
➡लखनऊ- 12 IPS अफसरों का हुआ तबादला, IPS हेमंत कुटियाल DIG SSF लखनऊ , IPS शालिनी DIG PAC मुरादाबाद , IPS स्वप्निल ममंगाई DIG PAC मेरठ, IPS दी प्रदीप कुमार पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, IPS अरुण कुमार श्रीवास्तव DIG PAC अयोध्या, IPS सूर्यकांत त्रिपाठी DIG फ़ायर लखनऊ, IPS विकास कुमार वैद्य DIG स्थापना, IPS राजेश कुमार सक्सेना DIG PTC सुल्तानपुर, IPS सुनीता सिंह 2011 DIG PAC लखनऊ,l IPS कमला यादव DIG भ्रष्टाचार निवारक संस्थान, IPS स्वरूप सिंह DIG कार्मिक मुख्यालय , IPS हिरदेश कुमार DIG EOW लखनऊ
➡लखनऊ – दबंगों ने मॉडल शॉप पर की जमकर मारपीट , शराब खरीदने के दौरान हुआ जमकर बवाल, बिना पैसे दिए दबंग मांग रहे थे शराब- मैनेजर, फ्री में शराब न देने पर दबंगो ने मैनेजर को पीटा , नगदी समेत गले की चेन लेकर दबंग फरार- मैनेजर, घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, अलीगंज थाना क्षेत्र के ड्रॉप स्पिरिट्स मॉडल शॉप का मामला
➡लखनऊ- विभूतिखंड थाने में पुलिसकर्मियों-वकीलों में मारपीट मामला, लखनऊ बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार एसोसिएशन की बैठक, बैठक में आज एक दिवसीय हड़ताल का किया गया एलान, आज दोनों ही बार के समस्त अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे, घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग, अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमा रद्द करने की मांग की
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश, पुलिस विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा की, कमिश्नरेट के भवनों के निर्माण जल्द करें पूरा- योगी, साथ ही पुलिस के निर्माण कार्य जल्द करें पूरा- योगी, पीएसी की तीन नई महिला वाहिनियों जल्द स्थापित करें, सातों पुलिस कमिश्नरेट के भवनों का निर्माण कराने का निर्देश
➡लखनऊ- भटगांव के जमीन अधिग्रहण घोटाले से जुड़ी खबर, राजस्व विभाग में नीचे से ऊपर तक अधिकारियों का खेल, ओवरराइटिंग कर तैयार किए थे मामले के दस्तावेज, न मौके पर कब्जा और न ही कभी बोई फसल, डिफेंस कॉरिडोर के लिए मुआवजा हड़पने की साजिश.
➡लखनऊ – डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया पुलिस अधिकारियों को निर्देश, अपराधी छिपने के लिए धार्मिक आयोजनों का सहारा ले रहे- DGP , डीजीपी ने सभी कमिश्नरेट और जिलों को किया अलर्ट, डीजीपी ने सभी बाहरी लोगों पर नजर रखने को कहा, छिपने के लिए धार्मिक आयोजनों का सहारा ले रहे अपराधी
➡मेरठ- हाईवे पर तेज़ रफ़्तार वाहन ने चार महिलाओं को रौंदा, हादसे में तीन महिलाओं की मौत, एक गंभीर घायल, मजदूरी कर महिलाएं सड़क पारकर घर लौट रही थी, अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को भी रौंदा,घायल, मृतक महिलाओं में मां बेटी और एक अन्य महिला शामिल, पुलिस की दो टीमें अज्ञान वाहन की तलाश में जुटी, हाईवे पर लगे CCTV कैमरों से की जा रही तलाश, दौराला थाना क्षेत्र के NH 58 पर हुआ भीषण सड़क हादसा
➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में भाई बहनों की हुई मौत, छत पर खेल रहे मृतक करंट की चपेट में आए, बच्चों का शोरगुल सुन परिजन छत पर पहुंचे , दोनों बच्चों को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे परिजन, डॉक्टर ने दोनों बच्चों को किया मृत घोषित , थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के सर्वोदय नगर बजरिया का मामला
➡झांसी – पुलिस की लापरवाही से फिर खून से सनी सड़क, गुंडों के आगे बेबस दिखी चिरगांव थाना पुलिस, दिनदहाड़े महिलाओं संग मारपीट और बत्तमीजी की घटना, पुलिस ने नहीं लिखी FIR, वीडियो भी हुआ था वायरल, पुलिस से शिकायत करने पर दबंगों ने युवक को किया अधमरा, झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर का मामला
➡रायबरेली- बेहोशी की हालत में गांव के बाहर पड़े मिले प्रेमी-प्रेमिका, लड़की पक्ष पर दोनों को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में करवाया गया एडमिट, युवक को लड़की पक्ष के लोगों ने बुलाया था घर- परिजन, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले है प्रेमी-प्रेमिका
➡झांसी- बिजौली के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, इलाके धुएं और जहरीली दुर्गंध से भर गया, खांसी-जुकाम, सांस की बीमारी ने लोगों को जकड़ा , खुले में कचरा जलाने वालों पर FIR दर्ज होने की मांग, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नगर निगम पर आरोप, अपर नगर आयुक्त ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया
➡सहारनपुर- पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ , घायल अवस्था में एक तस्कर हुआ गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा और छुरी कुल्हाड़ी हुई है बरामद, गौ-तस्कर सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, घायल गौ तस्कर इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती, आरोपी शामली निवासी जावेद व मौ. फुरकान गिरफ्तार, दोनों पर गौकशी व गैगस्टर एक्ट में कई मुकदमे है दर्ज, थाना नानौता क्षेत्र में गौकशो से हुई मुठभेड़
➡देहरादून- प्रदेश में हुए आईएएस अधिकारियों के तबादले , युगल किशोर की सचिव भाषा पद पर तैनाती, सोनिका अपर सचिव, सहकारिता, नागरिक उड्डयन बनी, विनीत कुमार अपर सचिव लोकनिर्माण वन नियोजन, रीना जोशी अपर सचिव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनी, आनंद श्रीवास्तव अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण बने, मनुज गोयल अपर सचिव सैनिक कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग, हिमांशु खुराना अपर सचिव, वित्त की जिम्मेदारी मिली, अभिषेक रुहेला अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, नितिका खण्डेवाल अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी बनी, अनुराधा पाल APD, ILSP तथा परियोजना निदेशक बनी, गौरव कुमार अपर सचिव निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी, वरूण चौधरी अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नंदन कुमार नगर आयुक्त हरिद्वार बने, निधि यादव अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बने, महावीर सिंह चौहान अपर सचिव सामान्य प्रशासन प्रोटोकोल बने, श्याम सिंह अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग बने
➡देहरादून- 9 प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, आशीष जोशी को पिथौरागढ़ जिला भेजा गया, वैभव काण्डपाल का उत्तरकाशी तबादला हुआ , पंकज भट्ट का चमोली जनपद में हुआ तबादला, अनिल सिंह रावल का बागेश्वर में तबादला, अल्केश नौडियाल का चम्पावत में हुआ तबादला, याक्षी अरोड़ा का रुद्रप्रयाग में तबादला हुआ, कृष्णा त्रिपाठी का रुद्रप्रयाग में हुआ तबादला, अंकित राज को चमोली जनपद भेजा गया, सौम्या गर्ब्याल को टिहरी जनपद भेजा गया
➡देहरादून- प्रदेश में आईपीएस अफसरों को सौंपे गए अतिरिक्त प्रभार, रिधिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल का प्रभार, अरुण मोहन जोशी पुलिस महानिरीक्षक SDRF का अतिरिक्त प्रभार, अनन्त शंकर ताकवले को पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण का प्रभार, योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक का प्रभार मिला, एनएस नपलच्याल निदेशक यातायात का अतिरिक्त प्रभार, सुरजीत सिंह पंवार अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी हरिद्वार का प्रभार, अरूण भारती अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी का अतिरिक्त प्रभार, जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल का प्रभार मिला, लोकजीत सिंह अपर पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून का प्रभार
स्वप्न किशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ का प्रभार
➡नागपुर- औरंगजेब कब्र विवाद पर 2 गुटों में झड़प हुई, गाड़ी जलाई, पत्थर चले, पुलिस का लाठीचार्ज, VHP, बजरंग दल के प्रदर्शन के बाद झड़प , महाल इलाके में 2 गुटों में हुई है झड़प , 20 दंगाई हिरासत में, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, हिंसक झड़प में कई पुलिसवाले भी घायल, झड़प में 4-5 लोगों के घायल होने की खबर, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान, घटना पर लगातार नजर- मुख्यमंत्री, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी- मुख्यमंत्री, अफवाहों पर यकीन ना करें- मुख्यमंत्री
➡नागपुर- औरंगजेब की कब्र का झगड़ा, नागपुर में हिंसा , औरंगजेब के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर हिंसा, औरंगजेब का पुतला फूंकने के दौरान हिंसा भड़की, नागपुर के दो इलाकों में हिंसक झड़प, सीएम देवेंद्र फणनवीस ने लोगों से की अपील, मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति की अपील की, मामले पर नागपुर पुलिस कमिश्नर का बयान, धारा 163 लागू की गई- पुलिस कमिश्नर, अफवाहों पर ध्यान न दें- पुलिस कमिश्नर, लोग बाहर न निकलें- पुलिस कमिश्नर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान, अफवाहों की वजह से तनाव फैला- गडकरी, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें- गडकरी, प्रशासन का सहयोग करें, शांति बनाए रखें