – सीएम योगी