GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : होली पर ससुराल आए युवक संग मारपीट, पत्नी को भी पीटा

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरायनपुर ललक निवासी अजय कुमार गौतम पुत्र सुंदरलाल गौतम ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि होली के त्योहार पर ससुराल जाने के दौरान उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित के अनुसार, उसकी शादी सपना पुत्री आलम गौतम निवासी पूरे हट्ठी, आंटा से हुई थी। होली के अवसर पर वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था। इसी दौरान आंटा चौराहे पर विपक्षीगण चंदन, कल्लू ,और अंकिता निवासी हट्ठी पुरवा, आंटा ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडों और थप्पड़ों से मारपीट शुरू कर दी। जब उसकी पत्नी सपना ने बचाने का प्रयास किया, तो उसे भी पीटा गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन और पत्नी का मटर माला गिर गया। जाते-जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button