
➡मेरठ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 1261 युवा उद्यमियों को मिला लोन-सीएम, 48 करोड़ का ऋण वितरित किया गया, 5 लाख तक का ब्याजमुक्त मिल रहा-CM SC-ST महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान-CM, युवा उद्यमियों को सीएम योगी की सौगात, ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है-सीएम, युवा अपनी मेहनत से मुकाम बना रहे-CM, 2047 में भारत विकसित भारत होगा-CM, प्रदेश में चारों ओर से निवेश आ रहा-सीएम, यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर-CM, यूपी के प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट कर रहे हैं-सीएम, जीरो पावर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे- सीएम,यूपी में बेरोजगारी की दर कम हुई है-सीएम,15 लाख करोड़ का निवेश हो रहा है-सीएम, गंगा एक्सप्रेसवे 2 कुंभ नगरी को जोड़ता है-CM, दिल्ली से मेरठ की दूरी कम हो चुकी है-CM, कुंभ से लोग सुखद अनुभूति लेकर गए-CM, मेरठ को एजुकेशन हब बनाने की आवश्यकता-CM, कुंभ में कोई लूट,छेड़खानी की घटना नहीं-सीएम, देश दुनिया में यूपी की छवि अच्छी हुई-सीएम
➡मेरठ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, मेरठ में कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया-CM, प्रयागराज में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हुआ-CM, गंगा एक्सप्रेसवे का काम अंतिम चरण में-CM, नवंबर तक यूनिवर्सिटी कैंपस बनेगा- सीएम, मेरठ को प्रयागराज की तरह विकसित होगा-CM, इनर रिंग रोड,सीवर सिस्टम के प्रस्ताव मांगे-CM, ‘शासन को प्रस्ताव उपलब्ध कराए, मंजूर कराएंगे’, ‘नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे’
➡मेरठ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, जीरो पावर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे, यूपी में बेरोजगारी की दर कम हुई है-, 15 लाख करोड़ का निवेश हो रहा है-, गंगा एक्सप्रेसवे 2 कुंभ नगरी को जोड़ता है
➡फिरोजाबाद-भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, रातों-रात बाबा साहब की प्रतिमा लगवाने का मामला, ग्राम प्रधान के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा, केस दर्ज होने के बाद प्रधान अस्पताल में भर्ती , थाना राजावली के कातीकी में प्रधान ने प्रतिमा लगवाई थी
➡प्रतापगढ़-होली के त्योहार को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट, दुकान पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई-आबकारी अधिकारी, अवैध शराब की रोकथाम के लिए टीम का अभियान , पुलिस-राजस्व टीम के साथ विभाग कर रहा जांच, संदिग्ध गांव,मार्गों को चिन्हित कर की हो रही चेकिंग
➡मेरठ-CM के सामने साथ-साथ नजर आए बालियान,सोम, CM के ठीक पास दोनों की कुर्सियों को मिली जगह, संगीत सोम,संजीव बालियान में कई सालों से थी रार , आपसी रार में दोनों ने अपने-अपने चुनाव हारे, 2022 में संगीत सोम,2024 में बालियान हारे चुनाव
दोनों नेता एक दूसरे के लिए पर्दे के पीछे लड़ते रहे, आज की तस्वीर दोनों में अदावत का अंत मानी जा रही , 2027 में संगीत सोम कर सकते हैं सरधना में वापसी
➡अमेठी -प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल, स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस का छापा, धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों को हिरासत में लिया, ईसाई धर्मगुरु सहित कई लोगों को हिरासत में लिया, एक महिला समेत ईसाई धर्म गुरु से पूछताछ जारी, हिंदू धर्म के लोगों को लालच देकर बना रहे थे निशाना, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के बगल कस्बे का मामला
➡अमरोहा -भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, मो. शमी का परिवार एक साथ देखा रहा मैच, घर पर बड़ी एलईडी लगाकर देखा जा रहा मैच,शमी के परिवार ने की भारत की जीत के लिए दुआ की, सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं मोहम्मद शमी
➡अयोध्या-होली,जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जिले के सभी थानों पर चल रही पीस कमेटी की बैठकें, होली के दिन 2 बजे के बाद पढ़े जुमे की नमाज की मांग, होलिका दहन के पहले ही रोजेदार पढ़ेंगे तरावीह की नमाज
➡मेरठ-होली पर शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज 2.30 बजे होगी, शाही जामा मस्जिद में पहले जुमे की नमाज होती थी 1.30 बजे, होली के त्योहार को सौहार्द से मनाने के लिए लिया गया फैसला, हिंदू,मुस्लिम की मिली जुली आबादी वाले इलाके में है मस्जिद, शहर काजी जैनुस साजिद्दीन ने मीटिंग कर लिया फैसला, शहर काजी ने मेरठ के तमाम मस्जिदों के इमामो से की अपील, मिली जुली आबादी वाले इलाकों में बदला जाये नमाज़ का वक़्त, छप्पर वाली मस्जिद में मीटिंग कर लिया गया फैसला
➡वाराणसी-सर्राफा कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली, गोली मारकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, कारोबारी के कंधे में लगी गोली,अस्पताल में भर्ती, पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे , बड़ागांव थान क्षेत्र के अरहक गांव का मामला
➡हरिद्वार-सिडकुल क्षेत्र से स्कूली छात्रा लापता, स्कूली वाहन से घर से निकली थी छात्रा, देवभूमि पब्लिक स्कूल में पढ़ती है छात्रा, छात्रा के घर न पहुंचने पर परिजनों में हड़कंप, परिजनों-स्थानीय लोगों ने थाने पर दिया धरना, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
➡गोरखपुर-बैद्यनाथ आयुर्वेद द्वारा मेगा लकी ड्रा कार्यक्रम, गोरखपुर में आयोजित किया गया लकी ड्रा कार्यक्रम, CEO तेजेंदर खुराना ने लकी ड्रा विजेताओं को पुरस्कार दिया, किसी को मिला कार किसी को बाइक, AC और ढेरों पुरस्कार
➡बहराइच -सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा,प्रेमी ही निकला अपनी प्रेमिका का कातिल, नहर किनारे मिली थी महिला की सिर कटी लाश, पहचान छुपाने को लेकर महिला का सिर काटा, महिला की सिर काट कर ले गया था हत्यारा, शादीशुदा महिला का युवक के साथ था अवैध संबंध , शादी का दबाव बनाने पर हत्या की, पुलिस ने हत्यारे पड़ोसी को किया गिरफ्तार, नान-पारा इलाके के जगन्नाथपुरवा में मिली थी लाश
➡दुबई-चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला, भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल जंग, फाइनल में भारत को 252 रन का लक्ष्य, न्यूजीलैंड में 7 विकेट पर 251 रन बनाए, कुलदीप-वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, शमी, जडेजा ने 1-1 विकेट झटके
➡शाहजहांपुर-रोडवेज बस ने कार में टक्कर मारी, टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में कार सवार पांच श्रद्धालु घायल, नीम करौली के दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु, थाना तिलहर के नेशनल हाईवे-24 पर हुआ हादसा
➡बदायूं-तेज गति बाइक ने 3 लोगों को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को सीएचसी दहगवां पर कराया भर्ती, जरीफनगर थाने के बदायूं मेरठ मार्ग पर हादसा
➡चित्रकूट-अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मौत, युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, मारकुंडी थाना क्षेत्र के धज्वा तालाब के पास की घटना