उत्तरप्रदेश
Trending

रात 10:00 बजे की बड़ी खबरें………. 09.03.2025

➡दुबई-भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया, भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए, फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए , राहुल ने 34 रन,हार्दिक पंड्या ने 18 रन बनाए, भारत ने रोहित की कप्तानी में खिताब जीता, 12 साल भारत का चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा, न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251 रन बनाए थे, भारतीय टीम को 252 रन का लक्ष्य मिला था, भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

➡लखनऊ-सीएम योगी ने टीम इंडिया को बधाई दी , चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम को बधाई दी, भारतीय टीम की ऐतिहासिक विजय- सीएम, चैंपियंस का अभिनंदन- सीएम योगी, देशवासियों को हार्दिक बधाई- सीएम योगी, टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है- सीएम

➡दिल्ली -पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी, ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम को बधाई दी, एक असाधारण खेल,एक असाधारण परिणाम-PM, ‘ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है’, टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है- पीएम, शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई-पीएम

➡लखनऊ-अंसल को लेकर एलडीए ने IRP में दावा ठोका, LDA ने दिवालिया समाधान प्रक्रिया में दावा ठोका , बिना नोटिस NCLT ने अंसल पर कार्रवाई की-LDA, अंसल टाउनशिप में LDA का कुछ हिस्सा शामिल हैलेकिन अंसल API ने पूरी जमीन बेच दी, NCLT के आदेश के खिलाफ NCLAT पहुंचा LDA, मंगलवार को टीम एक बार फिर दिल्ली जाएगी

➡लखनऊ-भ्रामक खबर चलाने पर 18 लोगों पर FIR दर्ज, ई रिक्शा चालक की मौत की चलाई भ्रामक खबर, सिपाही की पिटाई से मौत होने की कही गई थी बात, FIR में पुलिस पिटाई की बात से कर रही इन्कार, अतिक्रमण अभियान में चालक गिरकर हुआ बेहोश मौत की कुछ यू ट्यूबरों ने चलाई थी भ्रामक खबर, 18 लोगों पर महानगर पुलिस ने FIR दर्ज की है

➡लखनऊ -आजाद समाज पार्टी का कल प्रदर्शन का ऐलान, सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में होगा प्रदर्शन, कल राजभवन घेराव का किया है ऐलान, पुलिस ने कई आसपा नेताओं को किया हाउस अरेस्ट, हजरतगंज पुलिस ने पार्टी नेताओं की धड़पकड़ तेज की
जिला संगठन मंत्री सूफियान खान हाउस अरेस्ट, नगर महासचिव मो दाऊद को किया हाउस अरेस्ट

➡लखनऊ-लखनऊ के ठाकुरगंज में चोरों के हौसले बुलंद , बंद मकान से लाखों की ज्वैलरी, कैश पार किया, शादी से लौटे परिवार को चोरी की हुई जानकारी , पीड़िता महिला ने ठाकुरगंज थाने में दी तहरीर

➡लखनऊ-भाजपा पश्चिम मंडल के नवीन कार्यालय का उद्घाटन, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने किया उद्घाटन, पूर्व सांसद कौशल किशोर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे

➡लखनऊ-कक्षा 12वीं की छात्रा बीते 5 दिनों से लापता , घर से परीक्षा देने निकली छात्रा अबतक नहीं लौटी , घर से 12वीं की छात्रा परीक्षा केंद्र नहीं पहुंची, हीरालाल गर्ल्स कॉलेज था छात्रा का परीक्षा केंद्र, परिजनों ने बंथरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई

➡बांदा-बाइक से स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल, सड़क पर स्टंटबाजी करने से हो सकता है हादसा, शहर कोतवाली के मवई बाईपास का वायरल वीडियो

➡कन्नौज -मुस्लिम कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल टूटी, कब्रिस्तान कमेटी ने कोतवाली में दी तहरीर, अकबरपुर सरायघाघ कांशीराम कॉलोनी के पास का मामला, संदिग्ध परिस्थियो में टूटी मुस्लिम कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल

➡सीतापुर -कंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे सीतापुर , सांसद राकेश राठौर के परिवार वालों से मुलाकात की , सांसद को प्रताड़ित किया जा रहा है- अजय राय, रेप के आरोप में जेल में बंद है कांग्रेस सांसद राकेश राठौर

➡हाथरस -ADM एसएन शर्मा पर लगा गाली देने,धमकी का आरोप, ADM न्यायिक ने अधिकारियों,कर्मचारियों से की अभद्रता, जांच करने पहुंचे एडीएम न्यायिक ने की अभद्रता, सफाई कर्मचारी और अधिकारियों को दी गालियां, विरोध करने पर एडीएम न्यायिक ने धमकी दी, अधिकारियों,कर्मचारियों को दी मारने की धमकी, नगर पालिका सिकंदराराऊ क्षेत्र का मामला

➡बाराबंकी-दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,वीडियो वायरल, दुकान लगाने को लेकर कहासुनी, जमकर मारपीट, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से किया हमला, पीड़ित रंजीत वर्मा ने फराज अंसारी पर आरोप लगाया, फराज समेत आधा दर्जन लोगों पर मारपीट का आरोप, कोतवाली नगर क्षेत्र के मुंशीगंज गली का पूरा मामला

➡हाथरस -सफाई कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, ADM न्यायिक की अभद्रता से सफाई कर्मचारी नाराज, लेटर जारी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान, एसएन शर्मा ने अधिकारियों,सफाई कर्मचारियों से की थी अभद्रता, एडीएम के अभद्र व्यवहार से नाराज होकर दी हड़ताल की चेतावनी, सिकंदराराऊ क्षेत्र के मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का मामला

➡फर्रुखाबाद -फांसी पर युवक को लटकाए जाने के आरोप का मामला,युवक के परिजनों ने रोड पर शव रखकर लगाया जाम, पुलिस ने अभी तक नहीं की आरोपियों के खिलाफ करवाई, पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को समझाकर खुलवाया जाम , थाना कादरी गेट क्षेत्र के लालगेट का मामला

➡फिरोजाबाद-BJP पार्षद संतोष राठौर पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से जमकर की मारपीट की गई, पंचायत के दौरान पार्षद के साथ मारपीट, वार्ड नं-47 के बीजेपी पार्षद पर जानलेवा, थाना रसूलपुर क्षेत्र के किशन नगर का मामला

➡प्रतापगढ़-नो पार्किंग में खड़ी बस को दारोगा ने किया सीज, प्राइवेट बस में सवारी भरते समय की कार्रवाई, पुलिस चौकी के सामने भर रहे थे सवारी, सवारियों को उतारकर दूसरी बस से भेजा, नगर कोतवाली के भंगवा चुंगी चौकी का मामला

➡सीतापुर -जिला अस्पताल में महिला ने किया हंगामा, शराब के नशे में महिला ने किया हंगामा, नशे में महिला ने लोगों से की मारपीट , महिला को पुलिस ने अस्पताल से बाहर निकाला, सीतापुर नगर क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला


Related Articles

Back to top button