
👇🏻https://www.shekharnews.com
===============================
1 )अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया खाते का संचालन महिला अचीवर्स को सौंपा। पीएम के इस कदम ने इन असाधारण महिलाओं को अपनी उल्लेखनीय यात्रा, उपलब्धियों और चुनौतियों को राष्ट्र के साथ साझा करने का अनूठा अवसर दिया। ये महिलाएं देश के अलग-अलग कोनों से हैं जिनमें दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्र शामिल हैं
2 ‘)मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं, क्योंकि…; करोड़ों माताओं बहनों और बेटियों का आशीर्वाद है और यह आशिर्वाद निरंतर बढ़ता जा रहा है,महिला दिवस पर गुजरात के नवसारी में बोले PM मोदी
3 )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद किया। पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वानसी बोरसी गांव में 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित की
4 )पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट से जहां चार महिलाओं ने अपने अनुभव व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किए, वहीं उनमें से दो – शिल्पी और एलिना – ने संयुक्त रूप से अपनी प्रेरक यात्रा के बारे में शेयर किया। ये महिलाएं खेल, ग्रामीण उद्यमिता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि सहित अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
5 )पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘महिलाओं को शौचालय देकर हमने उन्हें सम्मान दिया। महिलाओं के बैंक खाते खोलकर उनका सशक्तिकरण किया गया। उज्जवल योजना से उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया गया। पहले महिलाओं को 12 हफ्ते का मातृत्व अवकाश मिलता था, लेकिन हमने उसे बढ़ाकर 26 हफ्ते किया
6 )राहुल बोले- कांग्रेस के आधे नेता BJP से मिले, हमारे बब्बर शेर चेन से बंधे हैं, गुजरात में पार्टी नाकाम हुई यह कहने में कोई शर्म नहीं
7 )राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के संगठनों में कई तरह का विभाजन है। उन्होंने कहा कि ‘एक जनता की इज्जत करता है, जनता के मुद्दों के लिए आवाज उठाता है, उसके दिल में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है। दूसरा गुट जनता की इज्जत नहीं करता है। इसके लोग भाजपा से मिले हुए हैं।
8 )राहुल गांधी ने आज अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों लगे पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया। राहुल ने कई चौंकाने वाली टिप्पणियां कीं और अपनी ही पार्टी को आईना दिखाया। राहुल गांधी ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को 20-30 लोगों को निकालना भी पड़े तो इसमें किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए
9 )’चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता’, सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान, पाकिस्तान को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा कि आतंकवाद रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा
10) दिल्ली में महिला सम्मान योजना की लॉन्चिग आज, जेपी नड्डा रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल की शुरूआत करेंगे, ₹2500 मिलेंगे; 20 लाख महिलाओं को फायदा
11) पुलिस की मौजूदगी में अजमेर के मॉल-बाजारों में जमकर तोड़फोड़, एडवोकेट की हत्या के विरोध में जयपुर-अजमेर रोड जाम किया, दुकानें बंद कराईं, सामान फेंका
12) जयपुर: ‘पान मसाले में केसर’ के दावे पर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की बढ़ी मुश्किल, भेजा गया नोटिस
13) कर्नाटक के हम्पी में इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप, 3 दोस्तों को नहर में फेंका, एक का शव बरामद
14) परिसीमन संघवाद पर बड़ा हमला, नहीं होने देंगे अन्याय’; सात राज्यों को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने लिखा पत्र
15) मथुरा के बरसाने में हुरियारों पर बरसेंगे लट्ठ, रंगीली गली में हुरियारिन सज-धज कर तैयार, 10 किमी में भीड़ और रंग-गुलाल
16 )रूस को भी पसंद नहीं आई डोनाल्ड ट्रंप की बात, यूक्रेन शांति समझौता करने के लिए रखीं कई शर्तें
17) इस हफ्ते सोना ₹1,003 महंगा होकर ₹86,059 पर पहुंचा, चांदी की कीमत ₹3,244 रुपए बढ़ी; 1 जनवरी से अब तक सोना 9,897 रुपए महंगा हुआ
==============================