उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज शाम 8:00 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 12.03.2025

➡लखनऊ- कमिश्नर रोशन जैकब ने नगराम गांव का निरीक्षण किया, भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारों को सुविधाओं की समीक्षा की, ऐसे परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद, यूपी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य, रोजगार के अवसरों से जुड़ने के बारे में भी जानकारी दी, भिक्षावृत्ति न करने के लिए मण्डलायुक्त ने किया जागरूक.

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की, होली के पर्व पर प्रदेशवासियों को निर्बाध आपूर्ति-शर्मा, गर्मी में बिजली न जाए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए-शर्मा, विद्युत दुर्घटना रोकने के लिए अपनाए सेफ्टी कल्चर-शर्मा, उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान का फीडबैक लें, शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं- शर्मा

➡जौनपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीएम योगी, 1.86 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर-सीएम, विकास की कोई सीमा नहीं हो सकती है- सीएम, बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा-सीएम, 2.61 करोड़ परिवार के घरों में शौचालय बना-CM, 15 करोड़ गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है-CM, गांवों में भी सड़कों का जाल बिछ रहा है-सीएम, जौनपुर को एक नई पहचान दिलानी है- सीएम, 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए- सीएम, जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे है-सीएम, जौनपुर में 17 नए पुल स्वीकृत किए गए है-CM, विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है-CM, हर राज्य से श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचे थे-CM, महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन- सीएम, यूपी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली-सीएम

➡प्रयागराज – महाराष्ट्र के बीड जिले के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, पुलिस ने सतीश भोंसले उर्फ खोक्या को किया गिरफ्तार , प्रयागराज एयरपोर्ट से हुई सतीश भोसले की गिरफ्तारी, महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर प्रयागराज पुलिस ने की गिरफ्तारी, महाराष्ट्र के बीड जिले की पुलिस प्रयागराज के लिए हुई रवाना, खोक्या को अपनी हिरासत में लेने के लिए प्रयागराज के लिए रवाना , महाराष्ट्र पुलिस प्रयागराज पहुंचकर उसे कोर्ट में पेश करेगी , महाराष्ट्र पुलिस ट्रांजिट डिमांड के बाद उसे अपने साथ ले जाएगी , एयरपोर्ट से फ्लाइट पड़कर बाहर भागने की फिराक में था सतीश, विधायक सुरेश धस का बेहद करीबी है सतीश भोसले उर्फ खोक्या, पिटाई के एक मामले के बाद सुर्खियों में आया था सतीश भोसले, आरोपी सतीश के घर से कई आपत्तिजनक चीज बरामद हुई थी , वन्यजीवों की हत्या करने,उनके अवशेष घर पर रखने के आरोप , सतीश पर महाराष्ट्र में उसके खिलाफ कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं, महाराष्ट्र पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी, प्रयागराज पुलिस ने सतीश खोक्या की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

➡ललितपुर- एसपी ने होली और जुमे के लिए सुरक्षा प्लान तैयार किया, चौकी से लेकर सीओ लेवल तक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, पीस कमेटियों की बैठकों में नमाज की टाइमिंग पर बनी सहमति, पिकेट्स और कलस्टर संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए जाएंगे, ड्रोन कैमरे व सोशल मीडिया पर रखी जाएगी पैनी नजर, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी के आदेश, 300 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होगा, एसपी मो.मुश्ताक़ ने सुरक्षा व्यवस्था दिशा-निर्देश दिए

➡मेरठ – रीक्रिएट हुआ नईम बाबा के एनकाउंटर का सीन, लखनऊ से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने सीन रीक्रिएट कर जांच की, पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर हुआ था 1 लाख का इनामी नईम बाबा, परिवार के पांच लोगों की हत्या कर फरार हुआ था नईम बाबा, भाई, भाभी और तीन मासूम भतीजियों का किया था कत्ल, भाई की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए किया था सामूहिक हत्याकांड, नईम बाबा पर दिल्ली मुंबई में भी हत्या के मुकदमे दर्ज थे, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन में रीक्रिएट हुआ सीन

➡मैनपुरी – साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी सफलता , तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PM किसान सम्मान निधि के खातों से उड़ाए 70000 रुपए, आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद की धनराशि, जनसेवा केंद्र से कराया था ऑनलाइन धनराशि 70000 रूपये, बिछवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

➡अयोध्या – अयोध्या में होली को लेकर उत्साह का माहौल, जगतगुरु परमहंस आचार्य ने होली खेली, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के साथ खेली होली, कि यह भाईचारे का त्यौहार है- इकबाल अंसारी, ‘सभी लोग एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दे रहे’

➡बागपत- पुलिस, स्वाट टीम ने चोरी का किया खुलासा,. एक करोड़ रुपए की चोरी का किया खुलासा, पुलिस ने टावर चोर गिरोह के 9 बदमाश पकड़े, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर किया अरेस्ट, NCR में टावरों में हुई दर्जनों चोरी की वारदात का खुलासा, चोरों के पास से टावरों का 1 करोड़ रुपए का सामान बरामद

➡महोबा – नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, विरोध करने पर महिला को पीटकर किया लहूलुहान, मरणासन्न अवस्था में महिला को छोड़ मौक़े से बदमाश फरार , गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, खरेला थानाक्षेत्र के बसौठ गांव की घटना

➡लखीमपुर- युवक देव सेठ की हत्या का खुलासा, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया गया, मारपीट की घटना के बाद बदला लेने के लिए हत्या , युवक द्वारा सेठ को दौड़ाकर घेरकर निर्मम हत्या की थी, सदर कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की

➡पाकिस्तान – ट्रेन हाईजैक से जुड़ी बड़ी खबर, 200 से ज्यादा ताबूत क्वेटा भेजे गए-सूत्र, 100 से ज्यादा लोग अभी भी बंधक है, BLA ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया, न्याय और अस्तित्व के लिए लड़ रहे है-BLA, मातृभूमि के लिए अपना खून बहा रहे है-BLA, मुठभेड़ में अबतक 28 BLA लड़ाके मारे गए

➡बाराबंकी -तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो घायल, एक की हालत गंभीर, चोरी अल्ला दासपुर गांव के पास का मामला

➡बदायूं -5 लाख मांगने वाले 6 लोगों पर केस दर्ज, गल्ला व्यापारी से साजिश तहत मांगे थे रूपये, व्यापारी दिनेश गुप्ता की तहरीर पर केस दर्ज, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी , उसावां कस्बे के SBI बैंक के पास का मामला

➡सीतापुर -कार की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, 172200 रूपये गायब, पान मसाला, बीड़ी के पैसा लेकर वापस आ रहा था चालक, कार ने मारी टक्कर और कार चालक पैसे लेकर हुआ फरार, लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के शारदा नहर पटरी का मामला

➡उन्नाव -एंटी करप्शन टीम ने कृषि रक्षा इकाई प्रभारी को अरेस्ट किया, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा , सत्येंद्र कुमार नाम के एक युवक से 10 हजार मांगी थी रिश्वत, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी अजय ने 10 हजार मांगी थी रिश्वत, रोटावेटर में सब्सिडी देने की एवज में मांगी थी रिश्वत, औरास ब्लॉक के कृषि रक्षा प्रभारी अजय सिंह गिरफ्तार

➡उन्नाव – विजिलेंस टीम ने कृषि रक्षा इकाई प्रभारी को अरेस्ट किया, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, सत्येंद्र कुमार नाम के एक युवक से 10 हजार मांगी थी रिश्वत, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी अजय ने 10 हजार मांगी थी रिश्वत, रोटावेटर में सब्सिडी देने की एवज में मांगी थी रिश्वत, औरास ब्लॉक के कृषि रक्षा प्रभारी अजय सिंह गिरफ्तार.

➡फतेहपुर – पुलिस ने अपहरण का किया सनसनीखेज खुलासा, अपहरण में शामिल रहे 2 छात्रों समेत 8 अभियुक्त अरेस्ट, 10 लाख रूपए, सोने की चेन, अगूंठी की मांगी थी फिरौती, पुलिस ने 8 अभियुक्तों को 7 लाख नगदी के साथ दबोचा, थोक का व्यापार करने वाले संदीप का किया था अपहरण, फिरौती की रकम लेने के बाद व्यापारी को किया था रिहा, एक कार,दो बाइकों के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद, एसओजी,हुसैनगंज,कोतवाली पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई.

Related Articles

Back to top button