
➡लखनऊ-बिजली कटौती से सुभाष नगर भोला खेड़ा के लोग परेशान, पावर हाउस पर मौजूद नहीं कोई भी अधिकारी, लगातार एक माह से हो रही बिजली कटौती, बोर्ड की परीक्षा के चलते परीक्षार्थी परेशान, बारा बिरवा पावर हाउस पर बिजली कर्मी करते हैं अभद्रता,कटौती का कारण पूछने पर लोगों से करते हैं अभद्रता,स्थानीय लोगों ने खाली ऑफिस का वीडियो किया वायरल.
➡लखनऊ-कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य का बयान,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाई- बेबी रानी,महिलाओं को बड़े सपने देखने चाहिए- बेबी रानी,पहले की सरकारों ने महिलाओं को आगे नहीं बढ़ाया,BJP सरकार में महिला सुरक्षा का ख्याल रखा गया.
➡लखनऊ-बिजली कटौती से सुभाष नगर भोला खेड़ा के लोग परेशान,आज सुबह से बिजली कटौती, बोर्ड परीक्षार्थी परेशान,बारा बिरवा पावर हाउस पर बिजली कर्मी करते हैं अभद्रता,कटौती का कारण पूछने पर लोगों से करते हैं अभद्रता.
➡नोएडा-नोएडा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ,सेक्टर 132 सिफी डाटा सेंटर का उद्घाटन,सिफी डाटा सेंटर का CM ने उद्घाटन किया,डाटा सेंटर का सीएम योगी ने निरीक्षण किया,माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के भूमि पूजन में CM योगी,भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी.
➡बरेली-गर्भवती की हत्या के बाद डकैती मामला,मामले में तीन आरोपियो को उम्र कैद,नौकरों ने दिनदहाड़े दिया था वारदात को अंजाम,5 अगस्त 2006 को हुई थी डकैती की घटना, तीनों पर लगा 1 लाख 33 हजार का जुर्माना,19 साल पुराने मामले में अपर जिला जज का फैसला,कोतवाली थाना क्षेत्र सिविल लाइन में हुई थी घटना.
➡बलिया-बलिया में परीक्षा केंद्र बनाने में जमकर धांधली,माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जांच के बाद खुलासा,एक ही स्कूल की 2 अलग-अलग रिपोर्ट लगाई गई,DIOS ने स्कूल पर FIR होने की लगाई फर्जी रिपोर्ट,पुलिस ने कोई FIR स्कूल पर न होने की दी रिपोर्ट,अलग-अलग रिपोर्ट आने के बाद JD ने बैठाई जांच,DIOS पर पैसे न देने पर सेंटर न बनाने का आरोप,मनियर शमीमुन निशा गर्ल्स कॉलेज का मामला.
➡गोरखपुर-तीन सिपाहियों को SSP ने किया निलंबित, पासपोर्ट सत्यापन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, बिना घर गए ही किया था पासपोर्ट का सत्यापन, गोरखनाथ थाने के शशिकांत, दिलीप निलंबित,पुलिस लाइन में तैनात मोहम्मद फहीम निलंबित,पासपोर्ट का सत्यापन घर जाकर ही होगा- SSP,BPO आवेदक, परिजनों के साथ सेल्फी लेनी होगी,आवेदक के आपराधिक इतिहास की जांच हो- SSP.
➡बलिया-दूल्हे के भाई की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या,महिला डांसर को लेकर हुआ था बारात में विवाद,मारपीट में दूल्हे के भाई को उतारा मौत के घाट, दोनों पक्षों से लगभग 10-12 लोगों को लगी चोट,कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी-SP,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बाराती कार्रवाई की मांग लेकर सड़क पर बैठे,सिकंदपुर क्षेत्र चकखान गांव में हत्या की वारदात.
➡आगरा- अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर केस,नोएडा के बाद अब आगरा में भी मुकदमा दर्ज हुआ,आगरा विकास प्राधिकरण ने दर्ज करवाया मुकदमा,477 एकड़ भूमि को अपना बताकर नक्शा पास कराया,जबकि अंसल ग्रुप के पास थी महज 368 एकड़ भूमि,लेआउट पास भूमि का 25% प्राधिकरण रखता है बंधक,अंसल ने धोखाधड़ी कर भूमि प्राधिकरण में रखा बंधक,दूसरों को बेची जमीन प्राधिकरण के पास बंधक रखा,ADA उपाध्यक्ष की शिकायत पर लोहामंडी में FIR दर्ज.
➡अम्बेडकरनगर-खनन अधिकारी कमलेश साहू के साथ हुई मारपीट,मौरंग लदे ट्रक का चालान काटने पर हुई मारपीट,ट्रक मालिक, चालक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज,इंटरस्टेट ट्रांजिट पास न होने पर काटा था चालान,राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र चुरमरा के पास हुई थी मारपीट, राजेसुल्तानपुर थाने में अधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा.
➡उन्नाव-पुरवा कस्बे के दुकानदारों की होली का रंग फीका,SDM पुरवा के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान,बगैर नोटिस, सूचना बुलडोजर चलाने का आरोप,सालों से काबिज दुकानदारों की दुकानों पर कार्रवाई,भारी पुलिस बल के साथ दुकानों को गिराया गया,होली तक कार्रवाई न करने की मांग करते रहे दुकानदार,पुरवा तहसील क्षेत्र के कस्बे का मामला.
➡अलीगढ़-सरकारी हॉस्पिटल में बच्चा बदलने का आरोप,डिलीवरी के बाद बच्चा बदलने का लगा आरोप,परिजनों का लड़का बदलकर लड़की देने का आरोप,परिवार ने क्षेत्रीय थाने में स्टाफ के खिलाफ दी तहरीर,दस्तावेजों छेड़कर मेल पर फीमेल लिखने का आरोप,नर्स ने कहा लड़का, डिस्चार्ज के बाद घर में निकली लड़की,गोण्डा थाना इलाके के सीएचसी अस्पताल का मामला.
➡बलिया-धर्मांतरण का मामला सामने आया, इंस्टाग्राम से हिंदू युवती से की दोस्ती, दोस्ती कर मुस्लिम युवक ने की शादी,हिंदू बनकर युवती से संबंध भी बनाए,वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप,युवती के परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने आरोपी और युवती को किया बरामद,उभाव थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡मुजफ्फरनगर-मुजफ्फरनगर में पुलिस-शराब चोरों में मुठभेड़,मुठभेड़ में शातिर शराब चोर राहुल हुआ घायल,कॉम्बिंग के दौरान शातिर चोर शिवा भी अरेस्ट,शातिर चोरों से दो तमंचे और कारतूस भी मिले,शराब के ठेकों पर चोरी में वांछित थे दोनों चोर,जानसठ थाने के सोहजनी घटायन मार्ग पर मुठभेड़.
➡कन्नौज- पुरानी रंजिश में दम्पति पर दबंगों का हमला,दबंगों ने लाठी-डंडो से पीटकर किया घायल,बेटी के साथ छेड़छाड़ का भी लगाया आरोप,स्थानीय पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप,SP ऑफिस पहुंच पीड़ित दम्पति ने लगायी गुहार,तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
➡हरदोई- पिकअप और प्राइवेट बस की टक्कर,टायर फटने से अनियंत्रित हुई थी पिकअप, टक्कर के बाद पिकअप और बस पलटी,ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से निकाला,हादसे में कई लोगों को आई गंभीर चोट,कछौना क्षेत्र के रैसो के पास हुआ हादसा.
➡कन्नौज- मिट्टी का टीला धसने से मासूम किशोरी की मौत,घर की पुताई के लिए नदी से मिट्टी लेने गई थी, नदी से मिट्टी की खुदाई करते वक्त हुआ हादसा,मिट्टी का टीला धसककर किशोरी के ऊपर गिरा,सदर कोतवाली क्षेत्र के चौराचांदपुर गाव का मामला.
➡अलीगढ़- कार डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ से टकराई,नशे की हालत में कार चला रहा था चालक,हादसे में दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल,सिविल लाइन थाना क्षेत्र अब्दुल्ला रोड की घटना.
➡लखीमपुर-छात्र को गोली मारने के मामले में केस दर्ज,चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया,पुरानी रंजिश के चलते छात्र को गोली मारी गई,मामले में अभी तक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी,फरधान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.
➡अलीगढ़- AMU में होली मिलन समारोह अनुमति का मामला,एएमयू प्रशासन ने होली खेलने की परमिशन दी,NRSCहॉल में 2 दिन होली खेलने की परमीशन,13, 14 मार्च को NRSC हॉल में खेल सकते हैं होली,सतीश गौतम, हिंदू संगठनों ने मामले में दिया था दखल.
➡अलीगढ़-सांसद सतीश गौतम के खिलाफ विवादित पोस्ट,सपा कार्यकर्ता ने फेसबुक पर की विवादित पोस्ट, MP सतीश गौतम को जेल भेजने की दी हिदायत, लिखा- इनका मानसिक संतुलन ख़राब हो चुका है,सतीश ने AMU में होली खेलने पर दिया था बयान.
➡लखीमपुर-गाय की तस्करी करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार,गौवंशो को कंटेनर में लादकर तस्करी करते थे,गौतस्करी से जुड़े 7 राजस्थानी गिरफ्तार किए गए,पशु क्रूरता, तस्करी में ईसानगर पुलिस ने दबोचा.
➡बाराबंकी- बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,इलाज के लिए पहुंचाया गया सरकारी अस्पताल,डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित किया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बड्डपुर थाना क्षेत्र गौर भारी गांव की घटना.
➡हरदोई-मासूम किशोर की तालाब में डूबने से मौत,कल से गायब था, ढूंढने पर भी नहीं मिला, आज तालाब में उतराता दिखाई दिया शव,शव निकालकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया,पिहानी थाना क्षेत्र कायमपुर गौरिया का मामला.
➡कन्नौज- शौचालय में पड़ा मिला युवक का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,सेल्समैन के रूप में काम करता था युवक,पुलिस ने मामले में शुरू की जांच पड़ताल,कन्नौज के इंदरगण कस्बे का मामला.
➡बरेली-घर लौट रहे 3 युवकों पर हमला,आधा दर्जन दबंगों ने किया हमला,हमले में गंभीर रूप से युवक घायल,घटना के बाद आरोपी मौके से फरार,देवरनिया थाना क्षेत्र बसंत नगर जागीर की घटना
➡देहरादून- युवाओं ने बनाई रिवर्स पलायन के लिए संस्थाप,हाड़ी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में हो रहा पलायन,सिद्ध भोज और गोविंद बिष्ट ने बनाई संस्था,युवाओं को यूट्यूब से जोड़ने का लिया निर्णय,खुद भी मुंबई से पहाड़ वापस आया सिद्ध भोज.
➡हरिद्वार-नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान जारी,5.30 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,NDPS Act के तहत दर्ज किया गया मुकदमा,ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡ऋषिकेश-चरस तस्कर पर पुलिस की कार्रवाई,13 लाख कीमत की चरस पुलिस ने जब्त की,चेंकिग के दौरान पकड़ा गया अभियुक्त,मुनिकीरेती थाना क्षेत्र का मामला.