
➡गोरखपुर-सीएम योगी की अध्यक्षता में वार्षिक समीक्षा बैठक, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की संस्थाओं की समीक्षा , आगामी शैक्षणिक सत्र को लेकर की बैठक, भावी कार्य योजनाओं को लेकर की बैठक, गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में हुई बैठक, परिसर संस्कृति को समृद्ध कर नवाचार पर दें ध्यान-CM, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शत प्रतिशत लागू कर रोल मॉडल बनें’ , ‘समयानुकूल तकनीक अपनाते हुए सफलता के पथ पर आगे बढ़ें’
➡लखनऊ-सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची डीएम विशाख जी, ज़िलाधिकारी विशाख जी पहुंचे तहसील सदर, समाधान दिवस के दौरान डीएम ने दिए निर्देश, अधिकारी शिकायतकर्ताओं को कॉल करके ले फीडबैक
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, कानून व्यवस्था पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं- अखिलेश, बरेली में दबंगों ने डिप्टी एसपी का बंगला फूंका – अखिलेश, मुंडेरा बस स्टेशन के पास महिला सिपाही से लूट- अखिलेश, CM प्रशासक कम स्टार प्रचारक ज्यादा हो गए – अखिलेश, पूंजी निवेश के नाम पर बस एमओयू की फाइलें- अखिलेश, 2027 में भाजपा को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे- अखिलेश
➡फर्रुखाबाद -गाली-गलौज का विरोध करना महिला को पड़ा महंगा , महिला ने दबंग से गाली-गलौज का किया विरोध , दबंगों ने महिला को लाठी-डंडों से जमकर पीटा , दबंग की मारपीट से महिला गंभीर घायल , महिला के शरीर पर आए कई चोटों के निशान , महिला को घायल अवस्था में CHC में कराया भर्ती , दबंग के खिलाफ महिला ने थाने में दी तहरीर, थाना कंपिल क्षेत्र के सिकंदरपुर खास का मामला
➡मेरठ -IIMT विश्वविद्यालय में सामूहिक नमाज का मामला, नामजद आरोपी खालिद, प्रबंधन के खिलाफ केस, षड्यंत्र के तहत विवि में नमाज आयोजन का आरोप , BNS की धारा 266, IT एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज , हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता कार्तिक ने दर्ज कराया केस, गंगानगर के आईआईएमटी विवि में हुई थी नमाज
➡मेरठ -गुदड़ी बाजार के बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस का मामला , केस के “जूविनाइल” आरोपी रहे परवेज की पुलिस से गुहार, थाने में खोली गई हिस्ट्रीशीट बंद कराने की मांग की, HC ने हिस्ट्रीशीट पर 3 माह में निस्तारण के आदेश दिए , कई बीमारियों से जूझ रहा परवेज 2022 में बरी हुआ, हिस्ट्रीशीट के चलते “पुलिस उत्पीड़न” के लगाए आरोप, गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर का एकमात्र जुबेनाइल आरोपी , मृतकों के रिश्तेदारों पर एनकाउंटर की साजिश का आरोप, ट्रिपल मर्डर के मृतकों के 2 रिश्तेदार दिल्ली पुलिस में है, पुलिस ऑफिस जाकर परवेज ने SSP से की मदद की गुहार
➡मुंबई-वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच आज, मुंबई इंडियंस,दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत, फाइनल में मुंबई और दिल्ली आमने-सामने, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा फाइनल
➡इटावा-जिला कारागार में धूमधाम से खेली होली, बंदियों ने आपस में खेली धूमधाम से होली, जिला कारागार के जेल अधीक्षक ने भी खेली होली
➡पंजाब-सीएम भगवंत मान अमृतसर में कल दर्शन करेंगे, पंजाब सरकार के तीन साल पूरा होने पर दर्शन करेंगे, सीएम भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल दर्शन करेंगे, कल श्री वाल्मीकि राम तीर्थ स्थल में मत्था टेकेंगे, श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर में मत्था टेकेंगे
➡अयोध्या-पूर्व क्रिकेटर,कोच वीवीएस लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या, वीवीएस लक्ष्मण रामलला का किया दर्शन, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से की मुलाकात, संजीवनी अस्पताल के आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, संजीवनी अस्पताल ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं वीवीएस लक्ष्मण, श्रद्धालुओं को निशुल्क सेवा उपलब्ध करा रहा अस्पताल
➡मेरठ -अंबेडकर लिखे बोर्ड में तोड़फोड़ कर आग लगाई गई, असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर बोर्ड में लगाई आग, घटना के बाद दलित समाज, ग्रामीणों में रोष, हंगामा, माहौल बिगाड़ने के लिए घटना को अंजाम देने का आरोप,दलित समाज ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने आनन-फानन में नया बोर्ड बनवा सड़क पर लगाया, पुलिस ने ग्रामीणों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पावली खुर्द का मामला
➡श्रावस्ती -बेरहम दबंगों ने गरीब परिवार पर ढाया कहर , कुल्हाड़ी से हमला कर कई लोगों को किया घायल, महिलाओं सहित 4 लोग घायल, एक की हालत नाजुक , लखनऊ में इलाज कराने गया था बेसहारा घायल, पैसों की तंगी से घायल को घर वापस ले आए पीड़ित
पीड़ित की लड़की को भगा ले जाने के आरोप में पीटा , आधा दर्जन दबंगों ने कुल्हाड़ी से किया हमला, 2 दिन बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, भिनगा कोतवाली के चनन कुड़ी गांव की घटना