उत्तरप्रदेश
Trending

आज की बड़ी खबरें……. 19.03.2025

➡लखनऊ -लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर, वकीलों ने अपनी हड़ताल वापस ली, लखनऊ बार, सेंट्रल बार एसोसिएशन ने हड़ताल वापस ली, अवध बार एसोसिएशन ने भी हड़ताल वापस ली, हाईकोर्ट में चल रही संयुक्त बैठक में लिया फैसला, दोषियों पर कार्रवाई न होने से वकीलों में रोष, कल पुलिस कमिश्नर के कार्यालय का घेराव करेंगे वकील, कल दोपहर 1 बजे तक कार्रवाई न होने पर करेंगे घेराव, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी जानकारी

➡लखनऊ-पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या की, पति ने साथी संग मिलकर पत्नी की हत्या की, मेला दिखाने के बहाने घर से ले जाकर हत्या की, घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गंभीर चोट लगने से मौत की पुष्टि, पुलिस आरोपी पति,साथी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया, पत्नी को मेला दिखाने के बहाने घर से ले गया था पति, नगराम थाना क्षेत्र का मामला

➡प्रयागराज -डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा कल, कल दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से संवाद करेंगे केशव, कीडगंज में आयोजित सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे, रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे केशव प्रसाद मौर्य

➡लखनऊ-प्राइवेट प्रैक्टिस में लिप्त 17 डॉक्टरों पर कसा शिकंजा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई के निर्देश दिए, 17 डॉक्टर NPA लेने के बाद कर रहे थे प्राइवेट प्रैक्टिस, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग को कार्रवाई के निर्देश, बलरामपुर के 10, हाथरस के 6 डॉक्टर संलिप्त मिले, कुशीनगर के चिकित्साधिकारी प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त

➡लखनऊ-ओमेक्स हाइट टॉवर 5 में युवक ने की आत्महत्या , मृतक की पहचान प्रत्यूष कुमार यादव के रूप में हुई , प्राइवेट कंपनी में मर्चेंट नेवी में कैप्टन था मृतक , छुट्टी पर अपने घर 5 ओमेक्स हाइट आया था, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, विभूतिखंड थाने के ओमेक्स हाइट टॉवर 5 का मामला

➡मेरठ-पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, पति की लाश को ड्रम में बंद कर सीमेंट से सील किया, हत्या के बाद पत्नी और प्रेमी ने शव के काटे दोनों हाथ, मृतक पति सौरभ कुमार मर्जेन्ट नेवी में था तैनात, पत्नी के बर्थडे पर 24 फरवरी को लंदन से मेरठ आया था, पुलिस ड्रिल मशीन सें ड्रम तोड़कर शव निकाल रही है, पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लिया, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर का मामला

➡सीतापुर -पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या का मामला, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने परिवार से की मुलाकात, पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार से की मुलाकात,पत्रकार की गोली मारकर कर दी गई थी निर्मम हत्या, महोली क्षेत्र का पूरा मामला

➡श्रावस्ती -आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का श्रावस्ती दौरा , महाकुंभ गंगाजल वितरण के कार्यक्रम में पहुंचे , मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थी को बांटे चेक , विपक्ष के लोग नकारात्मक राजनीति करते हैं- नितिन , महाकुंभ के आयोजन में विपक्षियों ने किया दुष्प्रचार

➡जौनपुर -शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग से मचा हड़कंप, 2 बाइक सहित लगभग 8 लाख रुपए समान जलकर खाक दमकल विभाग व स्थानीय लोगों ने आग पर पाया गया काबू,शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार का मामला

➡हमीरपुर -DM घनश्याम मीणा को परियोजना जागृति के लिए अवार्ड मिला, DM को प्रतिष्ठित ईटी गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड के रूप में चुना गया , जागृति परियोजना टीवी मुक्त हमीरपुर हेतु प्रारंभ की गई थी ,टीवी मुक्त करने के लिए जिले को किया गया था चयनित, इकोनामिक टाइम्स ने डीएम घनश्याम मीणा को दी बधाई, ईटी प्रतिष्ठित गवर्नमेंट डिजिटल अवार्ड 2025 के लिए चुना गया था

➡दिल्ली -ललिता कुमारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार,अन्य में निर्णय लिया, सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय़ को दोहराया है, संज्ञेय अपराध में FIR दर्ज करना अनिवार्य है-SC, ऐसे मामलों में प्रारंभिक जांच की आवश्यकता नहीं-SC

➡दिल्ली-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति से मुलाकात की,जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी ली, उपराष्ट्रपति के आवास पर पहुंचकर जानकारी ली

➡दिल्ली-ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने एक्स पर लिखा, मैंने राजनीति की ऊंचाइयों को देखा है- ज्योतिरादित्य, मैंने राजनीति की निचाइयों को भी देखा है- ज्योतिरादित्य, ‘मैं जनसेवा के मार्ग पर चलने की अत्यधिक अनुशंसा करता हूँ’

➡शामली -शामली पहुंचे एडीजी मेरठ जोन ध्रुवकांत, पुलिस लाइन में अपराध कंट्रोल को लेकर बैठक., पेशेवर अपराधियों की संपत्ति जब्त के आदेश, लंबित विवेचना का समय से निस्तारण हो, बड़े अपराधियों को जिला बदर किया जाए,बैठक में SP, ASP, CO, थाना प्रभारी रहे, शामली पुलिस लाइन में बैठक का आयोजन

➡दिल्ली-राजेश कुमार को दी गई बिहार की जिम्मेदारी, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष बने राजेश कुमार,राजेश कुमार बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त , कांग्रेस ने अखिलेश प्रसाद सिंह को अध्यक्ष पद से हटाया

➡दिल्ली-नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, भारत के चुनाव आयोग ने घोषणा की है-राहुल, ‘कि वह आधार को मतदाता पहचान-पत्रों से जोड़ेगा’, कांग्रेस मतदाता सूचियों के मुद्दे उठाते रही हैं-राहुल, ‘गरीब लोगों को लिंकिंग प्रक्रिया में कठिनाइया हो सकती है’, गरीबों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है-राहुल
ईसीआई को यह सुनिश्चित करना चाहिए- राहुल गांधी , कि कोई भी भारतीय अपने वोट से वंचित न रहे- राहुल, गोपनीयता संबंधी चिंताओं का समाधान करना चाहिए-राहुल

Related Articles

Back to top button