उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी खबरें…….* 11.03.2025

➡दिल्ली – पूर्व सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, महिलाओं के लिए BJP के वादों पर सवाल किए, ‘दिल्ली की महिलाओं ने BJP के वादों पर भरोसा किया’, BJP को वोट देकर उनकी सरकार बनाई- आतिशी, ‘हर महिला के खाते में 2500 का सबसे बड़ा वादा था’, ‘8 मार्च तक 2500 की पहले किस्त आने का वादा था’ , अभी तक उसका रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं हुआ- आतिशी, होली, दिवाली पर मुफ्ति सिलेंडर का वादा भी था- आतिशी, 14 तारीख को महिलाओं को फ्री सिलेंडर मिलेगा? – आतिशी

➡लखनऊ – भारत समाचार के कॉन्क्लेव में सीएम योगी, महाकुंभ में सफाई कर्मियों का अतुलनीय योगदान-CM, ‘भारत समाचार को सम्मान समारोह के लिए धन्यवाद’, भारत समाचार पहला ऐसा मीडिया संस्थान है- सीएम, ‘भारत समाचार ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया’, अक्सर नींव के पत्थरों को लोग भूल जाते हैं- सीएम, महाकुंभ में दिव्य और भव्य आयोजन हुआ- सीएम, स्वच्छता कर्मियों का हृदय से अभिनंदन- सीएम, सामूहिक प्रयास का परिणाम सफलता होता है-CM, कुंभ हजारों वर्षों की विरासत का हिस्सा है- सीएम, महाकुंभ ने हर भारतीय को आकर्षित किया-सीएम, महाकुंभ में सफाई और सुरक्षा चर्चा का विषय-CM, पहले कुंभ अव्यवस्था का पर्याय हो जाते थे- सीएम, पहले के कुंभ में अव्यवस्था दिखती थी- सीएम योगी, महाकुंभ में कार्मिकों को विशेष ट्रेनिंग दी गई-सीएम, महाकुंभ में देश विदेश चारों दिशाओं से लोग आए-CM, 66 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया-CM, PM मोदी के मार्गदर्शन में स्वच्छता,सुरक्षा की व्यवस्था , बसंत पंचमी में 3 करोड़ श्रद्दालुओं ने स्नान किया-CM, अफवाह, दुष्प्रचार का जनता ने जवाब दिया- सीएम

➡हाथरस- वाहन निकालने को लेकर हुई जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक युवक को पीटते नजर आ रहे कई लोग, लोगों ने बीच बचाव कराकर शांत कराया मामला, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र इगलास रोड का मामला

➡रायबरेली – रायबरेली में भारत समाचार की खबर का असर, संज्ञान में लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कार्रवाई, सरकारी कार्यालय में शराब पीते वीडियो था वायरल, राजस्व निरीक्षक अरविंद सिंह को किया निलंबित , लेखपाल हिमांशु पाल को भी किया निलंबित , साथ ही मामले में विभागीय जांच के दिये आदेश , वीडियो में शराब पार्टी करते दिख रहे थे कई लोग, हरचंदपुर ब्लॉक के राजस्व निरीक्षक कार्यालय का मामला

➡लखनऊ -नगर निगम के सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन, नगर निगम के गेट पर कूड़ा डाल कर जताया विरोध, जोन 5 के कार्यालय पर इकट्ठा हुए सफाईकर्मी

➡सीतापुर – MP राकेश राठौर की जमानत याचिका पर सुनवाई, रेप मामले में लखनऊ हाई कोर्ट में सुनवाई आज, न्यायाधीश राजेश सिंह की खंडपीठ में मामला विचाराधीन

➡रायबरेली – सड़कों पर बिना नंबर प्लेटों के दौड़ रहे डंपर, जाम की झाम का मुख्य कारण बन रहे डंपर, लापरवाही बन रही राहगीरों की मौत का कारण, भीषण जाम के जाम से जूझते हैं राहगीर, 2 किलोमीटर तक लगता है लंबा जाम, फतेहपुर पुल से मुराई बाग तक लगता है जाम, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुख्य चौराहे का मामला

➡अमेठी – अमेठी में युवक को दी तालीबानी सजा, पेड़ से बांधकर युवक को दबंगों ने पीटा, युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, कटरा गांव में किसी के घर गया था युवक, आपत्तिजनक स्थिती में देख परिजनों ने पीटा, पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस को दी सूचना, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र की घटना

➡रामपुर – सपा नेता आजम खान के परिवार की कोर्ट में पेशी, बड़े बेटे अदीब, पत्नी तंजीन, बहन निखत की पेशी, सभी थोड़ी देर में पहुंचेंगे कोर्ट, आज होनी है पेशी, शत्रु संपत्ति कबजाने में MP/MLA कोर्ट में है पेशी

संभल – बीजेपी नेता गुलफाम यादव की हत्या का मामला, मृतक के बेटे दिव्य प्रकाश यादव का बयान, पूर्व नियोजित साजिश के तहत हत्या-दिव्य प्रकाश, मुझे पहले बताया था साजिश हो रही है-दिव्य प्रकाश, ‘हत्या करने वाले 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई’

➡मऊ – मऊ जिला जेल में 11 कैदी एड्स संक्रमित, टैटू बनवाने के दौरान फैला HIV संक्रमण, सभी संक्रमित कैदी नशे के आदि पाए गए , 7 बलिया के, 4 मऊ के कैदी बताए जा रहे, घटना की जानकारी सीएमओ मऊ ने दी

प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे के करीबी को राहत, हाई कोर्ट ने करीबी शिव तिवारी की जमानत मंजूर की, अगस्त 2020 से जेल में बंद शिव पर उकसाने का आरोप, पहली जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी, दूसरी याचिका पर सुनवाई करते शिव को जमानत दी

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से चोर अनीश घायल, घायल अनीश पर जनपद में दर्जनों मुकदमे दर्ज, छपार थाने से आरोपी चोरी में वांछित चल रहा था, आरोपी पर भैंस चोरी, तार चोरी के मुकदमे दर्ज, आरोपी से 1 तमंचा और 2 जिंदा कारतूस मिले, छपार क्षेत्र के सालार कॉलेज के पीछे हुई मुठभेड़

➡मुज़फ्फरनगर – दुकान से घर लौट रही युवती से लूटपाट, युवती से झपटमार गिरोह ने छीना पर्स, युवती को दूर तक घसीटते ले गए बदमाश, लूट और गिराने की घटना CCTV में कैद, नगर कोतवाली के रामपुरी का मामला

➡ललितपुर – स्लीपर बस खड़े पानी के टैंकर से टकराई, बस में बैठी एक दर्जन सवारियां हुईं घायल, ,घायल ललितपुर के इमरजेंसी में भर्ती खड़े टैंकर में बस ने पीछे से मारी टक्कर , नेशनल हाईवे 44 बांसी बाईपास का मामला

➡मैनपुरी – जिला पूर्ति अधिकारी का कारनामा आया सामने, राशन कार्ड बनवाना पर सुविधा शुल्क की मांग, शुल्क नहीं दिया तो काटना पड़ेगा चक्कर, करहल तहसील में जनसेवा केंद्र पर गुर्गे को दिया ठेका, जनसेवा केंद्र संचालक उपभोक्ता से मोटा शुल्क वसूल रहा, भाकियू लोकशक्ति ने डीएसओ के खिलाफ खोला मोर्चा, थाना करहल तहसील करहल के जनसेवा केंद्र का मामला

➡मैनपुरी – दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार पहुंचा SP दफ्तर, दबंग के खिलाफ मारपीट की SP से की शिकायत , 5 मार्च को किया था पीड़ित परिवार पर हमला , पीड़ित परिवार ने भोगांव पुलिस पर लगाया आरोप , ‘पुलिस ने मामूली धाराओं में किया मुकदमा दर्ज’ ,SP ने दिया पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन, भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर का मामला

➡संभल – BJP नेता गुलफाम यादव की हत्या मामला, जहर का इंजेक्शन लगाकर की थी हत्या , हत्या को लेकर कार्यकर्ताओं में आक्रोश, बेटे दिव्य प्रकाश यादव को सुरक्षा देने की मांग, हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग, आवास पर समर्थक पहुंच अंतिम दर्शन कर रहे, थाना जुनावई क्षेत्र के दवथरा हिमंचल का मामला

➡आगरा – दलित के घर हमले, मारपीट का वीडियो वायरल, डंडे और क्रिकेट बैट से हमला करते दिख रहे लोग, पड़ोसियों ने दबंगों के वीडियो बनाकर वायरल किए, पुलिस से शिकायत पर जान से मारने की धमकी का आरोप, रास्ते से निकलने को लेकर हुई थी दो पक्षों में कहासुनी, कहासुनी के बाद एकत्रित हुए दबंगों ने दलितों को पीटा , घटना के बाद दी गई तहरीर, अबतक कार्रवाई नहीं, मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही- पुलिस, थाना अछनेरा क्षेत्र का मामला

➡रुड़की – CPU पुलिस ने बचाई महिला की जान, गंग नहर में डूब रही थी महिला, युवती को बचाने का वीडियो हुआ वायरल, सोलानी पार्क की गंग नहर का मामला

Related Articles

Back to top button